YourQuote ऍप से पैसे कमाने के 4 तरिके

Spread the love

हमारे आज के इस आर्टिकल YourQuote से पैसे कैसे कमाए मे हम अपको YourQuote App क्या है? से जुडी सारी जरूरी जानकारी देंगे इसलिए अगर आप भी सोच रहे थे की Your quote app क्या है? या your quote app download कैसे करे? 

तो हमारा यह article YourQuote से पैसे कैसे कमाए आपके लिए है, क्योंकि इसमें हम आपको your quote app से जुडी सारी जरूरी जानकारी देंगे जिसके बाद शायद ही अपको कोई और आर्टिकल पढ़ने की जरूरत होगी।

YourQuote App क्या है? | What Is YourQuote App 

दोस्तों अगर आप एक राइटर है, या फिर अपको बहुत अच्छे आईडियाज आते रहते हैं, या फिर अगर अपको शॉर्ट स्टोरी, पोयम्स, और quotes लिखने का बोहोत शौक है और आपको यूनिक आईडियाज आते रहते है, तो आप उनको दूसरो के संग your quote app की मदद से घर बैठे काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

साथ ही साथ अपने नाम से फेमस भी हो सकते हैं। Your Quote app एक ऐसी ही एप्लीकेशन है, जिसको खास तौर पर रायटर्स के लिए ही बनाया गया है, ताकि रायटर्स अपने विचार एक प्लेटफार्म के जरिए शेयर कर सके और your quote app की सहायता से आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Your quote app को आप आसानी से अपने मोबाइल मे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने विचार और कहानियां अपलोड करना शुरू कर सकते हैं।

साथ ही इसमें आप लोगों की और अन्य लेखकों की पोस्ट भी पढ़ सकते हैं और उनकी पोस्ट पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। Your quote ऐप को हर्ष स्नेहांशु और आशीष सिंह द्वारा 2016 मे found गया था। 

Your quote एप मे आपको काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने quotes को और स्टोरीज को और भी ज्यादा बेहतर बनाकर उन्हें प्रस्तुत कर सकते हैं।

Best Suitable कोई भी 
Investment needed 0 Investment 
Time required अपने हिसाब से काम कर सकते है।
Income जीतना ज्यादा आप पोस्ट करते है।

YourQuotes In Hindi | YourQuote एप इन हिंदी 

Your quote एप एक ऐसा ऐप है, जहां पर आप अपनी क्रिएटिविटी और अपने क्रिएटिव और यूनिक quotes को दुनिया के सामने दिखा सकते हैं, साथ ही साथ उससे घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं।

Your quote पर Quotes, Stories, Poems अपनी भाषा में लिख सकते हैं। Your quote एप 14 से भी ज्यादा languages में अवेलेबल है और इसके प्ले स्टोर पर 1 Million से भी ज्यादा डाउनलोड्स है। Your quote ऐप में आप 1200 तक का कॉन्टेंट, पोयम यह स्टोरी लिख सकते हैं।

साथ ही इसमें आपको काफी अच्छे बैकग्राउंड और अलग-अलग fonts भी मिल जाते हैं, जिनका यूज आप अपने कॉन्टेंट को और अच्छा करने के लिए कर सकते हैं।

साथ ही your quote app मे पोस्ट की गई स्टोरीज, पोयम्स आदि आप अपने दोस्तो और अन लोगो के साथ दूसरे social media platforms पर भी शेयर कर सकते है, जेसे की Instagram, Facebook आदि और अपने पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक और फ्यूज बेहेज कर फॉलोअर्स पा सकते हैं।

अगर आपके कोट्स, स्टोरीज और पोस्ट किसी अच्छे फ्रेंड की नजर में आती हैं और उन्हें आपके पोस्ट पसंद आते हैं, तो आप उनसे पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए वह आपसे आपके quotes खरीदेंगे जिन के बदले में आपको पैसे देते हैं, या फिर वह आपसे अपने लिए कोई और पोयम्स अपनी सोशल मीडिया साइट पर लिखवाने के लिए आपको हायर भी कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए आपको अपने क्विप्स को लाना से ज्यादा इंस्टाग्राम और फेसबुक की साइड पर शेयर करना होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर में आए और आपको ज्यादा व्यूज और फॉरवर्ड मिल सके जब ऐसे होगा और आपको ज्यादा फॉरवर्ड मिलने लगेंगे तो आपके स्वीट्स अच्छे होटल्स और ब्रांड्स की नजर में आने लगेंगे जिनसे आपको राइटर के तोर पर काम मिलने के चांस से ज्यादा बढ़ जाते हैं।

