नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको १२% club कब एप्लीकेशन के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं कि इस एप्लीकेशन को आप को कैसे यूज करना है और इस एप्लीकेशन के जरिए आप पैसे कैसे कमा सकते हैं.
तो दोस्तों १२% Club ऍप BharatPe का ही एक प्रोडक्ट यानि हिस्सा है जिसके जिरए BharatPe आपको १२% का डायरेक्ट ब्याज कमाने का मौका देता है.
आपके अब दिमाग में सवाल आया रहेगा की वो कैसे? तो दोस्तों BharatPe अपने १२% Club app के जरिए पैसे इन्वेस्ट करने पर आपको १२% का सालाना ब्याज देता है। अगर हम मारकेट में मौजूद पैसे इन्वेस्ट करने के अन्य तरीको से इसकी तुलना करे तो १२% बोहोत ही अच्छा सौदा है जोकि सेविंग अकाउंट के ३-४% से और (FD) की ६-७% के सालाना ब्याज दर से बहोत ही आदिक लाभदायक है।
तो दोस्तों यह बातें पढ़ने के बाद आपको एक चीज तो क्लियर हो चुकी होगी ठीक इस एप्लीकेशन के जरिए कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी तभी आप यहां से कमाई कर पाओगे।
Table of contents
- 12% Club Kya Hi ?
- तो दोस्तों अब हम यह पहले समझते हैं कि १२% Club Kya Hi .
- क्या BharatPe 12 Club App इन्वेस्टमेंट करने के लिए सुरक्षित है?
- BharatPe 12 Club App से जुडी कुछ विशेषताएं ।
- 12% Club account opening process
- BharatPe 12 Club App पर पैसे इन्वेस्ट कैसे करे?
- BharatPe 12 Club App पर लोन कैसे ले?
- निष्कर्ष
तो चलिए आप समझते हैं कि BharatPe के १२% Club App को आप को कैसे इंस्टॉल करना है और इसके अंदर कैसे इन्वेस्टमेंट करके कमाई करने हैं. लेकिन हां इन्वेस्टमेंट का प्रोसेस जाने से पहले इस एप्लीकेशन के बारे में कुछ जरूरी बातें आपको जान लेनी चाहिए जो कि हम आपको नीचे बताएंगे।
12% Club Kya Hi ?
तो दोस्तों अब हम यह पहले समझते हैं कि १२% Club Kya Hi .
दोस्तों १२% Club App यह BharatPe के द्वारा चलाई जानेवाली मोबाइल मोबाइल एप्लीकेशन है जीसिका इस्तेमाल करके आप आपकी सेविंग पर १२% तक सालाना ब्याज बोहत ही आसानीसे कमा सकते है या इस Mobile App से १२% ब्याज पर लोन ले सकते है।
दरअसल 12% Club App यह एक Peer-to-Peer है। ये प्लेटफार्म RBI बैंक द्वारा एप्रूव्ड NBFC LenDen Club के साथ साझेदारी करके शुरू किया गया है। इस प्लेटफार्म पर आप जो भी पैसा इन्वेस्ट करते है उसे BharatPe LenDen प्लेटफार्म के जरिये BharatPe उनके कई मर्चेंट को लोन देता है जिसके जरिये आपको BharatPe आपकी इन्वेस्टमेंट पर आपको १२% का सालाना ब्याज देता है।
क्या BharatPe 12 Club App इन्वेस्टमेंट करने के लिए सुरक्षित है?
