Top 5 best Freelancing website

Spread the love

बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे पास कुछ ऐसी स्किल होती है जिसका इस्तेमाल करके हम लोग ऑनलाइन कमाई तो कर सकते हैं लेकिन यह बात समझ में नहीं आती कि उसे स्किल का इस्तेमाल करें तो करेंकहां.

बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि हम करेंगे तो सिर्फ फ्रीलांसिंग ही करेंगे लेकिन फ्रीलांसिंग करने के लिए भी अगर कोई सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलता तो हमारी प्रोफाइल तो बन जाती है सर स्किल सेट भी वहां पर अपलोड हो जाता है लेकिन हमें कोई प्रोजेक्ट कभी भी नहीं मिलते हैं.

तो इसीवजह से एक आपकी स्किलअच्छी तो होनी चाहिए लेकिन उससे अच्छा होना चाहिए वह प्लैटफॉर्म जिसके ऊपर आपनेअपनी प्रोफाइल बनाई है और अपने आप को वहां पर लिस्ट किया है.

जो भी हम किसी फ्रीलांसिंग साइट के ऊपर जाते हैं तो उसमें बहुत सारी चीज देखनी चाहिए जैसे कि उसके ऊपर कितना ट्रैफिक आ रहा है किन-किन देशों से उसके ऊपर क्लाइंट आ रहे हैं क्या हमारी जो स्केल है उसे तरह के पहले भी वहां पर बहुत सारे लोग हैं भी या फिर कंपटीशन बहुत कम है या फिर बहुत ही ज्यादा है तो यह सारी चीज देखने के बाद ही आपको उसे साइड के ऊपर लिस्ट होना होता है.

और आज हम कुछ ऐसे ही साइट्स के बारे में बात करने वाले हैं जो की दुनिया की बहुत बड़ी साइट है पूरे दुनिया भर से लोग यहां पर आते हैं कोई काम मांगने आता है तो कोई काम देने आता है बहुत सारे फ्रीलांसर यहां पर काम करते हैं बहुत सारे लोग यहां पर फ्रीलांसर को कम देते हैं.

और हर एक साइड जो है अलग है और अपने आप में ही अलग तरह से साइट काम करती है अगर आप हर एक साइट पर जाकर देखोगे तो आप तो यही सोचोगे कि है तो यह फ्रीलांसिंग साइट लेकिन काम करने का जो तरीका है प्रोजेक्ट लेने का तरीका प्रोजेक्ट देने का तरीका हर एक साइड का तरीका आपको अलग ही दिखेगा तो चलिए शुरू करते हैं और आपको पांच ऐसी फ्रीलांसिंग साइड बताते हैं जिनके ऊपर आप अपनी प्रोफाइल को लिस्ट करके आसानी से प्रोजेक्ट को उठा सकते हो.

upwork.com

तो सबसे पहले जो वेबसाइट है वह एक बहुत ही बड़ी वेबसाइट है जिसके ऊपर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर यहां से फ्रीलांसिंग के प्रोजेक्ट उठा सकते हो.

जो आपको काम पसंद है वह आप यहां से उठाकर अपने हिसाब से अपने समय पर कंप्लीट करके आगे वाले कस्टमर को शॉप सकते हो, और इस साइट का नाम है दोस्तों upwork.com.

तो दोस्तों यह एक बहुत ही बड़ी साइट है और अगर आप यहां पर इस साइट का एल्गोरिथम समझ जाते हो कि कैसे काम करती है कैसे हमारी प्रोफाइल ऊपर दिखती है तो आप जरूर जहां से ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट उठा सकते हो.

तो चले शुरू करते हैं और देखते हैं कि कैसे आपके यहां परअपना काम शुरू करना है देखिए यहां पर 6 स्टेप है और इन 6 स्टेप को अगर आप सही से समझते हो तो आप यहां पर कमाई कर रहे हैं शुरू कर सकते हो तो पहले इन 6 स्टेप को अच्छे से पढ़िए समझिए और उसके बाद अच्छे स्टेप को अप्लाई कीजिए.

