मीशो के साथ मिलकर ऑनलाइन कमाई कैसे करे 

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके सामने फिर से एक  नया तरीका लेकर आए हैं जिसके जरिए आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं ऑनलाइन कमाई करने का वह तरीका.

 आपने अभी तक ऑनलाइन कमाई करने के लिए इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्वे साइट के ऊपर टायर किया होगा या फिर किसी पीटीसी साइट के ऊपर ट्राई किया होगा लेकिन वहां पर आपको कितने रुपए मिलते हैं बस 5 या दस्त हो गए लेकिन  आज जो साइट हम आपको बताने वाले हैं जो तरीका हम आपको बताने वाले हैं उसके जरिए आप लाखों में पैसा कमा सकते हैं जी हां और मैं आपको गारंटी देता हूं कि आप कमाने वाले .

 लेकिन देखिए किसी भी चीज को करने के लिए सबसे पहले आपको उसमें मेहनत करनी पड़ती है  मैं आपको बिल्कुल भी नहीं कहना कहूंगा कि आपको कहीं जाकर मेहनत करनी है आपको बस अपने पास जो कंप्यूटर लैपटॉप या फिर मोबाइल है उसके ऊपर बैठकर ही मेहनत करनी है लेकिन. 

 जो हम आपको बता रहे हैं उसे आप को ध्यान से समझना है सुनना है और उसे  ऑनलाइन करने के लिए अप्लाई करना है तो चलिए शुरू करते हैं.

वैसे दोस्तों आजकल meesho  के बारे में कौन नहीं जानता हर कोई इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके ऑनलाइन करनी कर रहा है यहां पर आप प्रोडक्ट सेल करके कमाई कर सकते हो लेकिन रुके अगर आपको लग रहा है कि आज मैं आपको प्रोडक्ट सेलिंग के बारे में बता रहा हूं तो बिल्कुल नहीं आपको मैं यह नहीं कहूंगा कि आपको प्रोडक्ट का लिंक उठाना  उठाना है या फिर रेफरल लिंक शेयर करना है ऐसा कुछ भी आपको मैं नहीं बताऊंगा मैं आपको एक अलग ही तरीका बताने वाला तो उससे ही हम नीचे समझेंगे.

तो देखिए जब भी आप meesho के साइट पर जाते हो वहां पर  आपको एक ऑप्शन मिलता है Become a Supplier  का जिसके ऊपर आप को क्लिक करना है,  क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन हो जाएगा जिसके अंदर  आपको यहां पर सेलर बनने के लिए जितनी भी डिटेल चाहिए होगी वह सारी कहां पर डालनी होगी.

  आपके दिमाग में आएगा सप्लायर बनने के लिए तो जीएसटी नंबर की जरूरत पड़ती है लेकिन आपके पास तो जीएसटी नंबर नहीं है, तो देखिए यूट्यूब  के ऊपर तो बहुत से ऐसे भी हो रहे हो मौजूद हैं जिनके जरिए आप यह समझ सकते हो कि आपको जीएसटी नंबर कैसे निकालना है.

 और वहां से ही समझ कर आप या तो ऑनलाइन जीएसटी के लिए अप्लाई कर सकते हो या फिर ऑफलाइन किसी गवर्नमेंट ऑफिस में जाकर मतलब कि आपको यूट्यूब वीडियो किस के जरिए पूरा एक्सप्लेन किया जाता है बस आपको यूट्यूब के ऊपर जाना है और वहां पर टाइप करना है जीएसटी नंबर कैसे निकाले.

 और इस तरह से अपना पहले जीएसटी नंबर निकाल लेना है और बस जीएसटी नंबर निकालने के बाद पैन कार्ड आधार कार्ड यह सारी बाकी की बेसिक सी चीजें डालने के बाद आप यहां पर सप्लायर बन जाओगे.

आप यहां पर सप्लायर बन गए लेकिन आप लोग प्रोडक्ट कहां से लाएंगे,  तो उसका भी एक जुगाड़ है देखिए आपको इसके लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करना है और जिस भी तरह के प्रोडक्ट सेल करने उस से रिलेटेड आपको गूगल मैप पर सर्च करना है,

 गूगल में सर्च करने के बाद उनके डायरेक्ट प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चर से आप बात कर सकते हो और.

