नमस्कार दोस्तों, अगर आप स्टूडेंट हैं या फिर आप फुल टाइम पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बहुत ही बढ़िया ऑनलाइन वर्क लेकर आए हैं जिसके जरिए आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हो,
तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं आज क्या हमारा ऑनलाइन कमाई का तरीका क्या है और इस तरीके का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन कमाई कैसे कर सकते हो.
तो सबसे बात आज हम जो तरीका बताने वाले हैं वह है एक एफिलिएट प्रोग्राम, जिसमें ज्वाइन करके आपको ऑनलाइन कमाई करनी है,
एफिलिएट प्रोग्राम
तो आज हम जीस एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बात करने वाले हैं, उसका नाम है Semrush affiliate programs
तो सबसे पहले मैं आपको एक बात समझा दूं कि यह प्रोग्राम Semrush द्वारा चलाया जा रहा है, बहुत से लोगों के दिमाग में यह प्रश्न आएगा कि Semrush आखिर है क्या, तो देखिए यह एक टूल है जिसकी मदद ब्लॉक लेते हैं अपनी साइट का SEO करने के लिए,
यह टोल आर्टिकल रैंक करवाने के काम आता है, मतलब कि उस तरह से हमारे ब्लॉक का SEO करवाता है कि हम इसके जरिए अपने ब्लॉक को रैंक करवा सकते हैं,
Semrush affiliate programs से कमाई कैसे करे
सबसे पहली बात की Semrush जो है वह फ्री नहीं है इसे यूज करने के लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन लेना होगा जोकि 1 मंथ का हो सकता है या फिर 1 साल का हो सकता है,
अब यहां पर बात आती है कि आपकी कैसे कमाई होती तो देखिए आप जब इस एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जॉइन हो जाते हो तो आपको एक है फिर एक लेख मिलती है, इस लिंक को आप को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होता है,
और अगर आपके लिंक के द्वारा यहां पर कोई भी यूजर इन का प्लान ले लेता है मतलब की मंथली या फिर 1 साल का सब्सक्रिप्शन ले लेता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है.
Semrush affiliate programs को आपको कहा शेयर करना है
मान लीजिए कि आपने इस एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लिया लेकिन सबसे जरूरी बात जो है वह है कि आपको अपनी एफिलिएट लिंक शेयर कहां पर करनी है,
तो सबसे पहला तरीका है Quora.com अब आपके दिमाग में आएगा किया आप हमेशा ऐसी साइट का पहले नाम क्यों लेते हो,
तो देखिए दोस्तों इस साइट पर लोग बहुत ज्यादा मात्रा में सवाल पूछते हैं और उसमें ऐसे भी लोग होते हैं जो SEO से संबंधित भी सवाल पूछते हैं.
अब मान लीजिए कि कोई यूजर Quora.com पे आता है और वहां पर सवाल पूछता है, कीवर्ड रिसर्च के लिए या फिर इस SEO के लिए बेस्ट टूल कौन सा है?
ऐसा सवाल बहुत से लोग पूछते हैं तो वहां पर जाकर आपको अपनी एफिलिएट लिंक डाल देनी है और आंसर में कहना है कि आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप सिर्फ Quora.com के ऊपर SEO भी सर्च करते हो तो आपके सामने वह सारे सवाल आ जाएंगे जो SEO संबंधित है.
Semrush affiliate programs से आप कितने पैसे कमा सकते है।
तो सबसे पहले आपको इस प्रोग्राम को ज्वाइन करनी है उसकी लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं
Official Semrush affiliate programs :- Semrush.com
जब आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेते हो, तो आपको जो एफिलिएट लिंक मिलता है, उसे आप शेयर करते हो और उसके ऊपर क्लिक करके कोई सिर्फ साइन अप भी करता है तो आपको $0.01 मिलता है.
अब इससे आगे बढ़कर आपके लिंक पर कोई क्लिक करता है और Semrush का ट्रायल लेता है और उसके लिए अपनी डिटेल सबमिट करता है तो आप को $10 मिलता है.
और आपके एफिलिएट लिंक से कोई इनका सब्सक्रिप्शन लेता है तो आपकी कमाई यहां पर पड़ जाती है.
अब देखिए आप यहां पर अगर कम से कम भी सेल लाते हो तो आप $200 तक कमाई कर सकते हो
इसे भी पढ़िए
adsrepay.com से पैसे कैसे कमाए?
vivurl.com साईट से पैसे कैसे कमाए ?