How to earn money from home for students

Spread the love

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी एक स्टूडेंट है और आप ही ऑनलाइन थोड़ी बहुत कमाई करना चाहते हैं ताकि आपका जो पढ़ाई का खर्चा है वह ऊपर के ऊपर ही निकल जाए तो उसके लिए आज हम आपको 5 तरीके बताने वाले हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

वैसे तो बहुत से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने पढ़ाई के साथ ही पैसे कमा सकते हैं लेकिन हमने आज बस यहां पर पांच ही शॉर्टलिस्ट किए हैं लेकिन आपको एक बात याद रखनी है कि जब तक आप किसी भी चीज में थोड़ा सा पेशंस नहीं रखते तब तक आप सक्सेस नहीं होते.

तो सबसे पहले आपको मैं जो भी प्लेटफार्म बता रहा हूं उनके ऊपर काम करना शुरू करना है और पेशंस रखते हुए काम करना है.

अगर आप आज काम करोगे और कल मुझे पैसे मिलेंगे ऐसा एक्सपेक्ट करते हो तो यह बहुत मुश्किल बात है.

तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं पांच वह कौन से तरीके हैं जिनके जरिए तुरंत ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं.

.1 Studypool

तो यह हमारा पहला प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप कमाई कर सकते हो और इस साइड का यह मानना है कि अगर आप स्टूडेंट हो या फिर कोई और हो आप यहां से 40000 प्रति महा मतलब कि $5000 प्रति महीने के हिसाब से कमाई कर सकते हो.

अब बात करते हैं कि यह साइट काम कैसे करती है, अगर आप एक स्टूडेंट है पढ़ाई के साथ में आप नोट भी बनाते हैं चाहे वह इंग्लिश में हो चाहे वह हिंदी में हो तो आप उसे सेल आउट कर सकते हैं एक नोट का आपको 500 से लेकर ₹700 तक मिल जाता है. 

.2 Internshala.com

दोस्तों अगर आपने कोई कोर्स करके रखा है तो आप जो आप भी कर सकते हैं यह एक प्लेटफार्म है जहां पर आपको बहुत सारी इंटर्नशिप मिलती है.

यहां पर आपको बहुत बार तो आपके एजुकेशन के बेस पर नहीं आपके कोर्स के बेस पर मतलब कि आपको क्या आता है आपके पास क्या Skill है, यह देख कर आपको जॉब दिया जाता है.

यहां पर आपको बहुत सारी कैटेगरी मिल जाएगी जिनमें से आप कोई भी एक सेलेक्ट कर सकते हो और यह देख सकते हो कि आपके लिए कोई फुलटाइम या पार्ट टाइम जॉब अवेलेबल है या नहीं या फिर आपको यहां पर इंटर्नशिप भी मिल जाएगी 

और इस प्लेटफार्म की जो सबसे अच्छी बात मुझे यह लगे कि अगर आपने कोई कोर्स वगैरह नहीं किया तो आप यहां पर पहले सिर्फ 2 से 3 महीने का कोर्स कर सकते हैं उसका आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा और उसी सर्टिफिकेट के बेसिस पर आपको यहां पर इंटर्नशिप भी मिल जाएगी.

यहां पर आपको जितने भी कोर्स मिलेंगे वह सिर्फ हजार या फिर 2000 के अंदर ही मिल जाएगी इनकी प्राइस भी बहुत कम रहती है मतलब कि अगर आपके पास कोई स्किल है तो भी आपको यहां पर जॉब मिलने वाली है और अगर नहीं है तो भी आप पहले आप ही सीख सकते हैं और बाद में जॉब कर सकते हैं 


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

3 thoughts on “How to earn money from home for students”

  1. पहले पेट पूजा
    फिर पढ़ाई लिखाई
    फिर ONLINE कमाई करो
    फिर दोस्तों और परिवार के साथ मौज मस्ती
    क्यों की Internshala.com में कमाई के साथ मौज मस्ती

    Reply
  2. पहले पेट पूजा
    फिर पढ़ाई लिखाई
    फिर ONLINE कमाई करो
    फिर दोस्तों और परिवार के साथ मौज मस्ती
    WELCOME ONLINE JOB

    Reply

Leave a Comment