और उन्हें कह सकते हो कि हमें  होलसेल प्राइस  में आपके प्रोडक्ट चाहिए हम इसे आगे बेचने वाले हैं.  तो ऐसे ही आपको प्रोडक्ट का इंतजाम करना है और बाद में उसे meesho पर लिस्ट कर देना है,

और जब एक बार आप का प्रोडक्ट मिस यू प्ले लिस्ट हो जाता है बस आपकी यहां पर घर बैठे बैठे कमाए शुरू हो जाएगी जब भी आपको ऑर्डर आएगा आपको प्रोडक्ट लेना है और उसे पैकेजिंग करके भेज देना है आपको तो पता ही है कि Meesho  पर बहुत से लोग आते हैं रजिस्ट्रेशन करते हैं और वहां के प्रोडक्ट होता कि उन्हें सेल करते हैं और अपनी मर्जी निकाल लेते हैं उसी तरह से आपके भी प्रोडक्ट को यहां पर सेल मिलेगा और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी. 

आपकी यहां कमाई कितनी होगी

देखिए सबसे पहली बात तो आपकी कमाई आपके प्रोडक्ट के ऊपर है लेकिन मैं आपको यहां पर एग्जांपल दिखाना चाहूंगा कि  लोग यहां कितना कमा रहे हैं और आप कितना कमा सकते हैं,  तो आप नीचे की इमेज में देख सकते हो वहां पर एक बंदे का क्लासिक कवर नाम का एक meesho के ऊपर स्टोअर है.

वहां पर आप देख सकते हो 1050 लोगों ने इस प्रोडक्ट को  रेटिंग दी है,  मतलब इन लोगों ने पूर्वक को खरीदा होगा और उस प्रोडक्ट कैसा है कैसा नहीं उस हिसाब से इसको रेटिंग दी होगी.  अब मान लीजिए कि  इस ने  हर एक प्रोडक्ट के ऊपर,  सो रुपए का मुनाफा भी कमाया होगा तो इसकी 10000 की कमाई हो चुकी होगी,

 और सबसे बड़ी बात कि इसके आगे भी कमाई होती रहेगी और इसी तरह से आप भी यहां पर कमाने वाले हो जैसे आपके प्रोडक्ट सेल होते जाएंगे उसी तरह से आपकी कमाई होती रहेगी 

इसे भी पढ़िए

textbroker.com se paise kaise kamaye

Online Dropshipping Karke Paise Kaise Kamaye


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

115 thoughts on “मीशो के साथ मिलकर ऑनलाइन कमाई कैसे करे ”

  1. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश
    WELCOME 2022

    Reply
  2. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5
    हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मंदिर

    Reply
  3. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5
    हिमाचल प्रदेश को देव भूमि या देवताओं की भूमि कहा जाता है। हिमाचल पृथ्वी पर स्वर्ग से कम नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह से प्राकृतिक आकर्षणों से भरा हुआ है और इसका अपना समृद्ध पौराणिक अतीत है। कई पर्यटन स्थलों का केंद्र होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश में अनगिनत प्रसिद्ध मंदिर भी हैं जिसकी वजह से यह दुनिया के सभी कोनों से भारी संख्या में भक्तों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यहाँ पर कई पवित्र तीर्थ स्थल है जिनकी अपनी अलग कहानी और किस्से हैं।

    Reply
  4. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    बैजनाथ मंदिर

    Reply
  5. बैजनाथ मंदिर हिमाचल प्रदेश में सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है, और यहां भगवान शिव को ‘हीलिंग के देवता’ के रूप में पूजा जाता है। बैजनाथ या वैद्यनाथ भगवान शिव का एक अवतार है, और इस अवतार में वे अपने भक्तों के सभी दुखों और पीड़ाओं को दूर करते हैं। यह मंदिर भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है और इसको बेहद पवित्र माना जाता है। माना जाता है कि इस मंदिर के जल में औषधीय गुण पाए जाते हैं जिससे कई बीमारियाँ ठीक हो जाती हैं। यह मंदिर हर साल लाखों की संख्या में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। बैजनाथ मंदिर 1204 ई में दो देशी व्यापारियों आहुका और मनुका द्वारा बनाया गया था, जो भगवान शिव के भक्त थे।