YourQuote App Download कैसे करे

YourQuote App Download कैसे करे

YourQuote से पैसे कैसे कमाए के हमारे इस टॉपिक मे YourQuote App क्या है? के साथ चलिए जानते है, की YourQuote एप डाउनलोड कैसे कर सकते है? क्योंकि एप के बिना तो आप पैसे बिलकुल नही कमा सकते है। 

YourQuote ऐप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, इसे आप अपने मोबाइल मे बोहोत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। YourQuote App Download कैसे करें ? चलिए इसे हम कुछ ही स्टेप्स मे आसानी से जानते है।

  • YourQuote आप आसानी से अपने IOS और Android फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • चालिए जानते है, की YourQuote एप आप अपने android phone मे डाउनलोड कैसे करे?
  • YourQuote ऐप को अपने android phone मे डाउनलोड करने के लिए अपको अपने फोन मे प्ले स्टोर पर जाकर वहां पर YourQuote सर्च करना है और उसे अपने फोन मे डाउनलोड कर लेना है।
YourQuote App से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money From YourQuote App 

YourQuote App से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money From YourQuote App 

दोस्तो YourQuote एप से पैसे कमाना काफी ज्यादा आसान है, इसके लिए अपको कोई डिग्री की या कोई experience की भी जरूरत नही होती है।

YourQuote एप से पैसे कमाने के लिए अपको बस एक अच्छा राइटर होना चाइए और अपको अपने स्टोरीज, poems, quotes की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देना होगा और अपको यह याद रखना होगा की आप किसी के quotes copy ना करे और अपने quotes और स्टोरीज खुद लिखे और उनकी quality अच्छी रखे।

YourQuote app मे आप अपने विचार लिख सकते है और इसके लिए अपको कोई पैसे भी नही देने होते यह बिलकुल ही फ्री है।

1. YourQuote एप पर Quotes पोस्ट करके पैसे कमाए 

Quotes एक दो लाइन के सेंटेंस को Quotes कहा जाता है, जो कि बहुत ही इंस्पायरिंग होते हैं, मतलब कि उसमें कोई ना कोई और मीनिंग छुपा होता है, यह quotes लाइफ से जुड़े हो सकते हैं, या तो यह कुछ मोटीवेटिंग भी हो सकते है।

जिस भी बारे मे अपको लिखना है, आप उस बारे मे quotes लिख सकते है। दोस्तो अगर अपको Quotes लिखने का काफी शौक है और आप quotes लिखते रहते है और अपको अच्छे अच्छे ideas आते रहते हैं।

तब आप Your quote app की सायेता से इससे घर बैठे पैसे कमाना सुरू कर सकते है। आप Your Quote ऐप का इस्तेमाल करके अपने विचारों को रीडर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

YourQuote App मे Paid Story का इस्तेमाल कैसे करे

इसके लिए आपको your quote app अपने फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और फिर उसमें अपना अकाउंट बनाकर उसमें प्लस साइन पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही आपको एक खाली पोस्ट ओपन होगी उसमें आप अपने विचार हिंदी इंग्लिश या किसी अन्य लैंग्वेज जिस भी भाषा मे आप लिखना चाहें लिख सकते है।

Next पर क्लिक करके आप अपने quotes के लिए बैकग्राउंड और Font अपने हिसाब से चुन सकते हैं, next step मे आपको इसमें कुछ tags का इस्तेमाल करना होगा ताकि जब भी कोई आपके यूज किए हुए tags को सर्च करें तो आपकी पोस्ट भी दिखाई दे।

इतना करने के बाद आपको tags के ऑप्शन के नीचे कई और ऑप्शन भी मिलेंगे जिनमे से आपको एक ऑप्शन Paid Post का मिलेगा और अगर आप अपनी उस पोस्ट से पैसे कमाना चाते है, तो अपको उसमे अपको paid post पर क्लिक करना होगा अब आपकी वह पोस्ट वही लोग देख सकते है, जो उसको देखने के लिए पैसे देंगे जिसमे अपको भी कुछ percent मिलता है।

