Top 10 High paying Affiliate programs in India – 2022

Spread the love

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका 10pro.in साइट पर, आज हम इस पोस्ट में Affiliate Program क्या है और Best Affiliate Programs कोंन-कोंनसे है, के बारे में जानेगे, पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपसे कोई भी जानकारी छुटे नही |

तो चलिए शुरू करते हैं और आपको एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में डिटेल में बताते हैं 

Affiliate Program क्या है?

कोई भी कंपनी अपने किसी Product या सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए, ऐसे Affiliate Program चलाती है, इन Affiliate Program को जब मार्केटरो के द्वारा ज्वाइन किया जाता है, और जब मार्केटर उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को सेल कर देते हैं, तो कंपनी उन्हें उनकी शर्तों के अनुसार Commission देती है |

अगर आसान शब्दों में बात करें तो कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बढ़ावा देने के लिए बाहरी मार्केटरों का सहारा लेती है, ताकि उनके Brand का Promotion हो सके, इसमे दोनों का ही फायदा है कंपनी काProduct Sell जाता है और मार्केटर को Commission मिल जाता है|

Best Affiliate Programs in Hindi

1. Amazon Affiliate:-

इस पोस्ट में हम Affiliate Program के बारे में जानेगे, जिनमे से हम 7 ऐसे प्रोग्राम के बारे में जानेगे जिनको में खुद प्रमोट कर चुका हु और उनमे से में कुछ को तो अभी भी प्रमोट कर रहू हु और उनसे पैसे भी कमा रहा हूँ | इसमें प्रोग्राम में से आप अपने अनुसार प्रमोट कर सकते है |

Amazon कम्पनी के बारे में तो आप जानते ही होंगे, अमेज़न बहुत विशाल E-Commarce  कंपनी है, जहाँ से आप कुछ भी सामान खरीद सकते है| अगर आप Amazon Affiliate Program को Join करते हो तो आपको ये कंपनी आप को प्रोडक्ट की केटेगरी के अनुसार Commission देती है|

Amazon Affiliate Program को सबसे उप्पर इसलिए रखा है, क्योकि लोग Amazon पर ज्यादा ट्रस्ट करते हैं, इसमें आपको प्रोडक्ट को सेल करने के लिए इतनी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती जितनी की बाकी Program करनी पड़ती है |

जो लोग अभी Affiliate Marketing में कदम रख रहे है उनके लिए Amazon Affiliate Program बिल्कुल सही है | इसको join करने के लिए आपको Amazon की Affiliate Site पर जाना है जिसके लिए गूगल में Amazon Associates टाइप करके सर्च करे |

2. SEMrush:-

Top 10 affiliate marketing program 2021 in hindi

SEMrush एक SEO Tool है जो किसी भी वेबसाइट या YouTube के SEO को बेहतर बनाने जैसे कई सारे टूल प्रोवाइड करता है, इस Tools को आप उन लोगो को प्रमोट कर सकते हो जो Blogger है या Website चलाते है या किसी भी प्रकार का SEO करने में interest रखते है |

अगर आप इसको प्रमोट करते हो तो ये आपको हर सेल पर 40% तक Commission देता है जब तक यूजर इस Tool को रिन्यु करता रहेगा तब तब आप को हर महीने 40% Recurring Income देता रहेगा

इसको join करने के लिए आप को गूगल में Berush टाइप करना होगा उसके बाद Semrush के Affiliate Program पर पहुच जायेंगे उसके बाद Sign up करके ज्वाइन कर लेना है

3. Clickfunnel:-

Clickfunnel एक Sales Funnel टूल है जो बहेतरीन Landing Page बनाने और यूजर का डाटा रखने के लिए एक अच्छा टूल है, इस ClickFunnel Tools को आज के समय में ज्यादातर मार्केटर्स यूज़ करते है|

ये आप को हर एक सेल पर 20% Commission देता है अगर आप ने इसको एक यूजर भी दे दिया तो ये यूजर जब भी भबिस्य में Clickfunnel से और कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका भी आप को Recurring Income मिलता है|

