Top 5 Best Youtube channel Ideas

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आप हर दिन यूट्यूब के ऊपर अपना बहुत का समय बर्बाद करते हैं वहां पर आप शॉर्ट वीडियो देखते हो या फिर मूवी देखते हो, तो आपको अभी viewer नहीं बनना आपको एक कंटेंट क्रिएटर भरना है,

तभी आप पैसा कमा सकते हो भले ही आपको थोड़ा बहुत समय लगेगा लेकिन आप ही कुछ दिन के बाद थोड़ी बहुत इनकम शुरू हो जाएगी मतलब हो ही जाएगी, 

बहुत से लोग मुश्किल में पड़ जाते हैं यूट्यूब के ऊपर अपना खुद का कुछ कांटेक्ट डालना तो चाहते हैं, लेकिन उनको कुछ आईडिया नहीं होता कि किस चीज से रिलेटेड चैनल बनाएं तो आज हम आपको कुछ चैनल के आइडिया बता रहे हैं, उनमें से आप एक सेलेक्ट कर सकते हैं और उसके ऊपर एक अपना चैनल बना सकते हैं

1) Youtuber Life

अब यह सबसे पहला तरीका इसके अंदर आप क्या कर सकते हैं कि जो हमारे बड़े बड़े यूट्यूबरस है उनकी लाइफ के ऊपर वीडियो बना सकते हैं,

जैसे कि भुवन बाम, कैरी मीनाटी, आशीष चंचलानी यह जो बड़े-बड़े यूट्यूब पर सेट इनके बारे में आप बता सकते हैं कि इन्होंने कैसे शुरुआत की यह यूट्यूब से कितना कमाते हैं, और बड़े-बड़े यूट्यूब पर हमेशा व्लॉग वगैरह डालते रहते हैं, तो उसमें से आप छोटे-छोटे क्लिप्स डाउनलोड करके उसमें एडिटिंग कर सकते हैं उसमें अपनी वॉइस डालकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं,

या फिर उनकी इमेजस वगैरह डाउनलोड करके भी उनके ऊपर आप वॉइस ओवर कर सकते हो, और मैं आपको बता दूं कि ऐसे बहुत से चैनल यूट्यूब पर पहले से मौजूद है और वह पैसे कमा रहे हैं तो आप भी कमा सकते हो. 

2) Facts 

अब दूसरा हमारा जो आईडिया है वह है Facts, अब बहुत बार आप यूट्यूब के ऊपर जो शॉर्ट वीडियोस है उन्हें देखते हो और उसे देखते वक्त आपके सामने बहुत से ऐसे थोड़ी हो जाते हैं जिनके अंदर आपको छोटी-छोटी जनरल नॉलेज की इंफॉर्मेशन प्रोवाइड की जाती है। 

“जैसे कि भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री कौन थे” इसी तरह के सवाल और इसी तरह के फैक्ट्स वीडियो में वह क्रिएटर बना कर डालता है,

आपको भी यही सब चीज का अप्लाई करनी है गूगल के ऊपर जाना है वहां पर आपको हर वह इंफॉर्मेशन मिलेगी जो आपको चाहिए, तो वहां से आपको फैक्ट्स उठाने हैं, और उसे वीडियो में कन्वर्ट करना है चाहे तो उस ऐप से रिलेटेड इमेजेस भी आप डाउनलोड कर सकते हैं उसके ऊपर टेक्स्ट डाल सकते हैं और उसका वीडियो बना सकते हैं 

3) Product Review / Compare 

तो दोस्तों यह है हमारा तीसरा तरीका इसके अंदर आपको प्रोडक्ट्स के रिव्यु करने हैं, और मैं आपको पहले ही बता दूं कि प्रोडक्ट रिव्यू करने हैं मतलब प्रोडक्ट आपको खरीदने नहीं आपको बस ऐसी वेबसाइट के ऊपर जाना है जहां पर प्रोडक्ट के वीडियो मिलते हो और उस वीडियो के पीछे आपको अपनी वॉइस डालनी है,

आप क्या कर सकते हैं कि कोई भी एक मोबाइल उठा सकते हैं उसका एडीओ आपको ऐमेज़ॉन या फिर alibaba.com जे सी साइट पर मिल जाएगा और उसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में बात कर सकते हैं इससे पहले लोगों ने उसको यूज़ किया है तो उनका फीडबैक क्या रहा है इस मोबाइल के बारे में तो उसके पर आप अपना पूरा रिव्यू दे सकते हैं.

या फिर आप एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल से कंपेयर कर सकते हैं कस्टमर को बता सकते हैं कि आपको कौन सा लेना चाहिए इस मोबाइल में क्या कमी है दूसरे मोबाइल में क्या खामी है सब कुछ आप डिटेल में एक्सप्लेन कर सकते है। 

4) Tutorial

अगर आपके पास किसी भी तरह की नॉलेज है उसका आप टुटोरिअल बना सकते हैं और लोगों को सिखा सकते हैं, 

आपको फोटोशॉप आता है आप पूरी कंप्लीट सीरिंज बना सकते हैं उसके ऊपर, और उससे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं,

और अपने हर एक वीडियो में पूरी तरह से एक्सप्लेन करके यूजर को समझा सकते हैं, बहुत से लोग यहां पर कंफ्यूज हो गए होगे तो मैं आपको बता दूं ट्यूटोरियल मतलब कोई टॉपिक नहीं हूं.

मैं आपको बताना चाह रहा हूं कि आपके पास जो नॉलेज है उसका आप फोटो रियल की मदद से लोगों के साथ शेयर कर सकते हो उसे ही एक यूट्यूब आइडिया के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं 

5) Food

तो दोस्तों हमारा सबसे बड़ा और आखिर का जो आईडिया है वह है फूड मेकिंग, दोस्तों मैं आपको बताता हूं कि इसमें भी बहुत बड़ा कैरियर है.

अगर आपको अच्छा खाना पकाना आता है तो आप अपना खुद का चैनल बढ़ा सकते हैं और उसके ऊपर वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते हैं.

या फिर अगर आपके घर में कोई भी अच्छा खाना बनाता है और वह अच्छे से एक्सप्लेन करना जानता है तो आप उनसे यह करवा सकते हैं और आप वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

तो दोस्तों दूसरों के वीडियो पे समय बर्बाद करने के दिन चले गए अब बारी है खुद से वीडियो बनाकर कमाई करने के मैंने आपको ऊपर जो आईडिया बताये हैं, उनमेसे आप कोई एक अप्लाई कर सकते हैं और अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते हैं 

इसे भी पढ़िए

घर बैठे कॉल करके पैसे कमाए | Futwork के साथ काम करके पैसे कैसे कमाए

Top 3 App jinase aap online earning kar sakte ho


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x