फोटो खिचके पैसे कैसे कमाए ?

Spread the love

क्या आपने कभी सोचा है कि आप सिर्फ फोटो खींचकर भी पैसे कमा सकते हैं जी हां आपको सिर्फ एक फोटो खींचना है और उसे अपलोड करना है और उसी के बदले में आपको पैसे दिए जाएंगे, 

लेकिन यहां पर हर कोई सोचेगा कि सिर्फ फोटो खींचने के कौन पैसे देगा और क्यों देगा तो देखिए जो बड़ी-बड़ी वेबसाइट बनती है या फिर एप्लीकेशन बनते हैं तो उनके अंदर इमेजेस की जरूरत पड़ती है चाहे वह नेचुरल इमेज हो या फिर आपने अपने फोटो शॉप में क्रिएट की हुई इमेज हो.

तो डेवलपर्स क्या करते हैं इमेजेस को जाकर इंटरनेट से खरीद लेते हैं,  और जिस प्लेटफार्म से खरीदते हैं उस प्लेटफार्म का नाम है shutterstock.com

तो अगर आपको भी इमेजेस खींचने का शौक है आप भी फोटोशॉप में कुछ बढ़िया सी इमेजेस 3D इमेजेस बनाते हैं या फिर फोटो खींचकर जैसे कि नेचुरल फोटो खींचते हैं तो उस फोटोस को आप इस साइट पर अपलोड कर सकते हो.

और यह साइट आपकी इमेजेस को आगे भेज देगी और जितने में भी आपकी इमेज बिकेगी उसका कुछ हिस्सा खुद के लिए रखेगी और बाकी का हिस्सा आपको दे देगी। 

और इसी तरह से आपकी इस साइड से कमाई होगी, बस इस साइड की एक ही कंडीशन है की इमेज आपकी खुद की होनी चाहिए और सबसे बड़ी बात कि आपने जो भी इमेज खींची है वह एक यूनिक इमेज होनी चाहिए अगर आप किसी भी चीज की फोटो खींचते हो और यहां पर अपलोड करते हो तो उससे ना यहां पर अप्रूवल मिलेगा और ना कोई उसे खरीदेगा। 

तो इमेजेस के बारे में आपने थोड़ा बहुत समझ लिया अब बात करते हैं कि आपको एक साइट के ऊपर अकाउंट कैसे बनाना है यहां पर इमेजेस कैसे अपलोड करनी है और यहां पर आपकी जो कमाई होगी उसे देखना कहां पर है निकाली कैसे यह सब कुछ चीजें हम आपको नीचे इस ब्लॉग में बताएंगे। 

shutterstock.com पे अकाउंट कैसे बनाये ?

तो सबसे पहले आपको नीचे के लिंक पर क्लिक करके इनके ऑफिशियल साइट पर पहुंच जाना है जहां पर आपको एक गेट स्टार्टेड का बटन मिलेगा जिसके ऊपर क्लिक करना है। 

उसके बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म आएगा जिसको आपको फिल अप करना है और सबमिट करना है जैसे आप सबमिट करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी जिसमें आपको कहा जाएगा कि अपना ईमेल ओपन करके अपना अकाउंट वेरीफाई कर लो.

ई-मेल ओपन करने के बाद इसके अंदर आपको एक लिंक मिलेगी जिसके ऊपर आप को क्लिक करना है क्लिक करते ही कुछ ऐसे स्क्रीन आपके सामने आएगी जिसमें आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।

नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इतना बड़ा फॉर्म आता है जिसमें आपको अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर एंटर करना पड़ता है और बाकी की जो पर्सनल इंफॉर्मेशन है वह भी यहां पर डालनी होती है और सारी इनफार्मेशन डालने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है 

अब आपका यहां पर अकाउंट ओपन हो चुका है यहां पर आपको दो ऑप्शन दिए जाए के सबसे पहला तो अपलोड और उसके नीचे आएगा गो टू डैशबोर्ड करके तो आपको नीचे के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने डैशबोर्ड पर चले जाना है 

Shutterstock पे इमेजेस अपलोड करके पैसे कैसे कमाए ?

तो यहां पर आप देख सकते हैं आपके सामने आपका मेन डैशबोर्ड ओपन हो चुका है तो आप यहां पर अपना काम शुरू कर सकते हैं,

तो यहां पर आपका क्या काम रहेगा आपका यहां पर काम रहेगा कि आपके पास जो भी यूनिक वीडियोज है या फिर इमेजेस है उनको यहां पर अपलोड करना और अगर आपके पास कोई डीएसएलआर कैमरा है या फिर अगर आपके मोबाइल का ही अच्छा सा कैमरा है,

तो उसकी मदद से आप अच्छे अच्छे इमेजेस खींच सकते हो और इस साइट पर अपलोड कर सकते हैं एक बार उनकी तरफ से आपकी इमेज को अप्रूवल मिल जाता है तो आपकी इमेजेस। 

तो जब आप यहां पर इमेजेस वगैरा खींच लेते हो अपना वीडियो वगैरह क्रिएट कर लेते हो तो उसे आपको अपलोड कुछ इस तरह से करना है.

मेन मेन्यू में ही आपको एक अपलोड का बटन मिलता है उसके ऊपर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन खुल जाएगी, सिलेक्ट मल्टीपल फाइल्स के ऊपर क्लिक करना है.

और आप जिस भी फाइल या फिर डोमिन को यहां पर अपलोड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके अपलोड कर देना है। 

अपलोड करने के बाद आपकी जो इमेज या फिर वीडियो है जो आपने यहां पर अपलोड किया है वह शटरस्टॉक के रिव्यु क्केलिए पोहच जाएगा,

और जब आपकी इमेज को अप्रूवल मिल जाता है तो आपकी इमेज इन की साइट पर शो हो जाएगी और और अगर आपकी इमेज को कोई खरीदना है तो उसका तुरंत पैसा आपके  वॉलेट में जमा हो जाएगा।

ऊपर ही आपको एक अर्निंग का बटन मिलता है उसके ऊपर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपकी अर्निंग कितनी हुई है कौन सी इमेज ज्यादा बिकी है कितने अभी तक डाउनलोड हुए हैं सब कुछ एनर्लिटिक्स आपको यहां पर देखने को मिल जाएगी।

उसके बाद इनका एक रेफरल प्रोग्राम भी चलता है जिसके तहत अगर आप किसी को यहां पर रेफर करते हो और आगे वाला यहां पर कोई इमेज अपलोड करता है तो आपको यहां पर $0.04  की कमाई होती है.

Shutterstock से पैसे कैसे निकाले ?

मैं यहां पर आपको एक बात बताना चाहता हूं कि यहां पर आपकी एक-एक इमेज $10 तक बिक जाती है तो यहां पर आप जल्दी से जल्दी बहुत सारी कमाई कर सकते हो.

और जैसे ही आपके यहां पर $35 हो जाते हैं तो आप उसे अपने पे पाल के अकाउंट में निकाल सकते।

conclusion

अगर आप को फोटो खींचना उनको एडिट करना पसंद है तो यह प्लेटफार्म आपको बहुत सारी कमाई करवा कर दे सकता है. और यहां पर जो इमेजेस बिकती है वह भी बहुत महंगी बिकती है तो, 1 दिन में आप अच्छे खासे डॉलर की यहां पर कमाई कर सकते हो

इसे भी पढ़िए

Relevel की मदत से अपनी ड्रीम जॉब कैसे पाए

How to earn money online without investment


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x