    Reply
  6. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश का तीर्थ स्थल महादेव मंदिर

    Reply
  7. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    कालेश्वर महादेव मंदिर परागपुर गाँव से 8 किमी दूर स्थित है जो भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर का मुख्य आकर्षण लिंगम है जिसे जमीनी स्तर पर स्थित है। यह मंदिर सुंदर मूर्तियों से सुशोभित और पर्यटकों को अपनी तरफ बेहद आकर्षित करता है। कलेश्वर महादेव मंदिर हिमाचल प्रदेश का एक लोकप्रिय तीर्थस्थल है। भगवान शिव इस मंदिर के मुख्य देवता हैं और मंदिर को केलसर के नाम से भी जाना जाता है।

    महा शिवरात्रि त्यौहार के अलावा श्रावण (हिंदू माह) के महीने में इस स्थान बड़ी संख्या में भक्त भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। कालेश्वर महादेव मंदिर व्यास नदी के तट स्थित है और एक आदर्श ध्यान स्थल के रूप में भी लोकप्रिय है।

    Reply
  8. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध हिडिम्बा देवी मंदिर

    Reply
  9. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    हिडिम्बा देवी मंदिर उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश राज्य के मनाली में स्थित एक प्राचीन गुफा मंदिर है, जो भारतीय महाकाव्य महाभारत के भीम की पत्नी हिडिम्बी देवी को समर्पित है। यह मनाली में सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है, जिसे ढुंगरी मंदिर (Dhungiri Temple) के नाम से भी जाना जाता है। मनाली घूमने आने वाले सैलानी इस मंदिर को देखने जरूर आते हैं। यह मंदिर एक चार मंजिला संरचना है जो जंगल के बीच में स्थित है। स्थानीय लोगों ने मंदिर का नाम आसपास के वन क्षेत्र के नाम पर रखा है।

    Reply
  10. हिल स्टेशन में स्थित होने के कारण बर्फबारी के दौरान इस मंदिर को देखने के लिए भारी संख्या में सैलानी यहां जुटते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में देवी की कोई मूर्ति स्थापित नहीं है बल्कि हिडिम्बा देवी मंदिर में हिडिम्बा देवी के पदचिह्नों की पूजा की जाती है।

    Reply
  11. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध टेम्पल श्री नैना देवी जी मंदिर

    Reply
  12. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    श्री नैना देवी जी का मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के बिलासपुर जिले में एक पहाड़ी पर स्थित है। आपको बता दें कि यह मंदिर समुद्र तल से 1219 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जिसका निर्माण राजा बीर चंद ने 8 वीं शताब्दी के दौरान करवाया था। यह मंदिर निर्माण के बाद कई लोककथाओं के लिए जाना जाता है और आज पर्यटकों और तीर्थयात्रियों द्वारा बहुत पवित्र माना जाता है। इस मंदिर में नियमित रूप में पर्यटकों की भीड़ बनी रहती है। नैना देवी मंदिर के आसपास कई रहस्यमय लोक कथाएँ हैं, जो पर्यटकों को यात्रा करने के लिए आकर्षित करती हैं।

    Reply
  13. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    श्री नैना देवी एक त्रिकोणीय पहाड़ी पर बना हुआ है और इसको माता सती के 52 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के सभी प्रमुख त्योहारों को मंदिर में बड़े जोश के साथ मनाया जाता है, जिससे यह मंदिर साल भर के उत्सवों से भरा हुआ होता है।

