5 बेस्ट स्किल जीने सीखकर आप फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हैं

Spread the love

नमस्कार दोस्तों जैसे कि मैं अपने हर एक आर्टिकल में आप से कहता हूं कि आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके अंदर कोई ना कोई कला होना बहुत ही जरूरी है अगर आपके पास कोई और कला नहीं है तो आप ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते।

 तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं पांच ऐसी कला जिसे आप ऑनलाइन सीख सकते हैं और उस कला में जब आप परफेक्ट हो जाएंगे तो उसी से आप ऑनलाइन फ्रीलान्सिंग के जरिए पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं आपसे कुछ पॉइंट्स क्लियर करना चाहूंगा देखिए आपको ऑनलाइन कुछ सीखने के लिए बहुत से कोर्सेज फ्री में मिलते हैं लेकिन आपको ऑनलाइन सीखने के लिए थोड़ा बहुत इन्वेस्ट भी करना पड़ेगा।

.1 Fhoto Editing 

सबसे पहली स्किल जिसे आपको मेरे हिसाब से सीखना चाहिए वह फोटो एडिटिंग अगर आपको एडिटिंग में ज्यादा इंटरेस्ट है तो फोटो एडिटिंग भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

और इससे सीखना भी बहुत आसान है और कम समय में सीखा जा सकता है और अगर आप किसी गांव या कस्बे में रहते हो तो वहां पर किसी लोकल दुकान पर जाकर कुछ महीने दुकान पर रहकर भी इसे सीख सकते हो,

 लेकिन आप ऐसा चाहते हो कि मैं घर बैठे ही इसे सीखो और घर बैठे ही पैसे कमाओ तो उसके लिए भी तरीका है,  और तरीका कुछ ऐसा है कि आप ऑनलाइन ही सीखे,

Fhoto Editing कैसे सीखें ?

तो फोटो एडिटिंग सीखने के लिए तो सबसे पहला तरीका है वह है यूट्यूब आप यूट्यूब पर जाकर इसे सीख सकते हैं यूट्यूब पर बहुत से ऐसे लोग हैं 

जिन्हें जिन्होंने अपने चैनल पर फोटो एडिटिंग के पूरे के पूरे कोर्स लॉन्च किए हुए हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में,  तो यह है एक तरीका है ऑनलाइन फोटो एडिटिंग सीखने का

 और दूसरा तरीका है udemy.com आप udemy की मदद से भी ऑनलाइन सीख सकते हैं लेकिन वह पेड़ तरीका है वहां पर जाकर आपको कोर्स खरीदना पड़ेगा अगर आपको इंग्लिश आती है,

 तो आप इंग्लिश कोर्स कर सकते हैं और अगर आप हिंदी समझते हैं तो आप हिंदी कोर्स करते कर सकते हैं वह आपको थोड़ा सा पहले इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा मतलब अपना कोर्स करना पड़ेगा उसे सीखना पड़ेगा

अगर आपका भी आखिर में यही सवाल है कि अब 

फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए?

 तो देखिए अगर आपको यहां से पैसे कमाने हैं तो आपने तो फोटो एडिटिंग सीख ली अब आपने यूट्यूब वीडियोस बहुत बार देखे होंगे वहां पर वीडियो चलने से पहले एक थंब नेल होता है आप किसी यूट्यूब पर को कांटेक्ट कर सकते हैं और उनके लिए एक थंब नेल एडिटर का काम कर सकते हैं,

 उसके बाद आप डायरेक्ट रिलायंस सिंह साइट पर रजिस्टर कर सकते हैं और जैसे जैसे आपको प्रोजेक्ट मिल जाएंगे वैसे वैसे वहां से प्रोजेक्ट कंप्लीट करके कमाई कर सकते हैं,

.2 Video Editing 

दोस्तों हमारा जो दूसरा तरीका है जिसके जरिए आप की ऑनलाइन कमाई होने वाली है वह है वीडियो एडिटिंग अब आप आगे की वीडियो एडिटिंग से कैसे कमाए हो सकती है,

 तो आपने फेसबुक पर वीडियो पर या किसी और सोशल मीडिया पर देखा होगा कि बहुत ही अच्छे अच्छे वीडियो एडिट किए हुए वहां पर आते हैं तो वहां पर उन वीडियोस कोकोनट करता है उन वीडियो का मालिक नहीं करता उसके लिए वह किसी को हायर करता है,

 तो आप भी इसे सीख सकते हैं इसे भी सीखना बहुत मुश्किल है इसे भी आप बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं,

Video Editing कैसे सीखे ?

