Kotak 811 savings account kaise open kare

Spread the love

पहले के समय में जब हमें कोई बैंक अकाउंट ओपन करना होता था तो हमें बैंक में जाना पड़ता था लेकिन आज का समय बहुत ही अलग है टेक्नोलॉजी का यूज़ हो रहा है और इसी टेक्नोलॉजी ने हमें बहुत सारी सर्विस प्रोवाइड कर रहा है.

तो आज हम Kotak 811 का सेविंग अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं यह हम आपको डिटेल में बताने वाले हैं बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और समझना है जो भी हम आपको सारे Step बताने वाले हैं. 

आपको यहां पर अगर अकाउंट ओपन करना है तो बस आपको शुरुआत में अपने पास आधार कार्ड और पैन कार्ड रखना है.

Read More: How to Earn Money From Gromo App

Step 1: तो सबसे पहले आपको इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको एक 60 सेकंड का टाइमर चलता हुआ दिखेगा वहां उसे खत्म होने तक आपको रुकना है जैसे ही टावर खत्म हो जाएगा आपके सामने एक विजिट का बटन आएगा जिसके ऊपर क्लिक करके आपको इनकी ऑफिशल साइट पर पहुंच जाना है.

Step 2:

जैसे ही आप यहां पर हो जाते हो तो आप यहां पर देख सकते हो कि यहां पर आप फ्री में अकाउंट ओपन कर सकते हो जीरो बैलेंस अकाउंट है यह और सबसे बड़ी यहां पर जो सुविधा इनकी तरफ से दिए जा रहे हैं .

वह यह है कि यहां पर आप जितना भी बैलेंस होगा उसके ऊपर आपको 4% का इंटरेस्ट रेट 35 साल मिलता है.

इसके साथ ही आपको वर्चुअल कार्ड भी मिलता है जो कि आपको फ्री में मिलेगा बस आप अगर फिजिकल कार्ड मंगवाते हैं तो उसके लिए आपको थोड़े बहुत पैसे देने पड़ते हैं

Step 3:

लिंक के ऊपर क्लिक करने के बाद ऊपर आपको कुछ ऑफर शो होंगे और उसके नीचे यह फॉर्म जो होगा जिसके अंदर आपको अपनी पर्सनल जानकारी डालनी है.

जिसमें आपको अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल ऐड्रेस और पिन कोड डालकर कन्फर्म के बटन पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ना है.

Step 4: यह जानकारी सबमिट करने के बाद फिर से आपको एक बार मोबाइल नंबर पिन कोड और ईमेल आईडी डालने को कहेगा तो आखरी बार आपको यहां पर डाल देना है और आगे के पेज के ऊपर बढ़ना है.

Step 5:

अब आपको यहां पर अपना डॉक्यूमेंट सबमिशन करना है सबसे पहले तो आपको यहां पर अपना Pan नंबर डालना है और दूसरी बात आपको यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करना है,

और यह जितने भी बॉक्स आपको नीचे दिखाई दे रहे हैं इनको चेक मार्क करते हुए आगे की सबमिट बटन के ऊपर क्लिक करना है,

सबमिट करने के बाद आपका वेरिफिकेशन यहां पर किया जाएगा जिसके अंदर आपको यहां पर ओटीपी देना पड़ेगा जो भी आपका नंबर आधार के साथ लिंक है उसके ऊपर ओटीपी जाएगा और आपको उसे एंटर करके अपना आधार वेरीफाई कर लेना है.

Step 6:

आपने जो यहां पर डॉक्यूमेंट सबमिट किए थे उसके बेस पर आपका प्रोफाइल इसने यहां पर फेस कर लिया है अब आपको खुद के बारे में कुछ एक्स्ट्रा जानकारी यहां पर डालनी है,

जैसे कि आपके मदर का नाम आप का ऑक्यूपेशन क्या है आप की इनकम कितनी है आपके इनकम का सोच क्या है कि सारी जानकारी आपको यहां पर देनी है और आखिर में सबमिट के बटन पर टाइप करना है.

Step 7: पर्सनल जानकारी देने के बाद आपको यहां पर नॉमिनी ऐड करने को कहा जाएगा लेकिन इस प्रोसेस को आप बाद में भी कर सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है चाहे तो आप अभी कर सकते हैं और उसके अंदर अपने मदर या फिर फादर की जानकारी दे सकते हैं.

Step 8: अब लास्ट में आपको यहां पर MPIN सेट करने को कहेगा तो आपको यहां पर सिक्स डिजिट का MPIN सेट करना है.

Step 9: आप देख सकते हैं कि हमें यहां पर Visa Card मिल रहा है, जो कि बिल्कुल फ्री में हमें मिल रहा है लेकिन उसके लिए हमें केवाईसी यहां पर करनी पड़ेगी तो आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते हुए आपको आगे बढ़ना है .

Step 10: और सबसे बड़ी बात कि यह अकाउंट ओपन करने के बाद आपको 5000 का एफडी करने के बाद एक क्रेडिट कार्ड मिलता है जिसके लिमिट 4000 होती है इसको हम एफडी अगेंस्ट क्रेडिट कार्ड भी कहते हैं तो इसके लिए भी आप अप्लाई कर सकते हो और अच्छा खासा कैशबैक कमाने के लिए भी यह कार्ड आपके बहुत ज्यादा काम आ सकता है.

Step 11: आप यहां पर देख सकते हैं कि हमारा अकाउंट सक्सेसफुली ओपन हो चुका है हमें हमारा अकाउंट नंबर भी मिला है और आईएफएससी कोड भी मिला है बस हमें यहां पर वीडियो केवाईसी करनी है.

वीडियो केवाईसी करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप के मैसेज से करना है जो कि आपने नंबर दिया था उसके ऊपर एक लिंक आया होगा उस लिंक के ऊपर क्लिक करके आपको यहां पर अपनी फुल केवाईसी कंपलीट करनी है तो बस सक्सेसफुल तरीके से आपका अकाउंट लाते ओपन हो जाएगा 

Download


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Inline Feedbacks
View all comments
binance h"anvisningsbonus

Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x