Hubstaff talent साइट पे एक फ्रीलांसर के रूप में काम कैसे करे

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर से आपके लिए एक नई साइट लेकर आए हैं जिसके अंदर आप डॉलर में कमाई कर सकते हो.  और आज की जो हमारी साइट होने वाली है वह है एक freelancing site.

तो जाहिर सी बात है कि freelancing साइट है तो आपके पास कोई ना कोई skill तो होनी चाहिए तभी आप इस साइट के अंदर काम कर सकते हो और यहां से कमाई कर सकते हो. दोस्तों शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और देख लेते हैं इस साइट के अंदर आपको कैसे काम करना है।

तो आज हम जीत साइट के बारे में बात करने वाले हैं उस साइट का नाम है Hubstaff talent. 

यह एकफ्रीलांसिंग साइट है, इस साइट की मदद से आप एक फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हो, लेकिन यहां जो सबसे बड़ी बात आती है कि अगर आपको इस साइट के ऊपर काम करना है तो आपके पास कोई ऐसी स्किल होनी बहुत जरूरी है, जिसे आप यहां पर दिखा सकूं।

 जैसे कि एडिटिंग वीडियो एडिटिंग या फिर प्रोग्रामिंग अलग-अलग तरह की जो हम नीचे देखेंगे आर्टिकल करने से पहले आपको इतना ही कहना चाहूंगा कि अगर आप ऑनलाइन एक फ्रीलांसर के रूप में काम करना चाहते हो तो आपको कोई ना कोई स्किल आणि बहुत जरूरी है,

तो चलिए इस साइट के बारे में आपको डिटेल में एक्सप्लेन करते हैं सबसे पहले तो आपको इस आर्टिकल के नीचे जाना है वहां पर हमने इस साइट की ऑफिशियल लिंक दी हुई है,  उसके ऊपर क्लिक करके आप इस साइट पर हो सकते हो.

जैसे ही आप नीचे के लिंक पर क्लिक करके इनकी ऑफिशल साइट पर पहुंचते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन को जाएंगे जो कि आप नीचे की इमेज में देख सकते हो.

तो इस साइट के जरिए आप किसी फ्रीलांसर हायर कर सकते हो, या फिर खुद से यहां पर काम कर सकते हो 

इस साइट पर कौन काम कर सकता है?

सबसे पहली बात कि इस साइट पर हर वह इंसान काम कर सकता है जिसके पास कोई ना कोई skill मौजूद हो अगर आपके दिमाग में यह क्वेश्चन आ रहा है कि आखिर हमें आना क्या चाहिए तो आप नीचे की इमेज में देख सकते हो, कि अगर आप एक डेवलपर हो एक मार्केटर हो या फिर डिज़ाइनर हो या फिर राइटर हो आप कौन सी भी फील्ड से हो आप यहां पर काम कर सकते हो.

आपको यहां पर बहुत सारी कैटिगरीज मिल जाती है आप अपने हिसाब से उसे सिलेक्ट कर सकते हो

जैसे कि आप नीचे की इमेज में देख सकते हो हमारे पास और भी ज्यादा कैटेगरी अवेलेबल है जिनके अंदर आप काम कर सकते हो जैसे कि डेटाबेस है डाटा एंट्री है बिजनेस कंसलटिंग है. और भी बहुत सी कैटेगरी जहां पर मौजूद है 

यहां करने पर आपको कितने पैसे मिल सकते हैं?

ऑफिशियल साइट पर ही हमें ऊपर तीन ऑप्शन मिलते हैं सबसे पहला होता

ब्राउज़ जॉब

लुकिंग फॉर वर्क 

लुकिंग टू हियर

तो हम ब्राउज़ जॉब के ऊपर क्लिक करते हैं और यहां पर कुछ जॉब सर्च करके देखते हैं कि अगर इनमें से आप किसी एक को कंप्लीट करते हो तो आपको यह पिक कितने डॉलर की कमाई हो सकती है.

