Online Dropshipping Karke Paise Kaise Kamaye

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक अलग सा  ड्रॉपशिपिंग कॉन्सेप्ट  लेकर आए हैं,   जिसके जरिए आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हो,  तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं क्या है आज का पासवर्ड और आपको कैसे कमाए करना है.

देखिए दोस्तों, आज हम आपको एक कांसेप्ट सिखाने वाले हैं जिसके तहत आपकी  ड्रॉपशिपिंग के जरिए कमाई होगी, तो सबसे पहला यह आप समझ लीजिए कि आप कि आपको क्या और कैसे करना है तो आपको meesho कोई प्रोडक्ट उठाना है। 

Step 1:- तो सबसे पहले आपको क्या करना है सबसे पहले आपको अपना एक meesho के ऊपर अकाउंट बनाना है,  जो कि आप अपना सिर्फ मोबाइल नंबर डालकर बना सकते हैं, 

Step 2:- अब आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी है,  जिसके अंदर आपको meesho  के प्रोडक्ट को लिस्ट करना है लेकिन क्या है सब लोगों को वेबसाइट बनानी नहीं आती तो मैं एक छोटा सा को एक बेसिक बता देता हूं.

 आपको क्या करना है पहले होस्टिंग लेनी है उसके बाद दो में लेना है.

 और उन दोनों को एक साथ कनेक्ट कर देना है करने के बाद आपको सीपैनल मिल जाएगा उसी के जरिए आप वर्डप्रेस का इंस्टॉलेशन कर सकते हैं,  अब आपको वर्डप्रेस के अंदर एक अच्छी सी टीम और प्लगिंस को इंस्टॉल कर लेना है.  

 उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को ई-कॉमर्स वेबसाइट के रूप में बदलना है और इसके लिए आपको यूट्यूब पर बहुत से $2 मिल जाते हैं उनको फॉलो करके आप कर सकते हैं,

Step 3:- जब आप की वेबसाइट बन जाएगी उसके अंदर आपको meesho के प्रोडक्ट्स ad करने है, लेकिन आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना है कि जब आप प्रोडक्ट ऐड करने जाओगे तो आपको,  प्रोडक्ट की  बढ़ाकर डालनी है मतलब कि अगर प्रोडक्ट के उपाय रियल में 100  रुपए है तो आपको ₹120 डालनी है ताकि ऊपर के 20 रुपय आप का मुनाफा हो जाए,

अगर आप meesho के जरिये प्रोडक्ट नहीं उठाना चाहते तो आपके पास और भी बहुत से ऑप्शन है जैसे कि shopsy app  यह तो खुद फ्लिपकार्ट का एप्लीकेशन है जो कि आपको  अपने मार्जिन के साथ प्रोडक्ट बेचने का मौका देता है,

तो आप क्या कर सकते हैं ऐसे ही meesho, shopsy जैसे ऍप से प्रोडक्ट उठा सकते हैं,  और उन्हें अपनी साइट पर लिस्ट कर सकते हैं,

ज्यादा सेल कैसे आएगा।

मान लीजिए आप ने एक वेबसाइट बना ली उसके अंदर प्रोडक्ट भी लिस्ट किए जो आप किसी भी भी ऍप से उठा सकते हो। लेकिन अब बात आती है कि आपकी ज्यादा से ज्यादा यहां पर सेल कैसे आएगी मतलब कि आप के प्रोडक्ट्स को कौन खरीदेगा,

 सबसे पहले तो आपको अपनी साइट पर ट्रैफिक लाना पड़ेगा और उसी से आपकी सेल भी बढ़ेगी तो उसके लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं फेसबुक  एडवर्टाइजमेंट और गूगल  एडवर्टाइजमेंट का, ₹100 से भी शुरुआत कर सकते हो  और ज्यादा से ज्यादा सेल ला सकते हो,

 ज्यादा से ज्यादा तेल लाने के लिए आपके पास और कई सारे तरीके हैं जैसे कि अब साइड तो आपकी खुद की है तो आप क्या कर सकते हैं जो  बड़े-बड़े  यूट्यूबरस  उनसे संपर्क कर सकते  हो कि जितनी भी से आएगी उसमें से आप हमें कुछ और दोगे और आप कुछ रखें इससे आपकी सेल भी बढ़ेगी।

इस तरीकेसे आप कितना कमा सकते हो 

अब बात आती है कि आपकी यहां कमाई कितनी होगी तो देखिए  अगर आप यहां पूरा पेड़ ट्रैफिक लाते हो तो आपकी जितनी इन्वेस्टमेंट होगी उसी तरह आपकी कमाई भी होगी, 

तो देखिए दोस्तों आपको पहले इन उसमें तो यहां पर करनी पड़ेगी तभी जाकर आपको यहां पर रिटर्न  मिलने वाला है,   मैं आपको यहां पर एक पिक सम आप नहीं बता सकता क्योंकि  मैंने ऐसे बहुत से लोग देखे हैं जिन्होंने  ड्रॉपशिपिंग के जरिए लाखों करोड़ों कमाए हैं और कुछ लोग तो कुछ भी नहीं कमा पाते,

 क्योंकि यहां पर आपकी मेहनत और आपकी इन्वेस्टमेंट पर और इसके अलावा आपकी नॉलेज इन सारी चीजों को आप जब मिलाते हो तो आपका रिटर्न बनता है.

इसे भी पढ़िए

Email Read Karke Paise kaise kamaye

Cashvib.com से पैसे कैसे कमाए ?


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x