जो कि आपके wallet में आसानी से आ जाते हैं, जिनको आप बाद मे अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं और यह याद रखें कि आपके जो quotes हो वह बिल्कुल ही unique हो और आपके खुद के विचार हो इसमें आप बिल्कुल भी कॉपी करके नही लिख सकते है, वरना आपके quotes कोई पढ़ना पसंद नहीं करेंगे और आपको unfollow कर देंगे।

2. YourQuote App मे Stories और Poems लिखकर पैसे कमाए

YourQuote App मे आप अपनी खुद की लिखी हुई stories और poems पोस्ट करके भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

अगर अपको Stories या poems लिखना अच्छा लगता है और आप काफी अच्छी stories या फिर poems लिख लेते है, तो आप your quote app से आसानी से घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसके लिए अपको आपके लिखे हुए post को edit करके उसमे paid post ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा जिसमे आप अपने हिसाब से अपना amount तय कर सकते है, यह अमाउंट आप 20 rupee से 140 rupee तक रख सकते है।

3. YourQuote मे Paid Subscription का इस्तेमाल करके पैसे कमाए

YourQuote एप मे आप paid subscription का इस्तेमाल करके भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको जो भी आप your quote पर poems, story और quotes पोस्ट करते हैं। उसके आप लोगो से पैसे ले सकते है। यह आप paid subscription की मदद से कर सकते है।

जब आप yourquote एप पर अपना अकाउंट बना ले तो उसमे अपको एक ऑप्शन दिया जायेगा वो है, paid subscription का यदि आप paid subscription buy करते है, जो की अपको 1 महीने का 99 rupee मे मिलता है, तो अपको जब भी अपकी कोई पोस्ट कोई पढ़ेगा तो उसके आपको 80 percent तक दिया जायेगा।

लेकिन अगर आप your quote app पर न्यू है, तो आप सबसे पहले तो अपनी प्रोफाइल पर ज्यादा फॉलोअर्स लाने पर ध्यान दे और अच्छे-अच्छे quotes, poems, stories पोस्ट करते रहे जब आपके काफी अच्छे followers हो जाए तो आप paid subscription buy करले।

इसके आपको कई फायदे मिलेंगे फला की आपकी पोस्ट काफी लोगो की नज़र मे आयेगी और दूसरा अपको इसमें कई सारे background, font भी मिल जायेंगे जो की ज्यादातर paid subscription मे ही available होते है। 

Yourquote पर आप बिना subscription के भी पैसे कमा सकते है, अपनी पोस्ट मे paid post का इस्तेमाल करके जिसके बारे मे मेने अपको अभी फर्स्ट पॉइंट मे बताया है, की paid post का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, उसमे अपको अपकी कमाई का केवल 20 परसेंट तक ही मिलता है, मतलब की 1 rupee से 20 rupee तक और बाकी yourquote एप अपना चार्ज लेता है।

जबकि paid subscription मे अपको 80 percent की रॉयल्टी मिलती है। पर इससे भी पैसे कमाने के लिए अपको अपकी पोस्ट की क्वालिटी पर ध्यान देना होगा और यह देखना होगा की अपकी पोस्ट सबसे हटके हो ताकि ज्यादा लोगो अपकी पोस्ट पड़ना पसंद करे।

4. YourQuote एप पर अपने Quotes की बुक Publish करके पैसे कमाए

YourQuote एप अपको एक ऑप्शन अपनी बुक पुबिश करने का भी देता है, जो भी अपने अपने अकाउंट पे पोस्ट लिया है, आप उसको एक बुक मे print करवा कर सेल कर सकते है और आप उस बुक के राइटर बन सकते है, जिससे की आप और ज्यादा पैसे कमा सकते है और साथ ही एक राइटर के रूप मे फेमस भी हो सकते है।

Your quote एप पर अपनी बुक पब्लिश करने के लिए अपको इस्मीअपनी profile पर जाना होगा और वहा से अपको ऊपर तीन बिंदू पर क्लिक करना है, उसमे अपको publishing पर क्लिक करना होगा।

