Top 9 Fastest Growing YouTube Shorts Channel Ideas In Hindi

Spread the love

दोस्तों बहुत से ऐसे ही उधर है जो यूट्यूब के ऊपर आना चाहते हैं और अपना चेहरा दिखाए बिना या फिर दिखा कर पैसा कमाना चाहते हैं, वैसे तो यूट्यूब चैनल के आइडियाज के बारे में हमने पहले ही एक आर्टिकल लिखा है जिसका लिंक में आपको नीचे दे रहा हूं.

और आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में बताने वाले हैं, कि कौन से अभी ऐसे आइडियाज है जिनके ऊपर आप अपना चैनल स्टार्ट कर सकते हैं,

और अगर आप चैनल स्टार्ट करते हैं तो उसमें क्या आप पैसे कमा सकते हैं या फिर नहीं? यूट्यूब शॉर्ट्स का मोनेटाइजेशन कब ऑन होने वाला है? और सात से 9 ऐसी बेहतरीन आइडियाज जिनके ऊपर आप अपने यूट्यूब शॉर्ट वीडियो डाल सकते हैं.

तो इन सभी टॉपिक के ऊपर आज हम आपको डिटेल में बताने वाले हैं बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है.

सबसे पहले अभी तो यूट्यूब शॉर्ट वीडियो के ऊपर कोई भी ऐड वगैरह नहीं दिखाता है लेकिन 2023 में यह सब शुरू होने वाला है,

YouTube Shorts Monetization

मान लीजिए आपको यह अपना चैनल शुरू करते हो और आपके अच्छे का से वह भी आना शुरू हो जाते हैं और आपका एक यूट्यूब शॉर्ट वीडियो का चैनल है तो उसके लिए जो मोहित एडिशन क्राइटेरिया है वह कुछ इस तरह से है.

आपको आपके चैनल के ऊपर 10 मिलियन व्यूज लाने पड़ेंगे 90 दिनों के अंदर मतलब कि 3 महीने के अंदर आपको इतनी दूर लाने पड़ेंगे जो कि बहुत आसान काम है और अगर आपका कांटेक्ट यूनिक है, तो उसके लिए 3 महीने क्या उससे पहले भी आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा.

बाहरी अपडेट के बारे में अगर हम बात करें तो 2023 के शुरुआती जानेवारी फेब्रुवारी और मार्च इन तीनों मशीनों में से किसी भी एक महीने में आपका यूट्यूब वीडियो शॉट मोनेटाइजेशन शुरू होने वाला है.

क्योंकि यूट्यूब पर है उसे अगले साल के पहले 3 महीने में ही इस फीचर को लॉन्च करने वाला है सिर्फ यूट्यूब शॉट के लिए.

कमाई कितनी होगी?

तो जब आप यूट्यूब के ऊपर short वीडियो अपलोड करोगे और आपका चैनल मोनेटाइज भी हो जाएगा तो आपको पैसे कितने मिलेंगे?

क्योंकि अगर आज के समय में जो बड़े-बड़े वीडियोस है जो कि 10 से 15 मिनट के होते हैं उनके ऊपर तो अर्निंग बहुत ज्यादा मात्रा में होती है लेकिन Short Video तो बस 1 मिनट का होता है,

जब कोई भी यूजर यूट्यूब के ऊपर आएगा और वहां पर शार्ट वीडियो देखना शुरु करेगा और उसको जब ऐड दिखेगा तब यह डिपेंड करता है कि वह ऐड कितना पैसा दे रहा है जिसमें से आपको कुछ अमाउंट मिलेगा और यूट्यूब को कुछ अमाउंट मिलेगा.

Best 10 Fastest Growing YouTube Shorts Channel Ideas 2022

दोस्तों यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में हमें बहुत सी जानकारी आपको दे दी है लेकिन अब बात करते हैं कि ऐसे कौन से आईडी अच्छे जो कि आप 2022 में इंप्लीमेंट करके अपना खुद का एक यूट्यूब शॉर्ट्स बना सकते हैं और 2023 के अंदर अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं.

.1 Compare Anything

इस कैटेगरी का अंदर दोस्तों आप किसी भी सिमिलर प्रोडक्ट्स को कंपेयर कर सकते हैं जैसे कि?

आप कोई बोर्ड का पीकर और कोई एम आई का स्पीकर इन दोनों का कंपैरिजन कर सकते हैं इनमें बहुत सारी कैटेगरी चाहे तो आप इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का कंपैरिजन कर सकते हैं या फिर खाने पीने की चीजों का कंपैरिजन कर सकते हैं किसी भी चीज का कंपैरिजन करके उसका शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं.

