हिंदी में ट्रांसक्रिप्शन करके पैसे कमानेका तरीका

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही बढ़िया साइड लेकर आए हैं जिसके अंदर आप ऑनलाइन ट्रांसक्रिप्शन का जॉब करके कमाई कर सकते हैं यहां पर सिर्फ ट्रांसक्रिप्शन ही नहीं और भी बहुत से जवाब आपको मिल जाते हैं जिन्हें आप कंप्लीट कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं.

और सबसे बड़ी बात कि आज तक आपने इंग्लिश ट्रांसक्रिप्शन के बारे में सुना होगा लेकिन आज जो मैं आपको साइट बताने जा रहा हूं उस साइट के अंदर आप हिंदी ट्रांसक्रिप्शन का काम करके ऑनलाइन कमाई कर सकते हो.

तो चलिए शुरू करते हैं और इस साइट के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं 

वैसे आज हम जिस साइट के बारे में बात करने वाले हैं उस साइट का नाम है jobs.lever.co/welocalize

तो सबसे पहले आपको नीचे के बटन पर क्लिक करके इनके ऑफिशल साइट पर पहुंच जाना है

जैसे ही आप ऊपर के बटन प्रत्येक करते हो आप इनकी ऑफिशियल साइट पर पहुंच जाते हो जो कि कुछ इस तरह से आपको नजर आएगी।

जैसे कि आप नीचे की स्क्रीन पर देख सकते हो आपको एक फिल्टर का आइकॉन दिखाई दे रहा है और उसके बाजू में रिमोट इंडिया लिखा हुआ है मतलब कि आप इंडिया से काम करने वाले हो. वैसे यहां पर और भी दो-तीन फिल्टर आप अप्लाई कर सकते हो जैसे कि आप पार्ट टाइम करोगे या फुल टाइम करोगे, या फिर आप कौन सी कैटेगरी से काम करोगे ऐसे बहुत से फिल्टर है जिन्हें आप अप्लाई कर सकते हो और अपने हिसाब से काम को सिलेक्ट कर सकते हो 

उसके नीचे आप देख सकते हो कि आपको अलग-अलग तरह के ट्रांसक्रिप्शन वर्क यहां पर दिखाई देते हैं और वह भी हिंदी में जिनके लिए आप यहां पर अप्लाई कर सकते हैं। 

तो चलिए एक जॉब के लिए हम आपको अप्लाई करके दिखाते हैं सबसे पहले आप यहां से कोई भी एक जॉब सेलेक्ट कर लीजिए और अप्लाई के बटन पर क्लिक कीजिए 

जैसे ही आप अप्लाई के बटन पर क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन ओपन हो जाएगी जिसमें आपको उस जॉब से रिलेटेड सब जानकारी दी जाएगी कि वह चौक के लिए एलिजिबिलिटी क्या है इसके अलावा कितने महीने का यह जवाब रहेगा।

और एक बात बहुत से जॉब में आपको पहले ही पेमेंट बता दिया जाता है और कुछ कुछ जॉब में आपको पेमेंट नहीं बताया जाता जब आपका सिलेक्शन होगा तब आपको पेमेंट के बारे में बताया जाता है.

तो आपको सब जानकारी यहां पर पढ़नी है और अगर आपको लगता है कि आप इस जॉब के लिए परफेक्ट हो तो आपको “Apply For This Job” के बटन पर क्लिक करना है। 

जैसे ही आप क्लिक करते हो आपके सामने एक बहुत बड़ा फॉर्म ओपन हो जाता है जिसके अंदर आपको अपनी सारी पर्सनल इंफॉर्मेशन सबमिट करनी है और इस जॉब के लिए अप्लाई करना है 

conclusion

क्या होता है कि बहुत से ऐसे दोस्त है उसने इंग्लिश नहीं आती वह हिंदी में काम करना चाहते हैं और उसके लिए उन्हें साइट्स के बारे में पता नहीं होता तो आज मैं आपको जो साइट यहां पर बता रहा हूं वहां पर आप जा सकते हैं और हिंदी ट्रांसक्रिप्शन का काम करके ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं 

इसे भी पढ़िए

YourQuote ऍप से पैसे कमाने के 4 तरिके

कस्टमर सर्विस का काम करके पैसे कैसे कमाए ?


Spread the love
Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Roshan My location Raighad
Roshan My location Raighad
9 months ago

Roshan My location Raighad: hardi jhariya Mo: 9340936632

creazione dell'account binance

Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

2
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x