 तो वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे यह एक सबसे बड़ा सवाल है तो अगर आप एक बड़ी सिटी में रहते हैं तो वहां पर क्लास वगैरह ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन आप अगर किसी गांव में रहते हैं तो वहां पर लोग कल दुकान होते हैं जहां पर जाकर आप वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं,

 एक बात मैं आपको पहले बता दूं कि फिर एडिटिंग सीखने के लिए वीडियो एडिटिंग में प्रोफेशनल होने के लिए आपको थोड़ा सा टाइम जरूर देना पड़ेगा लेकिन इसमें कैरियर है इसमें आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो इसमें आप अपना पूरा करियर बना सकते हो,

Video Editing से पैसे कैसे कमाए 

सबसे पहली बात कि आप अपना खुद का एक शॉप खोल सकते हो उसमें वीडियो एडिटिंग की सर्विस दे सकते हो और दूसरा आपकी जो बड़े-बड़े यूट्यूब पर हैं उनसे कांटेक्ट कर सकते हो और उनके सकते हो कि मैं एक फ्री होता हूं मुझे आप हायर कर लीजिए,

और जो तीसरा तरीका है वह है फ्रीलांसिंग आप अलग-अलग फ्रीलांसिंग साइट पर रजिस्टर करके वहां पर प्रोजेक्ट ले सकते हो मतलब अपनी प्रोफाइल बनाकर वह डाल दोगे तो आपको बहुत सारे प्रोजेक्ट्स मिल जाएंगे जिन पर काम करके आपको एक्सपीरियंस भी आएगा और आपकी कमाई भी होगी 

इसे भी पढ़िए

.3 Canva.com

अब आते हैं तीसरे तरीके की तरफ और वह तरीका है क्या canva.com, वैसे तो यह जो साइट है या आपको डायरेक्टली अर्निंग के लिए मदद नहीं करती मतलब यह साइट पर जाने पर आपको डायरेक्ट ऐसा कोई ऑनलाइन कमाई का ऑप्शन नहीं मिलता,

 लेकिन आप इस साइट से ही पैसा कमा सकते हो वह कैसे वह मैं आपको बताऊंगा,  तो देखिए दोस्तों आप जब किसी फ्रीलांसिंग साइट पर जाते हो तो वहां पर बहुत से लोग आपको मिलेंगे जो 11 ग्रीटिंग कार्ड्स बनाने का या फिर कोई रीजन डिजाइन करने का दो दो तीन तीन हजार चार्ज करते हैं

 और ऐसे ही डिजाइंस आप भी canva.com में बना सकते हो और वह भी बिल्कुल फ्री में वहां पर आपको बहुत सारी टेंपलेट्स मिल जाती हैं जिनके जरिए आप ग्रीटिंग कार्ड्स रिज्यूम राइटिंग ब्लॉग टेंप्लेट इसी बहुत सी चीजें फ्री में बना सकते हो,

 और जैसे कि मैंने आपको ऊपर ही बताया था कि किसी भी चीज को करने से पहले उसे सीखना चाहिए वैसे ही canva.com को भी आपको पहले सीखना पड़ेगा और वही तरीका है यूट्यूब जिसके जरिए आप कैनवा को भी सीख सकते हो 

.4 Content Writing 

तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको यह समझाना चाहूंगा कि कंटेंट राइटिंग क्या होती है,देखिए आप कांटेक्ट सेटिंग को एक तरह से आर्टिकल राइटिंग भी कह सकते हैं मतलब की एक पर्टिकुलर सब्जेक्ट पर एक पूरा आर्टिकल लिखना इसी को हम कंटेंट राइटिंग कहते हैं,

तो इसमें आप दो तरह से पैसे कमा सकते हैं सबसे पहले तो आप अपना खुद का ब्लॉक बनाइए वहां पर कांटेक्ट अपलोड कीजिए और ब्लॉग भी एक अच्छे निश पर बनाइए