यहां पर मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा कि जो भी दो पॉपुलर चीजें हैं आप उन दोनों का कंपैरिजन कर दो इसमें क्या होगा कि उन दोनों पॉपुलर चीजों का कंपैरिजन करने की वजह से आपकी पॉपुलरटी बढ़ने के चांसेस ज्यादा बन जाएंगे.

.2 Youtuber Gossip

जैसे कि हम टीवी न्यूज़ चैनल के ऊपर देखते हैं हमें वहां पर जो बड़े-बड़े पॉलीटिशियंस है उनके बारे में देखने को मिलता है कि उनकी गॉसिप चल रही है उनका झगड़ा हो रहा है वैसे ही बहुत सारी बातें होती है लेकिन अभी तो यह यूट्यूब के ऊपर भी बहुत ज्यादा चलता है.

आप क्या कर सकते हैं जो बड़े-बड़े यूट्यूब पर से उनकी कमियां खामियां उनके बारे में Short वीडियो बना सकते हैं, 

और आज के समय में तो बहुत ज्यादा यूट्यूब पर आपस में लड़ते भी रहते हैं तो उनके लड़ाई के बारे में उनकी कौशिक के बारे में आप बात कर सकते हैं 1 मिनट के अंदर आप बहुत ज्यादा कुछ बोल सकते हैं.

.3 Law

अगर आप एक लॉयर है या फिर आपको law से रिलेटेड नॉलेज है और अगर नहीं भी है तो आप गूगल के ऊपर सर्च कर सकते हैं.

इस कैटेगरी में आप क्या कर सकते हैं कि लो से रिलेटेड Short Video बना सकते हैं जैसे कि अगर आप को पुलिस पकड़ के ले जाए तो आप क्या कर सकते हैं संविधान के क्या-क्या नियम है.

अगर आपको बिना हेलमेट के कभी पकड़ा जाए तो आपको क्या करना चाहिए आपका कभी फर्जी रजिस्ट्रेशन किया जाए तो आपको क्या करना चाहिए.

हमारे देश में कौन सा गुनाह करने पर क्या कानून है ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आप Short Video के जरिए बता सकते हैं.

और मैं आपको बता दूं कि लोग इसे बहुत इंटरेस्ट के साथ देखते हैं, और शायद आपने भी ऐसे वीडियो बहुत बार फेसबुक के ऊपर या यूट्यूब के ऊपर देखें भी होंगे.

.4 Money

देखी पैसे स्टेट्स शॉट भी बहुत ज्यादा वायरल हो जाते हैं क्योंकि लोग इसको देखना भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं,

जैसे कि इसमें आप फाइनेंस से रिलेटेड बता सकते हैं या फिर पैसे कैसे बचाए इसके बारे में बात कर सकते हैं या फिर आपने जो सेविंग की है उसे कहां पर इन्वेस्ट करना है इसके बारे में बता है.

लोगों को पैसे बचाने से रिलेटेड अच्छे-अच्छे टिप दे सकते हैं आपने जो भी सेविंग की है उसे सिक्योर तरह से इन्वेस्टमेंट करने के लिए या फिर पैसा चलते बहुत से टॉपिक है जिन्हें आप शार्ट वीडियो के तहत कवर कर सकते हैं.

यहां पर अगर आप पैसे कमाने के बारे में भी अगर बताए तो भी लोग बहुत ज्यादा इंटरेस्टेड रहते हैं क्योंकि आज के जमाने में कौन पैसा नहीं कमाना चाहता .

बस आपको भी इसके लिए थोड़ी बहुत रिसर्च करनी पड़ेगी और वीडियो बनाना पड़ेगा.

.5 Motivation

आप सभी को पता है यह एक बहुत बड़ी कैटेगरी है इसके अंदर बहुत से लोग काम कर रहे हैं और पैसे कमा भी रहे हैं क्योंकि.

आप इसमें बहुत तरह का कांटेक्ट बना सकते हैं जैसे कि आप स्टूडेंट को मोटिवेट कर सकते हैं एग्जाम के लिए किसी थके हारे इंसान को मोटिवेट कर सकते हैं जिंदगी जीने के लिए.