    Reply
  14. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मंदिर जाखू मंदिर

    Reply
  15. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    जाखू मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य में शिमला में स्थित एक प्रमुख मंदिर है जो जाखू पहाड़ी पर स्थित शिवालिक पहाड़ी श्रृंखलाओं की हरी-भरी पृष्ठभूमि के बीच शिमला का सबसे ऊँचा स्थल है। जाखू मंदिर एक प्राचीन स्थान है जिसका उल्लेख कई पौराणिक कथाओं में किया गया है और यह पर्यटकों को एक रहस्यमयी दृश्य प्रदान करता है। जाखू मंदिर हिंदू भगवान हनुमान जी को समर्पित है। यह स्थल शिमला में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मंदिरों में से एक है जो हिंदू तीर्थयात्रियों और भक्तों के साथ हर उम्र और धर्मों के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

    Reply
  16. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    प्राचीन मंदिर वशिष्ठ मंदिर

    Reply
  17. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    वशिष्ठ मंदिर मनाली का एक प्रमुख मंदिर है जो शहर से लगभग 3 किमी दूर स्थित है, आपको बता दें कि यह मंदिर वशिष्ठ नाम के गांव में स्थित है जो अपने शानदार गर्म पानी के झरनों और वशिष्ठ मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर के पास स्थित गर्म पानी के झरनों को बेहद पवित्र माना जाता है और इसमें किसी भी बीमारी को ठीक करने की शक्ति है। वशिष्ठ मंदिर ऋषि वशिष्ठ को समर्पित है, जो भगवान राम के कुल गुरु थे। यह मंदिर मनाली में सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। माना जाता है कि वशिष्ठ मंदिर 4000 साल से अधिक पुराना है। मंदिर के अंदर धोती पहने ऋषि की एक काले पत्थर की मूर्ति स्थित है।

    वशिष्ठ मंदिर को लकड़ी पर उत्कृष्ट और सुंदर नक्काशी से सजाया गया है इसके अलावा मंदिर का इंटीरियर एंटीक पेंटिंग के साथ अलंकृत हैं। यहां पर वशिष्ठ मंदिर के अलावा एक और मंदिर स्थित है जिसको राम मंदिर के रूप में जाना जाता है। इस मंदिर के अंदर राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां स्थापित हैं। यहां पर दशहरा सात दिनों तक मनाया जाता है।

    Reply
  18. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    हिमाचल प्रदेश के तीर्थ स्थल शिवशक्ति देवी मंदिर

    Reply
  19. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    शिवशक्ति देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य में चंबा क्षेत्र के भरमौर में स्थित है जो एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर को पहाड़ियों के तीर्थों के अच्छे नमूनों में से एक माना जाता है। इस मंदिर के दर्शन करने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं। शिवशक्ति देवी मंदिर समुद्र तल से 6,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। भरमौर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक होने की वजह से यह स्थान एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है।

    Reply
  20. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    प्रसिद्ध टेम्पल भीमा काली मंदिर

    Reply
  21. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    भीमा काली मंदिर देवी भीमा काली को समर्पित मंडी शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। ब्यास नदी के तट पर स्थित, यह मंदिर एक संग्रहालय में विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी प्रदर्शित करता है। बता दें कि यह वही स्थल है जहाँ पर भगवान् कृष्ण ने बाणासुर नाम के राक्षस से युद्ध किया था।

    Reply
  22. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    सुई माता मंदिर

    Reply
  23. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    सुई माता मंदिर चंबा के साहो जिले में स्थित हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर में से एक है, जिसको राजा वर्मन ने अपनी पत्नी रानी सुई की याद में बनवाया था जिसने अपने लोगों के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था। शाह दरबार पहाड़ी के ऊपर स्थित इस मंदिर से नीचे की छोटी बस्तियों का शानदार दृश्य नजर आता है। सुई माता मंदिर परिसर को तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसमें मुख्य मंदिर, एक चैनल और रानी सुई माता को समर्पित एक स्मारक भी शामिल है, जिसको उनके बलिदान के प्रतीक के रूप में माना जाता है। यात्री सुई माता मंदिर तक नीचे से एक मार्ग के साथ पक्की सीढ़ियों की मदद से पहुँच सकते हैं।

    Reply
  24. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    चामुंडा देवी मंदिर