जैसे कि आप नीचे की इमेज में देख सकते हो हमने यहां पर वीडियो एडिटिंग सर्च किया तो इस से रिलेटेड यहां पर जॉब आ गए.

और यहां पर जितने भी जॉब से उनके आगे आपको यह दिखाई देगा कि आप अगर यह जॉब कंप्लीट करते हो तो आपको कितना पे किया जाएगा।

 यहां आपको पर होउर के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं जैसे कि $15 $20 या फिर $50 तक भी आपको मिल सकता है.

 यहां आपको प्रति घंटा कितने डॉलर मिलेंगे वह आपके जॉब के ऊपर डिपेंड करता है

तो अब देखते हैं कि यहां पर जो पहले से फ्रीलांसर काम कर रहे हैं, वह कितना चार्ज कर रहे हैं वह हर एक घंटे के हिसाब से कितने पैसे ले रहे हैं.  तो आप नीचे की इमेज में देख सकते हो

यहां पर पहले से बहुत सारे फ्रीलांसर काम कर रहे हैं और कोई $40 हर घंटा या कोई $10 हर घंटा चार्ज कर रहा है तो आप भी अपने हिसाब से अपने स्किल के हिसाब से यहां पर चार्ज कर सकते हैं 

 Hubstaff talent पे काम कैसे शुरू करें ?

Step 1 :- सबसे पहले आपको इस आर्टिकल के नीचे जो लिंक है उसके ऊपर क्लिक करके इनकी ऑफिशियल साइट पर पहुंचना है और अकाउंट क्रिएट करना है

Step 2 :- इस साइट पर अकाउंट कंप्लीट होने के बाद आपको अपनी एक यहां पर प्रोफाइल बना लेनी है और उस प्रोफाइल बनाने के बाद उसके अंदर अपनी स्किल भी ऐड करनी है मतलब कि आप कौन सा काम करने में माहिर हो. आपको उस काम करने का कितना एक्सपीरियंस है यह सारी चीजें वहां पर डालनी है

Step 3 :- जब आप अपनी प्रोफाइल यहां क्रिएट कर लोगे तो आपको अपना हौरली रेट भी यहां पर ठीक करना है मतलब कि आप हर घंटे कितने डॉलर चार्ज करने वाले हो 

ऑफिशियल साइट लिंक:-  Visit

निष्कर्ष 

दोस्तों पर जो हमने साइट आपको बताई है एक बहुत ही बढ़िया और ट्रस्टेड साइट है इस साइट के ऊपर बहुत से फ्रीलांसर काम कर रहे हैं और ऑनलाइन कमाई कर रहे हैं तो आप भी जाइए और आज से ही यहां पर कमाई करना शुरू कीजिए अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़िए

DigiWards app se paise kaise kamaye

xcel-onlinesurveys: सर्वे पुरे करके ऑनलाइन कमाई करने के लिए बेस्ट साइट


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

Subscribe
Notify of
guest
12 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Severi mack
Severi mack
1 month ago

This article offers clear steps on setting up a freelancer profile—covering everything from account registration and uploading resumes to navigating job searches. I appreciate the structured walkthrough, especially for anyone new to the platform. Hubstaff Talent’s appeal as a completely free, direct-matching site for clients makes it an attractive alternative to fee-based marketplaces. By the way, while setting up travel plans, someone might also wonder: What is the Morocco eVisa from Guatemala?—it’s another useful question for global freelancers thinking of remote work or leisure abroad.

John Michael
John Michael
18 days ago

How to work as a freelancer on the Hubstaff Talent platform. It explains how to create a profile and find freelance opportunities. Hubstaff Talent is a platform that connects businesses and freelancers, and focuses on remote and contracted work. Freelancers can showcase their skills to attract clients. For those who are planning to work remotely or travel, understanding things like the Oman Treatment eVisa is important for easy entry and legal stay. This post emphasizes on having a strong profile and being active on the platform to improve your chances of getting hired for freelance projects. It’s a great guide for anyone who is starting or growing their freelance career.

12
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x