Top 3 well paying Part – Time Jobs

दोस्तों आज मैं आपको 5 तरह की जॉब के बारे में डिटेल में एक्सप्लेन करने वाला हूं जिसे हर कोई कर सकता है,  और एक अच्छा खासा अमाउंट कमा सकता है.

 तो चलिए शुरू करते हैं और आपको उन पांच तरह के जॉब के बारे में डिटेल में बताते हैं बस आपको इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना है और अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है.

1) Copy Writer :-

वैसे तो दोस्तों इस शब्द के बारे में आपने बहुत बार सुना होगा लेकिन बहुत लोगों को तो इसके बारे में पता ही नहीं कि आखिर में कॉपीराइटिंग होती क्या है तो आज इसी के बारे में थोड़ा सा आपको जानकारी दे देता हूं,

कि जैसे किसी ऑथर ने अपनी बुक लिखी और उसे पब्लिश कर दिया और जब वह लेखक मर जाता है तब दूसरा कोई उस बुक को अपने नाम से पब्लिश करना चाहता है,

तो सबसे पहले वह क्या करेगा उस बुक को एक पीडीएफ में कन्वर्ट करेगा तो उसी के लिए आपको एक कॉपी राइटर के तौर पर हायर किया जाता है ताकि आप उस बुक में जितना भी टेक्स्ट है उसे pdf में कन्वर्ट कर सको

2) Food Delivery Driver :-

दोस्तों आजकल आप देख रहे होगे कि Zomato, Swiggy जैसे प्लेटफार्म के लिए बहुत सारे युवा काम करते हैं रात के 12 बजे तक डिलीवरी का काम करते हैं,

चाहे मौसम खराब हो या बारिश आएगी आपको आपका ऑर्डर 1 घंटे के अंदर मिल ही जाता है लेकिन यह लोग ऐसा काम करते क्यों है.

तो इसके पीछे बहुत सारी वजह है जैसे कि इनके पास खुद की फ्रीडम हैं यह कभी भी काम कर सकते हैं और कभी भी कर बैठ सकते हैं, इनके ऊपर किसी का दबाव नहीं होता कि आपको आज काम पर आना है या काम करना है.

और बात करें पैसों की तो अगर कोई इंसान सुबह से लेकर शाम तक डिलीवरी करता जा रहा है तो बहुत बार उसे दिन की तो 200 सो रुपए की मिल जाती है, और जो आप डिलीवरी करोगे उसका अलग ही आपको मिल जाता है.

चाहे तो आप इसमें भी अपना करियर बना सकते हो.

3) Translator Jobs

दोस्तों इसके अंदर आपको एक ऑडियो फाइल मिलती है जिससे आपको वर्ड में कन्वर्ट करना पड़ता है उसके अंदर जो भी बातें बोली जा रही है उसे आपको टेस्ट में लिखना पड़ता है.

इसे आप ट्रांसक्रिप्शन वर्क भी बोल सकते हैं, इसके अलावा आप कैप्शन राइटिंग कर सकते हैं आप सब टाइटल बैटिंग कर सकते हैं ऐसे बहुत से काम है जो आपको एक ही साइट पर मिल जाएंगे और ऐसी हजारों साइड आपको गूगल पर ऊपर मिल जाएगी जो कि ट्रस्टेड है पेमेंट करती है.

यहां पर मैं आपको कुछ इंफॉर्मेशन देना चाहूंगा कि आपने बहुत से यूट्यूब पर को देखा होगा जिनके वीडियो के नीचे इंग्लिश में टेक्स्ट लिखा हुआ आता है वह यूट्यूब पर जो भी ऊपर हिंदी में बोलता है वह सेम टेक्स्ट उसी सीढ़ियों के नीचे इंग्लिश में बोला हुआ आता है.

तो उसी को ही सबटाइटल कहते हैं और आप यूट्यूबर से कांटेक्ट कर सकते हो और सब टाइटल राइटिंग का काम कर सकते हो

इसे भी पढ़िए

Copy Paste Youtube Channel Ideas