    Reply
  25. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    चामुंडा देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के चंबा जिले में स्थित एक प्रचीन मंदिर और एक प्रमुख आकर्षक स्थल है। चामुंडा देवी मंदिर का निर्माण वर्ष 1762 में उमेद सिंह ने करवाया था। पाटीदार और लाहला के जंगल स्थित यह मंदिर पूरी तरह से लकड़ी से बना हुआ है। बानेर नदी के तट पर स्थित यह मंदिर देवी काली को समर्पित है, जिन्हें युद्ध की देवी के रूप में जाना जाता है। पहले इस जगह पर सिर्फ पत्थर के रास्ते कटे हुए थे, लेकिन अब इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आपको 400 सीढ़ियों को चढ़कर जाना होगा। एक अन्य विकल्प के तौर पर आप चंबा से 3 किलोमीटर लंबी कंक्रीट सड़क के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है।

    Reply
  26. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    चामुंडा देवी मंदिर की कहानी

    Reply
  27. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    हजारों साल पहले धरती पर शुम्भ और निशुम्भ नामक दो दैत्यो ने राज कर लिया था। उन्होंने धरती पर इतने अत्याचार किये कि इससे परेशान होकर देवताओं व मनुष्यो ने शक्तिशाली देवी दुर्गा की आराधना की तो देवी दुर्गा ने कहा की वो जरुर उनकी इन दैत्यों से रक्षा करेंगी। इसके बाद दुर्गा जी ने कौशिकी के नाम से अवतार लिया इसके बाद शुम्भ और निशुम्भ के दूतो ने माता कौशिकी को देख लिया। दोनों ने शुम्भ और निशुम्भ से कहा कि आप तो तीनों लोगों के राजा है, आपके पास सब कुछ है लेकिन आपके पास एक सुंदर रानी भी होना चाहिए जो सारे संसार में सबसे सुंदर है। दूतों की इन बातों को सुनकर शुम्भ और निशुम्भ ने अपना एक दूत माता कौशिकी के पास भेजा और कहा कि कौशिकी से कहना कि शुम्भ और निशुम्भ तीनों लोको के राजा हैं और वो तुम्हे रानी बनाना चाहते हैं।

    शुम्भ और निशुम्भ के कहने पर दूत ने ऐसा ही किया। कौशिकी ने दूत की बात सुनकर यह कहा कि में जानती हूँ कि वो दोनों बहुत शक्तिशाली हैं, लेकिन में प्रण ले चुकीं हूँ कि जो मुझे युद्ध में हरा देगा मैं उसी से विवाह करुँगी। जब यह बात दूत ने शुम्भ और निशुम्भ को जाकर बताई तो उन्होंने दो दूत चण्ड और मुण्ड को देवी के पास भेजा और कहा कि उसके केश पकड़ कर हमारे पास लाओ। जब चण्ड और मुण्ड ने वहां जाकर देवी कौशिकी से साथ चलने को कहा तो उन्होंने क्रोधित होकर अपना काली रूप धारण कर लिया और आसुरो को मार दिया। इन दोनों राक्षसों के सर काटकर देवी चामुंडा(काली) कोशिकी के पास लेकर आ गई जिससे खुश होकर देवी कोशिकी ने कहा कि तुमने इन दो राक्षसों को मारा है अब तुम्हारी प्रसिद्धी चामुंडा के नाम से पूरे संसार में होगी।

    Reply
  28. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    चामुंडा देवी मंदिर का इतिहास

    चामुंडा देवी मंदिर के इतिहास की बात करें तो इस मंदिर के इतिहास को लेकर भी एक कहानी बताई जाती है। 400 साल पहले राजा और पुजारी ने जब मंदिर का स्थान एक सही जगह पर परिवर्तित करने की अनुमति मांगी थी तो देवी ने पुजारी को सपने में दर्शन किये और उन्होंने मंदिर को स्थानांतरित करने की अनुमति देते हुए एक निश्चित स्थान पर खुदाई करने का आदेश दिया। जब उस जगह पर खुदाई की गई तो वहां पर एक चामुंडा देवी की मूर्ति पाई गई जिसके बाद चामुंडा देवी की मूर्ति को उसी जगह पर स्थापित किया गया और उसकी पूजा की जाने लगी।

