Dropz.xyz से पैसे कैसे कमाए?

Spread the love

 हेलो फ्रेंड आज मैं आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया Captcha टाइपिंग की वेबसाइट लेकर आया हूं जिसके ऊपर आप काम करके ऑनलाइन कमाई कर सकते हो.

 वैसे आपको यहां पर कमाई के बहुत से तरीके मिलते हैं  जैसे कि Captcha Typing, Reffer And Earn, Visit And Earn 

इन सारे तरीकों से आप इस वेबसाइट के ऊपर कमाई कर सकते हो, तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं पूरा प्रोसेस क्या है यहां पर कमाई करने का.

यहां पर अकाउंट कैसे बनाएं?

तो सबसे पहले आपको नीचे की लिंक पर क्लिक करके इनकी ऑफिशियल साइट के ऊपर पहुंच जाना है. 

Official site:- Dropz.xyz

जैसे आप ऊपर के लिंक के ऊपर क्लिक करते हो आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुल जाता है उसे आपको फील करना है और आखिर में रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है.

जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करते हो आप पर आप पर अकाउंट रेडी हो जाएगा ऑनलाइन कमाई करने के लिए तो चले अब देखते हैं कि आपको कमाई कैसे करनी है

यहासे कमाई कैसे करे

तो जैसे कि आप नीचे की इमेज में देख सकते हैं हमारा यहां पर मैन डैशबोर्ड ओपन हो चुका है, जिसके अंदर हम ने अभी तक कितना विड्रॉ किया है, हमारा टोटल बैलेंस कितना है, कितने लोगों को यहां पर इनवाइट किया है, यह सब जानकारी आपको मैंन डैशबोर्ड पर ही पता चल जाएगी। 

अब हम यहां पर जो भी तरीके हैं कमाई करने के उन्हें एक-एक करके देखते हैं तो सबसे पहले आपको ऊपर के मैन्यू में एक ऑप्शन मिलता है टास्क का उसके ऊपर क्लिक करना है वहां पर आपको सारे कमाई के ऑप्शन मिलेंगे तो उसी को हम नीचे देखेंगे

Visit Webbsite:- तो यह है हमारा सबसे पहला तरीका इसके अंदर आपको एक नीचे बटन मिलता है Visit Website का उस पर आपको क्लिक करना होता है क्लिक करते ही आपको दूसरे वेबसाइट के ऊपर रीडायरेक्ट किया जाता है. 

 और जिस भी वेबसाइट के ऊपर आपको भेजा जाएगा उसके ऊपर आपको बस चार से 5 सेकंड रुकना है बाद में उस वेबसाइट को कट करके फिर से अपने डैशबोर्ड में आना है और और लोड करना है आपका बैलेंस आप को बढ़ा हुआ दिखेगा आपको  सेम प्रोसेस करना है और अपनी कमाई बढ़ाते रहना है.  मतलब यह था आप दिनभर भी नहीं खत्म कर सकते यह आपको अनलिमिटेड यहां आप वेबसाइट क्यों करते रहेंगे और आपका बैलेंस बढ़ता रहेगा।

Captcha Mining :- यह है यहां से कमाई करने का दूसरा तरीका Captcha Mining  इसके अंदर आपको अनलिमिटेड कैप्चा मिलते हैं जिन्हें टाइप करने पर आप की अच्छी खासी कमाई हो जाएगी।  तो आप यहां पर कैप्चा फील करके भी कमाई कर सकते हो

Offer Walls:- यह है आखरी तरीका जिसके जरिए आप इस साइट से कमाई कर सकते हो. जैसे कि आप नीचे की इमेज में देख रहे हो आपको अलग-अलग Offer Walls दिखाई देंगे, जिनके अंदर आप  छोटे-छोटे टास कंप्लीट करके कमाई कर सकते हो.

Offer Walls के अंदर आपको ऐप इंस्टॉल करना सर्वे फिर करना जैसे तक मिलते हैं और इसी के जरिए आप की कमाई होती है

अपनी कमाई को कैसे निकाले

तो दोस्तों यहां से आप अपनी कमाई बड़ी ही आसानी से निकाल सकते हो उसके लिए आपको एक क्रिप्टो वॉलेट की  जरूरत पड़ेगी, जिसे आप यूट्यूब के ऊपर देखकर बना सकते हो. और यहां पर  जितने भी कमाई करोगे वह XRP निकाल सकते हो.  यह एक क्रिप्टो करेंसी है,

अगर आपके पास एक XRP बन जाता है  तो उसकी वैल्यू 62 रूपए के बराबर है 

निष्कर्ष 

अगर आप यहां से कमाई करना चाहते हो तो आपको यहां थोड़ा सा टाइम देना पड़ेगा लेकिन आपकी यहां पर कमाई भी हो जाएगी।  मैं आपको ऐसा बिल्कुल नहीं कहूंगा कि आप यहां से लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हो लेकिन। 

 अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर आपके पास थोड़ा बहुत समय बचता है और उसी समय का इस्तेमाल करके आप थोड़े बहुत पैसे कमाना चाहते हैं तो यह साइट आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साइट है आप दिन का 100 या ₹200 आसानी से इस साइट के जरिए कमा सकते हो.

इसे भी पढ़िए

EARNEASY ऍप से पैसे कैसे कमाए ?

QJobs की मदद से जॉब कैसे ढूंढे | QJobs app से रेफर करके कमाई कैसे करें?


Spread the love
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x