अगर आज के समय में बात की जाए तो मोटिवेशन की बहुत जरूरत है, और सिंपल है अगर आपके मन में यह डाउट आ रहा होगा कि आपको मोटिवेशन कैसे पता चलेगा तो.

सबसे पहले आप बड़े बड़े यूट्यूब पर के मोटिवेशनल वीडियो देख सकते हैं और उन्हीं के कुछ पॉइंट को note करके वीडियो क्रिएट कर सकते हैं.

.6 Shayri / Poem

अगर आपको भी शायरी सुनाने का आया पोयम सुनाने का शौक है तो आप क्या कर सकते हैं वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं एक वीडियो के अंदर दो या 3 शायरी सुना सकते हैं छोटी या बड़ी.

कभी पोयम कभी शायरी इस तरह से आप वीडियो बना सकते हैं.

शायरी भी देखिए दोस्तों बहुत तरह की होती है गम भरी शायरी या फिर बहुत तड़प शायरी होती है जिसे आप गूगल से उठा सकते हैं और उसे बस अगर आपकी अच्छी आवाज है तो उसमें कॉपीराइट फ्री बैकग्राउंड म्यूजिक डालकर उसे बोल सकते हैं .

.7 Tech Tricks

जहां पर देखिए कुछ इस तरह से आप ट्रिक्स और टिप्स शेयर कर सकते हैं जैसे कि किसी मोबाइल में कोई नया ऐप लांच हुआ है तो उस ऐप के बारे में आप बता सकते.

या फिर किसी मोबाइल में कोई सेटिंग ऐसे काम कर सकती है जो कि बहुत सारे लोगों को पता नहीं है तो उस सेटिंग के बारे में आप बता सकते हैं बहुत सारे मोबाइल के अंदर भी ट्रिक्स होती है कि नहीं करने पर कुछ अलग ही एक्सपिरिमेंट की तरह हो जाता है तो उस तरह का आप वीडियो बना सकते हैं.

.8 Cloth

अगर आपको क्लोथिंग के बारे में अच्छे से नॉलेज है कि कौन से कपड़े किस तरह से पहने जाते हैं आप इस कपड़े को और भी अच्छी तरह से पहनकर और अच्छा लग सकते हो कपड़ों की आपको अच्छी सी नॉलेज है.

तो इसके बारे में भी आप वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं. 

.9 Facts

तो दोस्तों आप फैक्ट के बारे में भी बात कर सकते हैं लेकिन यहां पर आपको वही ओल्ड पुराने फैक्ट के ऊपर फिर रहे हो नहीं बनाने क्योंकि वह अगर आप बनाओगे तो आपके वीडियो चलेंगे नहीं.

आपको न्यू fact के ऊपर वीडियो बनाने हैं जैसे कि किसी बिजनेसमैन ने एक रात में बहुत सारे पैसे कमा लिए या फिर किसी बिजनेस से रिलेटेड कुछ ऐसी बातें जो लोग नहीं जानते हो जिसे लोगों को सुनने में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट आएगा ऐसी चीजें आपको लोगों के सामने रखने.

निष्कर्ष

 दोस्तों आप के वीडियो लोग तभी देखेंगे जब आपके वीडियो में कुछ उनको क्वालिटी कंटेंट मिलेगा इस वजह से आपको हमेशा क्वालिटी कंटेंट देने की कोशिश करनी है.

और एक बात हर किसी को कुछ नया सुनना पसंद है आप अगर वही पुराना रिश्ता पिता कांटेक्ट उनके सामने रखोगे तो उन्हें वह देखना बिल्कुल पसंद नहीं होगा वह आपके वीडियो को स्कीप कर देंगे. 

तो आपको भी खुद से कुछ न्यू क्रिएटिविटी लगानी है और वीडियो बनाने हैं.

इसे भी पढ़िए

How To Earn Money From GoTranscript

Top 8 Earning App Jinse Aap Online Kamai Kar Sakte Ho


Spread the love
Subscribe
Notify of
guest
4 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Roshan My location Raighad
Roshan My location Raighad
9 months ago

Roshan My location Raighad: hardi jhariya Mo: 9340936632

prashant rangari
prashant rangari
9 months ago

Sundernagar
At.bramhapuri
Dist.chandrapur
St.maharashtra
Mo.8668367165
Very good work
Thankyu madam

prashant rangari
prashant rangari
8 months ago

Sundernagar
At.bramhapuri
Dist.chandrapur
St.maharashtra
Mo.8668367165
Very good work
Madam thankyu.

binance開戶
1 day ago

Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

4
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x