Top 5 Best Passive Income Ideas In – 2023

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए फिर से टॉप 5 पैसिव इनकम आईडियाज लेकर आया हूं, यहां पर कुछ ऐसे आइडिया के बारे में आपको बताया जाएगा जिनके ऊपर आपको बस एक बार काम करके छोड़ देना है और बस आप जिंदगी भर पैसे कमाते रहोगे.

अगर आपको यही नहीं पता कि passive income क्या होता है? तो मैं आपको एक शॉर्ट में बता देता हूं,

देखिए बहुत से काम हो अपने रोज की जिंदगी में करते हैं लेकिन कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिनके ऊपर हमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती जिन्हें हम एक बार करके अगर छोड़ देते हैं तो उनके जरिए हमें हो सकता है जिंदगी भर पैसे आते रहे.

Read More : ट्रांसक्रिप्शन करके पैसे कैसे कमाए? – 2023

जैसे कि हमने एक घर खरीद लिया और उसे रेंट पर दे दिया बस एक बार घर खरीदने तक हमें मेहनत करनी पड़ी लेकिन जब उसको रेंट पर दे दिया तो हमें बस उसका रेंट कलेक्ट करना है हर महीने तो इसे उदाहरण से समझ सकते हैं कि passive income क्या होता है.

तो नीचे हम आपको 5 आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं जी ने आपको अच्छे से पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करना है.

.1 Create and license software

अगर आप लोग इस आईडिया के ऊपर काम करते हो तो यह आपके लिए passive income का बहुत ही बढ़िया सोर्स बन सकता है.

लेकिन अगर आपको इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो मैं आपको बता दूंगा कि आपने बहुत सारे शॉप के अंदर बिलिंग सॉफ्टवेयर देखे होंगे जैसे कि कंप्यूटर के ऊपर वहां पर बिल बनाते वक्त एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है.

तो हर जगह हर दुकान के ऊपर एक ही सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं किया जाता हर एक दुकान के ऊपर अलग-अलग तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है जो कि दुकान वाले उसे खरीदते हैं उसका ओने लाइसेंस खरीदना पड़ता है.

वह उसे मंथली बेसिस पर खरीदते हैं या फिर परमानेंटली भी कोई कोई लाइसेंस बेच देता है.

लेकिन अब बताती है कि आपकी कमाई कैसे होगी तो मैं आपको बता दूं कि आप भी अपना खुद का सॉफ्टवेयर बना सकते हैं और उसका लाइसेंस भेज सकते हैं चाहे तो एप्लीकेशन भी बना सकते हैं और उसे बेच सकते हैं.

उसे आप किसी बिजनेस को डायरेक्टली सेल कर सकते हैं या फिर इंडिविजुअल पर्सन को भी आप बेच सकते हैं और कमाई कर सकते हैं.

अगर आपको सॉफ्टवेयर बनाना है यहां पर एप्लीकेशन बनाना नहीं आता तो आप यूट्यूब के जरिए सीख सकते हैं प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं या फिर उसमें अपना करियर भी बना सकते हैं.

.2 Create an e-commerce store

आपको यह दूसरा आईडिया हो सकता है कि थोड़ा सा मुश्किल लग रहा हो लेकिन यह सबसे आसान आईडिया है क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान काम है उसके लिए यूट्यूब के ऊपर आपको बहुत सारे वीडियो मिलेंगे.

जिन्हें देखकर आप ज्यादा से ज्यादा 1 से 2 दिन के अंदर ही सीख सकते हो कि यह कॉमर्स वेबसाइट कैसे बना सकते हैं वहां पर प्रोडक्ट लिस्ट कैसे कर सकते हैं और उन्हें सेल कैसे कर सकते हैं.

और मैं आपको बता दो आप सेम फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी वेबसाइट बना सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को उसके ऊपर लिस्ट करके उसकी मार्केटिंग कर सकते हैं और कमाई कर सकते.

आपको लगेगा लेकिन यहां पर तो हमें हमेशा मेहनत करनी पड़ सकती हैं ?

लेकिन जब तक आपका इकॉमर्स स्टोर क्रिएट नहीं हो जाता तब तक ही आपको मेहनत करनी है एक बार आपका स्टोर क्रिएट हो गया और थोड़ी बहुत उसकी आपने मार्केटिंग कर ली तो उसके बाद आपको बस ऑर्डर को प्लेस करते रहना है.