    जब राजा ने मूर्ति को बाहर लाने के लिए अपने लोगों को कहा तो लाख कोशिश के बाद भी वो उस मूर्ति को हिलाने में सक्षम नहीं हुए। इसे बाद एक बार देवी ने पुजारी को सपने में दर्शन किये और उन्होंने कहा वो सभी लोग मूर्ति को साधारण समझ कर उठाने की कोशिश कर रहे हैं। देवी ने पुजारी से कहा कि वे सुबह नहाकर पवित्र कपड़े पहन कर सम्मानजनक तरीके से मूर्ति को बाहर लायें, जो काम सारे लोग मिल कर नहीं कर पा रहे वो अकेला आदमी आसानी से कर सकेगा। जब पुजारी ने यह बात सभी लोगों को बताया कि यह देवी माँ की शक्ति थी कि वो मूर्ति को हिला तक नहीं पा रहे थे।

    Reply
  29. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    चामुंडा देवी मंदिर के पास घूमने की 5 खास जगह

    Reply
  30. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    1 चामुंडा देवी मंदिर के पास का प्रमुख मंदिर वज्रेश्वरी मंदिर

    Reply
  31. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    वज्रेश्वरी मंदिर चंबा में जनसाली बाजार के अंत में स्थित है जो चामुंडा देवी मंदिर के पास का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है। आपको बता दें कि देवी वज्रेश्वरी को बिजली की देवी के रूप में भी जाना जाता है। देवी वज्रेश्वरी का यह मंदिर लगभग एक हजार साल पुराना बताया जाता है और इन्हें देवी पार्वती का रूप बताया जाता है। इस मंदिर के अंदर कई हिन्दू देवी देवताओं और मूर्तियों की नक्काशी है और इसकी बाहरी दीवारों पर अठारह छोटे शिलालेख हैं। अगर आप चामुंडा देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो चंबा में स्थित इस मंदिर के दर्शन करना न भूलें।

    Reply
  32. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    2 चामुंडा देवी मंदिर के पास की अच्छी जगह मणिमहेश झील चंबा-

    Reply
  33. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    मणिमहेश झील हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित एक बेहद आकर्षक झील है जिसको डल झील भी कहा जाता है। यह झील 4,080 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जिसके नाम मणिमहेश का अर्थ होता है “शिव के आभूषण”। यह झील पर्यटकों के साथ ट्रेकिंग प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है क्योंकि इसकी यात्रा में 13 किमी की पैदल दूरी भी शामिल है। इस झील के आसपास के मनमोहक पहाड़ और हरियाली देखने के बाद हर कोई अपने आप को बहुत हल्का महसूस करता है।

    Reply
  34. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    3 चामुंडा देवी मंदिर के घुमने की जगह चौगान

    Reply
  35. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    जो भी लोग हस्तशिल्प में दिलचस्पी रखते हैं उनके लिए चंबा में चौगान एक बहुत अच्छी जगह है। इस जगह पर आप यहां आप कई प्रकार के पत्थर और धातु की कलाकृतियाँ देख सकते हैं।

    Reply
  36. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..
    4 चामुंडा देवी मंदिर के पास का प्रमुख दर्शनीय स्थल लक्ष्मी नारायण मंदिर चंबा

    Reply
  37. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    अगर आप चंबा के प्रमुख मंदिर चामुंडा देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं तो यहां स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के लिए भी आपको जरुर जाना चाहिए। बता दें कि लक्ष्मी नारायण मंदिर चंबा सबसे पुराना और बड़ा मंदिर है जो एक शिखर के आकर में बना हुआ है। इस मंदिर में भगवान विष्णु और शिव की सबसे तेजस्वी मूर्तियों में से 6 मूर्तियां विराजमान हैं। केंद्र में स्थित भगवान विष्णु की मूर्ति को संगमरमर से उकेरा और निहारा गया है।

    Reply
  38. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    5 चामुंडा देवी मंदिर के पास घूमने की खास जगह डलहौजी –