4. ClickBank :-

Top 10 affiliate marketing program 2021 in Hindi

Clickbank एक बहुत ही लोकप्रिय E-Commarce वेबसाइट है जिसका आज के टाइम पर ज्यादातर मार्केटर इस्तेमाल कर रहे है ये वेबसाइट Commission के साथ-साथ Recurring Income भी देती है|

इस कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्ट बाहरी Country वाले लोगों के लिए होते हैं, जिन को Sell करने पर अच्छा Commission मिलता है | Click Bank के प्रोडक्ट को सेल करने के लिए आपको बाहरी ऑडियंस को ही टारगेट करना होगा अगर आप इंडिया के लोगों को टारगेट करेंगे तो आपके प्रोडक्ट के बिकने के चांस नहीं है|

5. Hostinger :-

Hostinger एक वेब Hosting कंपनी है जो डोमेन और होस्टिंग प्रोवाइड करती है| अगर आप इस प्रोग्राम को जॉइन करते हो तो ये आप को 60% पर सेल तक Commission प्रदान करती है|

Hostinger के Affiliate Program को Join करने के लिए आप को Google में Hostinger Affiliate टाइप करके सर्च करे और Hostinger की मेन वेबसाइट जाये या फिर यहाँ Click करे

6. AWeber :-

Aweber एक बहुत ही लोकप्रिय Email Marketing Tools है जिसका उपयोग आज के टाइम पर ज्यादातर मर्केटरEmail Marketing को Automation करने के लिए यूज़ कर रहे है| अगर आप Aweber Program प्रमोट करते हो तब ये आप को पर सेल पर 50% तक Recurring Commission देता है|

Aweber के इस Affiliate प्रोग्राम को Join करने के लिए यहाँ Click करे |

7. Convertkit :-

Top 10 affiliate marketing program 2021 in Hindi

Convertkit एक ईमेल मार्केटिंग tool है, अगर आप इस Affiliate Program को Join करते हो तो ये आपको 30% Per Sell तक का कमीशन देती है | और जब-जब यूजर Convertkit के Email Marketing Tools को Renew करने के लिए कंपनी को Pay करता रहेगा, तब-तब ये आप को Recurring Income भी आता रहेगा |

ConvertKit के इस Affiliate Program को Join करने के लिए गूगल में Convertkit Affiliate टाइप करके सर्च करे या यहाँ Click करे |

8. Digistore24

Top 10 affiliate marketing program 2021 in Hindi

Digistore24 एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जो आपको 20% तक Commission देता है, ये वेबसाइट कमीशन के साथ-साथ प्रोडक्ट के अनुसार Recurring Income भी देती है|

Digistore24 के Affiliate Program को Join करने के लिए गूगल में Digistore24 टाइप करके सर्च करे या यहाँ Click करे |

9. Tubebuddy

Top 10 affiliate marketing program 2021 in Hindi

Tubebuddy एक YouTube SEO टूल है जिसकी साहता से यूट्यूब वीडियो के SEO को स्ट्रोंग कर सकते है | Tubebuddy Affiliate Program आपको 50% तक Commission Per Sell देता है| इस प्रोग्राम को आप YouTube में Interest रखने वाले लोगो को प्रमोट कर सकते है |

Tubebuddy के Affiliate Program को Join करने के लिए गूगल में Tubebuddy Affiliate टाइप करके सर्च करे या यहाँ Click करे |

10. Getresponse :-

Top 10 affiliate marketing program 2021 in Hindi

Getresponse यह Awaber के जैसा ही ईमेल मार्केटिंग टूल है, जिसका अगर आप एक भी प्रोग्राम को सेल करते हो तो ये आपको 30% तक कमीशन देता रहेगा | अगर यूजर इसे Renew करता है तो ये आपको 30% Commission लाइफटाइम तक देता रहेगा |

Conclusion – Best Affiliate Programs in Hindi

दोस्तों इस पोस्ट में हमने Best Affiliate Programs in Hindi के बारे में जाना, आशा करता हु की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको इससे समंधित कोई भी Question होतो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है| ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए 10pro.in साईट पर जरुरु आये

Read More

Top 3 High Paying Skills to Earn Money Online


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x