या फिर किसी बंदे को उसके ऊपर बैठा कर आप अपने बिजनेस को ऑटोमेशन के ऊपर भी डाल सकते हो. 

passive income कमा सकते हो.

.3 Create a membership site

आप कोई ऐसी वेबसाइट क्रिएट कर सकते हो जहां पर आप जो भी कांटेक्ट डालोगे वह सिर्फ पेसिफिक लोगों के लिए ही मौजूद होगा,

जैसे कि आपका कोई ब्लॉग है यहां पर वेबसाइट है जहां पर आप डेली बेसिस पर कॉन्टेंट पब्लिश करते हो, लेकिन आपको लगता है कि मैं जो कांटेक्ट डालता हूं वह कुछ अलग है और यह कोई ज्यादातर बताता नहीं है,

तो आप क्या कर सकते हो अपनी वेबसाइट के ऊपर मेंबरशिप का ऑप्शन ऐड कर सकते हो,

मतलब कि जो भी आपकी वेबसाइट की मेंबरशिप लेगा बस उसी को आपका कॉन्टेंट पढ़ने को मिलेगा या फिर आप कोई वीडियो वगैरा अपलोड करते हो तो उसे वह देखने को मिलेगा वह हर किसी को नहीं देखने को मिल.

और यह करना भी बहुत आसान है इसके लिए भी आपको पहले एक वेबसाइट बनानी होगी जो कि आप वर्डप्रेस के ऊपर बना सकते हो,

और मेंबरशिप का ऑप्शन अनेबल करने के लिए आप किसी प्लगइन या फिर थर्ड पार्टी एपीआई का सहारा ले सकते हो.

.4 Create a niche blog

यह एक बहुत ही बढ़िया आईडिया हो सकता है आप सभी के लिए क्योंकि इसके अंदर आपको बस एक बार काम करके छोड़ देना है और आपकी कमाई हमेशा चालू रहेगी.

बस शुरुआती दिनों में आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी जैसे कि कम डिफिकल्टी वाले कीवर्ड आपको ढूंढने हैं और उनमें से कोई भी एक चुन कर उसके ऊपर अपनी वेबसाइट बनानी है.

और जो कि आप ब्लॉग बनाओगे उसके ऊपर इटली जाकर आपको कोई आर्टिकल या फिर वीडियो या फिर अलग कोई सर्विस अपडेट करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

आपको बस एक ही बार उस वेबसाइट का सब कुछ करके छोड़ देना है जैसे कि उसके ऊपर सारा कांटेक्ट पब्लिश करना है.

बाद में उसे गूगल के अंदर यानी कि गूगल सर्च कंसोल के अंदर लिस्ट करना है.

ऐडसेंस अप्रूवल लेना है.

और बस यह दो से तीन चीजें हो जाने के बाद जैसे ही आप की वेबसाइट रैंक हो जाएगी आपको वेबसाइट से कमाई आनी शुरू हो जाएगी.

और मैं आपको बता दूं कि लोग माइक्रोन निश वेबसाइट के जरिए महीने के $500 से लेकर 1000 डॉलर तक भी कमाते हैं.

.5 Create and sell print-on-demand products

अगर आपको ग्राफिक डिजाइन आती है तो यह आपके लिए बहुत ही बढ़िया कमाई का सोर्स हो सकता है.

क्योंकि ऑनलाइन ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जहां पर आप जाकर बस डिजाइन बनाकर अपलोड कर सकते हो और कमाई कर सकते हो .

आपको अलग-अलग टीशर्ट के लिए डिजाइन बनानी होती है जो मग होते हैं उनके लिए डिजाइन वाली होती है और भी बहुत सारे प्रोडक्ट है जिनके ऊपर आपको डिजाइन बनाकर अपलोड करनी है और जैसे हैं उन प्रोडक्ट को कोई खरीदना है तुरंत आप की रकम आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाती है.

और ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्या आपको पहले कोई इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा या कुछ करना पड़ेगा आपको यह सारा बस डिजाइन करना है और वेबसाइट के ऊपर अपलोड करना है जो करना है वह सब वेबसाइट करेगी और मार्जिन कुछ वह रखेगी और कुछ आपको देगी.


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x