Publishing पर क्लिक करते ही आपको इसमें कई सारे buy करने के ऑप्शन मिल जायेंगे जिनमे से आप अपने budged के हिसाब से कोई भी pack चुन सकते है और अपने लिखे हुए Quotes, Stories और Poems को एक book मे Colourful Paper मे प्रिंट करवा सकते है।

जिसके आपको YourQuote एप 10 percent तक की MRP भी देता है, फिर आप इनको sell भी कर सकते है, नही तो किसी को gift भी कर सकते है।

YourQuote एप पर Collab का इस्तेमाल कैसे करे

YourQuote एप पर Collab का इस्तेमाल कैसे करे

YourQuote से पैसे कैसे कमाए मे अब हम जानेंगे की आप YourQuote पर Your quote app पर Invite Collab का इस्तेमाल कैसे कर सकते है। दूसरे लोगो के संग collab करना बहुत आसान है, इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने फोन में your quote ऐप को ओपन करना होगा और your quote app की होम स्क्रीन पर जाना होगा।

Your quote app की होम स्क्रीन पर आपको कई सारे लोगो के और writers के पोस्ट मिल जायेंगे जिनके सात आप collab कर सकते है। 

ऐसा करने करने के लिए अपको उनकी पोस्ट की हुए story या पोस्ट पर Collab के बटन पर क्लिक करना होगा।

इसमें कुछ लोग collab के लिए भी पोस्ट करते रहते हैं, आप उनमें से अपनी पसंद के टॉपिक पर लिख सकते है, collab के लिए अपको उनकी प्रोफाइल के बगल में एक collab का ऑप्शन लिखा हुआ मिलेगा।

उस पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपको लिखने के लिए पोस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें आपको उनके दिए टॉपिक पर लिखना होगा फिर आप उसको लिखकर अपने हिसाब से फोन जस्ट कर सकते हैं और आप उसमें पेड़ स्टोरी कम इस्तेमाल कर सकते हैं, इस्तना करके अपको उसे पोस्ट कर देना है

Your quote app पर दूसरो को collab के लिए इनवाइट कैसे करे

जब भी आप कोई story या quote post करते है, तो उससे पोस्ट पोस्ट करने से पहले अपको लास्ट मे कुछ कैटेगरी और paid post, tags, के साथ एक ऑप्शन “Collab On” का भी मिल जाता है।

अपको “Collab On” पर टिक करना होगा फिर उसे publish कर देना है, अब जो कोई भी आपकी पोस्ट को देखेगा तो उसमे आपके संग collab कर सकता है।

YourQuote app पर दूसरो रायटर्स को अपनी पोस्ट मे collab के लिए अलग से भी invite कर सकते है, इसके लिए अपको अपनी उस पोस्ट को ओपन करना होगा जिस पोस्ट पर आप दूसरो को collab के लिए invite करना चाहते और फिर उसपर तीन बिंदू पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करते है, अपको इसमें कई ऑप्शन मिल जायेंगे जिसमे अपको एक ऑप्शन Invite to collab का सबसे लास्ट मिल जायेगा अपको उसपर क्लिक करना होगा फिर आपको उसमे जिनको भी आप इनवाइट करना चाहते है, collab के लिए उनका नाम डालना होगा और invite पर क्लिक कर देना है।

साथ ही इसमें आप अपने friends और दूसरे लोगो को अन social media की साइट से इनवाइट कर सकते है, इसके लिए अपको “Invite User Outside YQ” पर क्लिक करना होगा जिस पर क्लिक करते ही अपकी इनवाइट लिंक कॉपी हो जायेगी जिसको आप आसानी से अपने दोस्तो के संग WhatsApp, Instagram, Facebook आदि साइट पर शेयर कर सकते है।

YourQuote एप पर अपना अकाउंट कैसे बनाए 

YourQuote से पैसे कैसे कमाए के हमारे इस टॉपिक मे पैसे कमाने के साथ चलिए जानते है, की Your quote app पर आप अकाउंट कैसे बना सकते है?