दोस्तों अब तक हम लोगों ने BharatPe १२ Club App और Peer-to-Peer उधार के बारे में समझ लिया। तो अब हम लोग समझते है की क्या यह १२% Club App आपके लिए सुरक्षित है या नहीं।
दोस्तों अगर हम Peer-to-Peer Lending प्लेटफार्म की बात करे तो इस इसमें सबसे बड़ा जोखिम आपके पैसे दुबे का होता है जोकि लोन को न चुकाने कारन होता है। इसलिए Peer-to-Peer लेंडिंग प्लेटफार्म इस जोखिम को कम करने के लिए आप का पैसा कई लेनदारों को जोखिम जाँच के आधार पर बाट देते है जिससे की आपका पैसा डूबने का जोखिम काफी कम हो जाता है।
वही अगर हम BharatPe के १२% club की बात करे तो BharatPe आपके इन इन्वेस्ट किये पैसो को आपने ही मर्चेट में लोन के स्वरुप बाट देता है। और क्योकि मर्चेंट BharatPe का इस्तेमाल करके ग्राहकों से पैसे स्वीकार करते है इसलिए वो अपने प्लेटफार्म के जरिये इनसे लोन वसूल कर लेता है। इसलिए BharatPe का लोन डिफ़ॉल्ट रेट मार्केट के तुलना में काफी काम है जोकि २%-५% के आस पास है।
याने आपका पैसा १२% Club पर इन्वेस्ट करना सुरक्षित है और काफी हद तक अच्छा ROI पानेकी दृष्टी से सही भी। अगर आप एक मध्यम जोखिम पसंद इंसान है और म्यूच्यूअल फंड शेयर मार्केट जैसे जगहों पर इन्वेस्ट करते है तो आपको BharatPe की इस १२% Club app के बारेमे एक बार सोचना होगा।
BharatPe 12 Club App से जुडी कुछ विशेषताएं ।
दोस्तों BharatPe 12 Club App से जुडी कुछ विशेषताएं कुछ इस प्रकार है।
- आपकी इन्वेस्टमेंट पर १२% तक का ब्याज मिलता है
- आसानीसे पैसे इन्वेस्ट कर सकते है
- कोई Lock-in पीरियड नहीं
- आप जब चाहे तब आपका पैसा निकल सकते हो।
- कम से कम दस्तावेज़ी प्रक्रिया है।
- इन्वेस्टमेंट पर आपको दिन का व्याज मिलता है।
- कोई छुपे हुए charges नहीं कोई Withdrawal पर भी कोई charges नहीं।
- १२% पर ब्याज पर लोन भी ले सकते हो।
- लिए हुए लोन को आसानीसे पुनर्भुगतान भी कर सकते हो।
12% Club account opening process
12 Club App में आकउंट खोलने के लिए आपको निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स जरुरत होगी।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- आपका फोटो (selfie)
आकउंट खोलने के लिए बस यह तीन दस्तावेज़ पर्याप्त है।
BharatPe 12 Club App पर पैसे इन्वेस्ट कैसे करे?
12% Club BharatPe App पर पैसे इन्वेस्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
सबसे पहले आपको इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको एक 60 सेकंड का टाइम और चलता हो मिलेगा उसे खत्म होने तक रुकना है जैसे ही टाइमर खत्म हो जाएगा आपके सामने एक डाउनलोड का बटन आएगा उसके ऊपर क्लिक करके आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और ओपन कर लेना है.
एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको नीचे वाले स्टेप्स को फॉलो करना है
- अपना मोबाइल नंबर से app में रजिस्टर कर ले।
- फिर आपकी KYC प्रोसेस को पूरा कर ले।
- KYC प्रोसेस पूरी होने के बाद होम पेज पर जाये।
- होम पेज पर Add Money वाले बटन के ऊपर क्लिक करे ।
- फिर आप जितनी राशि इन्वेस्ट करना चाहते है उसे चुने।
- फिर Add Money बटन पर क्लीक करे।
- फिर आपके सामने पैसा ऐड करने के कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जैसे की UPI, Net Banking, Debit Card, इत्यादि में से किसी एक तरीके पैसा ऐड करना है और Pay बटन पर क्लिक करे।
- Pay बटन पर क्लिक करते ही पेमेंट पेज आ जायेंगे अगर आपका ट्रांसक्शन सक्सेसफुल होता है तो पैसे 12% Club में ऐड हो जायेंगे और आपको दूसरे दिन से ब्याज मिलना शुरू हो जायेगा।
आप इस तरीकेसे ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पैसे ऐड कर सकते हो।
BharatPe 12 Club App पर लोन कैसे ले?
12% Club के जरिए लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- होम पेज पर दो ऑप्शन दिखेंगे एक Add Money दूसरा Take Money
- फिर Take Money वाले बटन को दबाना है।
- फिर पुनः आपकी KYC की जांच होगी जिसमे आपसे लगनेवाली राशि पूछी जाएगी।
- आपको लगेंवाली राशि डालके आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है ,
- फिर आपका बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है जहा आपको आपकी लोन की राशि लेनी है।
- अगर आप उनकी सारी जाँच पड़ताल के बाद अगर लोन लेने के लिए पात्र होंगे तो वो आपके बैंक आकउंट आपके द्वारा सेलेक्ट की गई लोन की राशि ट्रांसफर कर देंगे।
- कुछ ही मिनटों में आपके बैंक आकउंट में लोन की राशि ट्रांफर कर दी जाएगी।
Refer And Earn
यहाँ आप अपने दोस्तों को इस ऍप को रेफर करके के भी कमाई कर सकते हो
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आप 12% Club App में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा। और आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तोंके साथ साथ करना न भूले ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पोहोच सके और 12% Club app के बारेमे जागरूकता बढ़कर इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सके।