    Reply
  39. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    डलहौजी हिमाचल प्रदेश का छोटा और सुंदर शहर हैं, जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बेहद खास है। यह स्थान अपने प्राकृतिक नजारों, घाटियों, फूलों, घास के मैदान और तेजी से बहने वाली नदियों से यहां आने वाले यात्रियों का दिल जीत लेता है। इस पर्यटन स्थल पर आकर आपको ब्रिटिश काल के समय की याद आएगी। डलहौजी हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन आकर्षण से हर किसी को मोहित कर देता है

    Reply
  40. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    चामुंडा देवी मंदिर जाने का सबसे अच्छा समय

    Reply
  41. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    हिमाचल प्रदेश..

    अगर आप चामुंडा देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां जाने का सबसे अच्छा समय मार्च और अप्रैल के महीनों का होता है। यह नवरात्री का समय होता है जिसकी वजह से मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ आती है। इन महीनों में मौसम बहुत खुशनुमा होता है और ठंड भी बहुत ज्यादा नहीं पड़ती।
    चामुंडा देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश में स्थित चंबा में स्थित है, जहां पर मुख्य रूप से उत्तर भारतीय व्यंजन ज्यादा लोकप्रिय है। हालाँकि, आप यहाँ पर कुछ स्थानीय हिमाचल के व्यंजन का स्वाद भी चख सकते हैं।

    Reply
  42. Navratri Special……………………………………………………………………….day 5

    जोर से बोलो मां स्कंदमाता माता की जय
    सारे मिलकर बोलो मां स्कंदमाता माता की जय

    Reply
  43. Hi मॅम आज माताजी का 5 दीन है मॅम औ गिवववेका भी मॅम
    Good job myam

    Reply
  44. Thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks myam aapka

    Reply
  45. Thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks myam aapka boaet Thanks

    Reply
  46. Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    और देखें
    नवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है। नवरात्रि एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘नौ रातें’। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। दसवाँ दिन दशहरा के नाम से प्रसिद्ध है। नवरात्रि वर्ष में चार बार आता है। माघ, चैत्र, आषाढ, अश्विन मा

    Reply
  47. Navratri ke bare mein Kuchh
    kdkdk kfkk kfkv jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    Navratri ke bare mein Kuchh jankari के लिए इमेज परिणाम
    और देखें
    नवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है। नवरात्रि एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘नौ रातें’। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। दसवाँ दिन दशहरा के नाम से प्रसिद्ध है। नवरात्रि वर्ष में चार बार आता है। माघ, चैत्र, आषाढ, अश्विन मा

    Reply
    • इससे शानदार कमाई कोई हो नहीं सकती तो आप भी शुरू करें और जल्दी कमाई करें
      क्योंकि जभी जागो तभी सवेरा तो देर किस बात की शुरू करें अपना बिजनेस

      Reply
  48. Thanks myam thanx myam thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks thanks

    Reply
  49. सभी को नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं

    हर हर महादेव
    have a nice day

    Reply
  50. इससे शानदार कमाई कोई हो नहीं सकती तो आप भी शुरू करें और जल्दी कमाई करें
    क्योंकि जभी जागो तभी सवेरा तो देर किस बात की शुरू करें अपना बिजनेस

    Reply
  51. Animal protein

    Protein which we get from animal products is called animal protein this protein is found in X milk products meet and fish egg is the best example of which protein because of sufficient amount of amino acids are found in eggs.

    Reply
  52. Vegetable protein which we get from vegetables is called vegetable protein is really found in various types of pulses and beans soybeans mustered Greenpeace nuts groundnuts dry fruits and food grains.

    Reply
  53. People who indulged in hard work need maximum amount of carbohydrate hiber if access amount of carbohydrate is taken in food by individual it always changes into fats and after that it is accumulated in fatty acids.

    Reply
  54. A person becomes leen and thin on the other hand if it individual takes a right amount of carbohydrate in his food his body weight is starts increasing.
    name Anuradha Verma
    phone number 829 9835 401

    Reply

Leave a Comment