YourQuote एप पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, यह हम कुछ ही steps मे जानेंगे की कैसे आप your quote app पर कुछ ही seconds मे अकाउंट बना सकते है।

  • सबसे पहले तो आपको YourQuote app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • YourQuote app install हो जाने के बाद आपको इसे अपने फोन मे ओपन करना है, ओपन करते ही आपको इसमें कुछ sign up के ऑप्शन मिलते है।
  • जेसे Google email, phone number, Facebook इन तीनो मे से अपको जो ऑप्शन अच्छा लगे आप उससे singup कर सकते है।
  • अगर आप अपने phone number से YourQuote app पर अकाउंट बना रहे है, तो अपको इसमें फोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर उसमे अपना फोन नंबर भरना होगा उसके बाद next पर क्लिक करे।
  • Last step मे अपको आपके उसी नंबर पर जो अपने फिल किया था उसपर एक OTP आयेगा उसे फिल करदे और your quote app पर अपका अकाउंट ओपन हो जायेगा।
  • अब आप इसमें अपना नेम, profile, website, Bio, और email भी डाल सकते है, आप चाहे तो बाद मे भी अपनी profile मे add bio पर जाकर यह सब डिटेल edit कर सकते है।

हमारे इस आर्टिकल YourQuote से पैसे कैसे कमाए मे हमने अपको your quote क्या है। Your quote app download कैसे करे? के बारे बताया और yourquote एप से जोड़े और भी कुछ जरूरी टॉपिक के बारे मे जानकारी दी उम्मीद है, अपको हमारा यह टॉपिक अच्छे से समझ आगया होगा।

FAQS About YourQuote से पैसे कैसे कमाए

कैसे YourQuote से पैसे कमाने के लिए?

Your quote app से आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं इसमें आप quotes लिखकर स्टोरीज पोस्ट करके और पोयम लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए अपको अपनी पोस्ट को Paid Post पर क्लिक करना होगा जिसमे आप अपनी पोस्ट का प्राइस सेट कर सकते जो की 1 rupee से 20 rupee या उसे ज्यादा रख सकते है, जब भी कोई अपकी पोस्ट पढ़ने के लिए अपकी पोस्ट buy करेगा तो अपके वह पैसे आपके wallet मे आ जाते है। अगर आप अपनी paid post का ज्यादा हिस्सा अपने wallet मे रखना चाहते तो अपको इसमें paid subscription buy करना होगा जो की 1 month का 99 rupee मे मिलता है, ताकि आप अपनी कमाई का 80 परसेंट अपने पास रख सके अगर आप बिना subscription के यूज करते है, तो अपको अपनी paid post का केवल 20 percent ही मिलता है।

क्या योरकोट फ्री है?

जी हां! YourQuote app बिलकुल ही फ्री साइट है, इसमें अपको एक भी पैसे नही देने होते ज्वाइन करने के लिए और बिना पैसे खर्च किए आप इसमें अपनी stories, poems और quotes पोस्ट कर सकते है। और इस एप से पैसे कमा सकते है, लेकिन अगर अपको इसमें और अच्छे फीचर्स और background यूज करना चाते है, तो अपको इसमें paid subscription buy करना होता है, जो की 1 month का 99 rupee से स्टार्ट होता है।

योरकोट ऐप क्या है?

YourQuote एप एक quotes, stories, poems writing ऐप है, जो की रायटर्स के लिए बनाया गया है, जिनको quotes लिखने का शौक है और वह इससे घर बैठे पैसे भी कमा सकते है।

निष्कर्ष – YourQuote से पैसे कैसे कमाए

हमारे आज के इस आर्टिकल YourQuote से पैसे कैसे कमाए? मे हमने अपको your quote app क्या है? your quote app download कैसे करे? के बारे मे बताया और साथ ही जानी your quote app से जुडी कुछ जरूरी बाते।

इसलिए अपको अगर हमारा यह article YourQuote से पैसे कैसे कमाए पसंद आया हो और इससे कोई भी सहायता मिली हो तो इसे अपनी फैमिली फ्रेंड्स और जान पहचान वाली लोकेशन जरूर शेयर करें ताकि वह भी हो तो आपकी सहायता से घर बैठे कुछ पैसे कमा सकें और your quote app पर अपना टैलेंट दिखा सके।

अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल हो तो उन्हें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछे हम आपके सारे सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़िए

कस्टमर सर्विस का काम करके पैसे कैसे कमाए ?

टास्क पुरे करके पैसे कैसे कमाए ?


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x