1. Create a profile

 सबसे पहले तो आपके यहां पर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी है जो की निशुल्क है इसके लिए कोई भी आपको पेमेंट नहीं करना, प्रोफाइल बनाते वक्त आपको एक चीज का खास ख्याल रखना है की प्रोफाइल के अंदर आप अपना पोर्टफोलियो आपका कितना एक्सपीरियंस है आपने अभी तक कितने प्रोजेक्ट कंप्लीट किए हैं,

 और जो भी आपकी स्किल है उनको आपको वहां पर शो करवाना है साथ ही आप कितना पेमेंट एक्सेप्ट करोगे जो आपके रेट है वह वहां पर आपको शो करवाने पड़ेंगे.

2. Search for jobs

तो दोस्तों अब बारी आती है प्रोजेक्ट को सर्च करने की लेकिन इस प्रोजेक्ट को यहां पर जब कहा जाता है जब मतलब कि आप यहां पर प्रोजेक्ट अपने लिए सर्च करोगे कि कौन से प्रोजेक्ट आपके skill से मैच करते हैं कौन से प्रोजेक्ट hourly pay करने वाले हैं कौन से प्रोजेक्ट per day हिसाब से पे करने वाले हैं 

3. Submit a proposal

तो दोस्तों अब बारी आती है प्रपोजल को सबमिट करने की मतलब कि अगर किसी ने यहां पर कोई जॉब लिस्ट किया है तो आपको क्या करना है उसके लिए एक प्रपोजल क्रिएट करना है और उसे यहां पर सबमिट करना है कि आप वह जॉब कर सकते हैं और उसे प्रोजेक्ट को कम से कम समय के अंदर उनकोपूरा करके दे सकते हैं.

4. Get contract

और जो भी अपने प्रपोज क्रिएट किया था वह अगर क्लाइंट को पसंद आता है तो आप क्या कर सकते हैं क्लाइंट कोअपना कॉन्ट्रैक्ट भेज सकते हैं कि इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत मैं आपका प्रोजेक्ट जो है वह पूरा करके आपको दे दूंगा. और याद रहे आप जिस भी तरह से काम करते हैं उसे तरह की सारी चीज उसे कॉन्ट्रैक्ट के अंदर होनी चाहिए ताकि आपको बाद में कोई प्रॉब्लम ना आए.

5. Complete the work

बस इतना होते ही अब बारी आती है जो भी क्लाइंट ने आपको प्रोजेक्ट दिया है उसको कंप्लीट करने के जितने भी उसने स्टेप बताए हैं उतने स्टेप को स्टेप बाय स्टेप प्रोजेक्ट को आपको कंप्लीट करना है और जितना उसने टाइम फ्रेम आपको बताया है उससे कम समय में क्लाइंट को आपको प्रोजेक्ट हैंड वर्क करना है वह भी अच्छी क्वालिटी केसाथ.

ताकि आपको आगे आने वाले प्रोजेक्ट के लिए आसान हो और उसे क्लाइंट से आपको अच्छा रिव्यु मिल सके.

7. Get paid securely

बस आपका प्रोजेक्ट तो कंप्लीट हो गया जैसे ही आप उसे प्रोजेक्ट को सबमिट करेंगे और क्लाइंट उसे प्रोजेक्ट को वेरीफाई कर लेगा तो तुरंत जो भी आपके दोनों के बीच में अमाउंट फिक्स हुआ था वह आपके वॉलेट के अंदर क्रेडिट किया जाएगा 

fiverr.com

दोस्तों यह रहा हमारा दूसरा प्लेटफार्म जिसके ऊपर आप लोग अपनी प्रोफाइल बनाकर आज से ही एक फ्रीलांसर के रूप में काम शुरू कर सकते हो यहां पर भी बहुत सारा ट्रैफिक है बिलियन में लोग यहां पर आते हैं वर्ल्ड वाइड या वेबसाइट काम करती है जहां पर लोग आते हैं और फ्रीलांसर को प्रोजेक्ट देते हैं और फ्रीलांसर उनको प्रोजेक्ट होने के बाद हैंडोवर करते हैं और उसके बदले में पैसेले लेते हैं.