अपने ही ब्लॉक पर कांटेक्ट डालकर ब्लॉगिंग से ही पैसे कमाना स्टार्ट कीजिए

 अब देखते हैं दूसरा तरीका आप दूसरे के लिए कांटेक्ट राइटिंग कर सकते हैं आप गूगल पर जाकर किसी और के साइट पर कांटेक्ट के पेज के जरिए उन्हें कांटेक्ट कर सकते हैं और उन्हें कह सकते हैं कि मैं आपके लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर सकता हूं, 

 तो आप किसी और के लिए कांटेक्ट राइटिंग का काम करके भी ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं

 अब आते हैं मेन टॉपिक टॉपिक पर कंटेंट राइटिंग मतलब आर्टिकल राइटिंग तो आर्टिकल राइटिंग भी आपको सीखना पड़ेगा तो आप यूट्यूब के जरिए ही आर्टिकल राइटिंग सीख सकते हैं,

 वैसे तो पेड़ कोर्सेज भी बहुत से मौजूद है कांटेक्ट राइटिंग के अगर आप 2 से 3000 तक पैसे खर्च करते हैं तो यह भी आपके लिए एक सही चॉइस रह सकती है मेरे हिसाब से आप अपने लर्निंग के लिए पहली बार 2 से 3000 इन्वेस्ट कर दीजिए और पहले सीखिए और उसके बाद अपनी कमाई पर फोकस कीजिए 

.5 Programming & Tech 

दोस्तों हमारा जो यहां से कमाई करने का आखिरी तरीका है वह है प्रोग्रामिंग तो देखिए जब आप गूगल पर जाते हो और कोई एक वेबसाइट खोलते हो तो आपको बहुत सी डिजाइंस दिखाई देती है और आपको तो पता ही है 

 बिना प्रोग्रामिंग के कोई ऐप या वेबसाइट नहीं बन सकती, उन्हें बनाने के लिए बड़े-बड़े एडवांस प्रोग्रामर की जरूरत पड़ती है, तो आप ही उनमें से एक बन सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं .

  तो आपको भी प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए  तो अगर आपको प्रोग्रामिंग सीखनी है तो आपको पहले यह जानना होगा कि आपको कौन सी लैंग्वेज सीखनी होगी देखिए प्रोग्रामिंग के अंदर बहुत सी लैंग्वेजस का इस्तेमाल होता है जैसे कि एचटीएमएल जावास्क्रिप्ट सीएसएस ऐसी बहुत तरह की लैंग्वेज एस का अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल होता है,

 तो आपको यह फिक्स करना होगा कि आप काम क्या करेंगे और उस हिसाब से आपको उस लैंग्वेज को सीखना पड़ेगा अगर डेमो के लिए मैं आपको वेबसाइट के बारे में बता दूं,

 तो आप किसी वेबसाइट को बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एचटीएमएल सीएसएस सीखनी पड़ती है कोई ऐप बनाना चाहते हैं तो उसके लिए अलग लैंग्वेज होती है,

 तो इसकी सारी जानकारी आपको यूट्यूब पर मिल जाएंगी आपको यूट्यूब पर बहुत से फ्री कोर्सेस भी मिल जाएंगे जिन्हें आप सीख सकते हैं और एक फ्रीलांसर के रूप में काम करके कमाई कर सकते हैं

देखिए हर कोई प्रोग्रामिंग नहीं सीख पाता तो हर किसी को एक अच्छे प्रोग्रामर की हमेशा जरूरत पड़ती रहती है और वह लोग हमेशा फ्रीलांसिंग साइट पर प्रोग्रामर को ढूंढते हैं तो अगर आप ही सीख लेते हो तो आपका भी यह एक अच्छा जरिया बन सकता है ऑनलाइन कमाई करने का

निष्कर्ष

 तो  दोस्तों हमने आपको ओ सारे तरीके ऊपर बता दिए हैं, आप कैसे कमाई करेंगे यह भी बता दिया और आपको कहां से सीखना होगा क्या सीखना होगा यह सब आपको डिटेल में ऊपर एक्सप्लेन कर दिया तो जाइये इन में से किसी एक स्किल को सीखिए और ऑनलाइन कमाई अपनी शुरू कीजिए

इसे भी पढ़िए


Spread the love
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x