यहां पर जितने भी आपकी कमाई होती है वह सारे डॉलर में होती है और इस प्लेटफार्म का नाम है दोस्तों fiverr.com

तो चलिए शुरू करते हैं और इस साइड के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं यहां पर आपको 200 से भी ज्यादा कैटिगरीज मिलती है जिनके अंदर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं, और तभी जाकरआपकी कम, 

और यह प्लेटफॉर्म भी बाकी की प्लेटफार्म की तरह ही है इसके ऊपर भी समय की कोई भी प्रतिबद्धता नहीं है आप अपने हिसाब से कभी भी यहां पर प्रोजेक्ट लेने के बाद उसेपूरा करके दे सकते हैं ऐसा बिल्कुल नहीं है कि 9 से 5 बजे तक काम करना पड़ेगा या इसका कोई फिक्स समय होगा ऐसा यहां पर बिल्कुल नहीं है यहां पर एक गीग सिस्टम होता है जिसे आपको फॉलो करना होता है और उसे अगर आप सही तरह से फॉलो करेंगे तो यहां से आपकी 100% कमाई होगी ही होगी 

यहां पर आपकी तीन स्टेप में कमाई शुरू होती हैं तो वह कौन से स्टेप है वह आप नीचे देख सकते हैं.

1. Create a Gig

सबसे पहले तो आपको क्या करना है यहां पर साइन अप करना है और जो भी आपका स्किल वगैरा है उसे लिस्ट करना है और यहां पर अपना गीग क्रिएट करके रखना है.

2. Deliver great work

जो भी आपके यहां पर काम मिलेगा उसे अच्छी तरह से आपको पूरा करना है और जब आप काम पूरा करोगे तो क्लाइंट को उसे काम को हैंडोवर कर देना है ताकि आपको क्लाइंट अच्छी तरह सेअच्छी रेटिंग दे सके और आपका पेमेंट भी वह कर सके और आने वाले समय में भी अगर उसकोअच्छा काम आपका लगता है तो आने वाले समय में भी वहां आपके साथ छोड़ा रहेगा और आपको और काम देता रहेगा।

3. Get Paid 

वर्क पूरा होने के बाद पहले क्लाइंट आपका वर्क वेरीफाई करेगा और उसके बाद आपकी कमाई आपके fiv err.com के अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी जो भी अपने अमाउंट क्लाइंट को बताया था वह वर्क पूरा होने के बाद आपके fiverr.com के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है और वहां से बाद में आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो

freelancer.com

Freelancer.com एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है और इसके ऊपर आप लोग घर बैठे काम कर सकते हैं यहां पर बहुत सारे जॉब पोस्ट होते रहते हैं अलग-अलग तरह के जॉब पोस्ट यानी कि जो भी काम घर बैठे किया जा सकते हैं वह हर तरह का काम आपके यहां पर लिस्ट हुआ हुआ दिखेगा.

अब जैसे कि आप लोग नीचे की इमेज में देख पा रहे हो यहां पर आपको हर तरह का जॉब मिलता है जैसे कि वेब डेवलपर हो गया एप्लीकेशन डेवलपर हो गया या फिर कोई वीडियो एडिटर हो गया हर तरह का काम यहां परमौजूद है.

बस यहां पर काम मिलने का जो प्रक्रिया है वह थोड़ा सा अलग है एक फ्रीलांसर की तरह नहीं मतलब कि यहां पर Bid लगाया जाता है और जो सबसे कम Bid लगाएगा उसको यह काम दिया जाता है. उसका प्राइस भी सबसे कम होना चाहिए और उसकी प्रोफाइल भी स्ट्रांग होना चाहिए तभी उसको यहां पर काम मिलताहै.

किसके साथ ही बाजू में आप यहां पर इनका फिल्टर सिस्टम देख सकते हो जिसके जरिए आप लोग अपने लिए एक बहुत ही बेहतरीन जॉब सर्च यहां पर कर सकते हो आपको किस तरह का जॉब चाहिए यह सारी चीज यहां पर फिल्टर के अंदर ऑप्शन दिए हुए हैं.

आप यहां पर अपनी सैलरी सेट करके की आपको कितनी सैलरी चाहिए और उसे सैलरी के हिसाब से आप यहां पर जॉब सर्च कर सकते हो आपको कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती है उसे लैंग्वेज के हिसाब से आप यहां पर जॉब सर्च कर सकते हो अपने लोकेशन के हिसाब से साथ ही बहुत सारे और भी ज्यादा फिल्टर है उनको अप्लाई करके भी आप यहां पर जॉब सर्च करसकते हो. 

अब मान लीजिए कि आपको कोई काम पसंद आता है तो आप क्या करेंगे उसे काम के ऊपर क्लिक करेंगे और काम के ऊपर क्लिक करते ही आपको सारी चीज वहां पर दिखाई देगी जैसे कि अभी तक उसे काम के लिए कितने लोगों ने Bid किया है.

बेड के अंदर सारी डिटेल होती है जैसे कि आप कितने दिन में वह काम पूरा करके देंगे अगर दूसरे इंसान ने $50 की bid लगाई है तो आप वहां पर $40 की ही लगाएगी तभी आपके ज्यादा से ज्यादा चांसेस बन जाएंगे कि आपको वह जॉब मिल सके

peopleperhour.com

तो दोस्तों यह साइड भी हमारे पहले जो साइड थे उसी तरह की साइट है यह भी सेम उसी की तरह काम करती हैं इसके अंदर भी हमें जॉब्स मिलते हैं जैसे आप लोग कंप्लीट कर सकते हो बहुत सारे प्रोजेक्ट्स वगैरा मिलते हैं तो उन प्रोजेक्ट्स के लिए आपको प्रपोज भेजना पड़ता है.

सबसे पहले तो आपके यहां पर साइन अप वगैरा करना है आपके स्किल आपका एजुकेशन और जो भी चीज यहां पर मांगी जगह है वह सारी चीज आपके यहां पर डालनी है औरअपने लिए एक बेस्ट जॉब सर्च आपके यहां पर करना है.

यहां पर भी आपको फिल्टर सिस्टम मिलता है आप अपने स्किल के हिसाब से यहां पर जॉब सर्च कर सकते हो जैसे कि आप ही करकोई एप डेवलपर हो तो आप यहां पर एप डेवलपमेंट करके सर्च करोगे आपको कितने डॉलर का प्रोजेक्ट चाहिए वह यहां पर इंटर करोगे 

यहां पर आपको कुछ ऐसे प्रोजेक्ट मिलेंगे जो की बहुत अर्जेंट होते हैं जो आपको मिलने की ज्यादा से ज्यादा चांस होते हैं तो आप वह ऑप्शन भी यहां पर सेलेक्ट कर सकते हो अर्जेंट का और उनको अपना प्रपोज भेज सकते हो कि मैं आपका जब जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर सकता हूं करके 

wellfound.com

दोस्तों यह एक फ्रीलांसिंग साइट तो नहीं है लेकिन इसके ऊपर भी आप अपने लिए एक बेस्ट करियर ऑप्शन ढूंढ सकते हैं अगर आपके पास स्केल है आपका अच्छा एजुकेशन क्वालिफिकेशन है तो आप यहां से अपने लिए एक बेस्ट जॉब ढूंढ सकते हैं.

जैसे कि आप लोग नीचे की इमेज में देख सकते हो कि यहां पर इन्होंने साफ-साफ कहा है कि उनकी वेबसाइट के ऊपर एक लाख से भी ज्यादा जब अभी के समय में लिस्टेड है जिनमें से आप अपना मनचाहा जॉब ढूंढ सकते हैं और उसके लिए अप्लाई कर सकतेहैं.

यहां पर जो भी कंपनियां लिस्टेड है वह बड़ी-बड़ी कंपनियां लिस्टेड है साथ ही यहां पर बहुत सारे स्टार्टअप भी लिस्टेड है जो कि फिलहाल अभी के समय में बहुत ही तेजी से गो कर रहे हैं और स्टार्टअप का मतलब ज्यादा से ज्यादा और जल्दी से जल्दी जॉब मिलने कीचांस आपके यहां पर होतेहैं.

तो आप इसके ऊपर भी जरूर ट्राई कर सकते हैं चाहिए जल्दी से साइन अप कीजिए और अपने लिए बेस्ट जब यहां पर भी dhudiye


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

Subscribe
Notify of
guest
11 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Raghunath Soren
Raghunath Soren
3 months ago

Hello Mem Me Aap Ka Bahat Bada Fan Hoon Aur Aap Ka Suscriber Hoon Sabhi Video Dekh Ta Hoon Please Mujhe Mobile Delwa Dijiye Mera Instagram username raghunathsoren25

11
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x