How to Earn From Telegram

Spread the love

नमस्कार दोस्तों हमने इससे पहले भी टेलीग्राम के बारे में बहुत बार बाकी है लेकिन जब से टेलीग्राम ने अपना मोनेटाइजेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है तब से उसके ऊपर कोई आर्टिकल नहीं आया तो इस वजह से आज हम टेलीग्राम का जो मोनेटाइजेशन प्रोग्राम है उसके ऊपर बात करने वालेहैं.

आखिर यह प्रोग्राम है क्या आप टेलीग्राम के जरिए कैसे कमाए कर सकते हो वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं लेकिन टेलीग्राम का अब तक खुद का कोई रेवेन्यू प्रोग्राम नहीं था लेकिन अब है तो वह बाकी के तरीके भी हम देखेंगे जिनके इस्तेमाल करके हम लोग टेलीग्राम के जरिए और कमाई कर सकते हैं और वह तरीका भी हम देखेंगेजबकि खुद टेलीग्राम ने लोगों को इंट्रोड्यूस किया है.

अगर आप टेलीग्राम के मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में जुड़ना चाहते हो तो उसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या रहेगा कमाई आपकी रुपए में होगी डॉलर में होगी या किसी और करेंसी में होगी.

यूट्यूब में जैसे 4000 घंटे पूरे करने होते हैंइंस्टाग्राम में कुछ और क्राइटेरिया होता है फेसबुक में कुछ और का आईडिया होता है इस तरह टेलीग्राम में भी कुछ और ही क्राइटेरिया रखा है और इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाले हैं तो आपको बस इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है समझना है और टेलीग्राम के ऊपर आज से ही काम करना शुरू करना है.

देखिए दोस्तों टेलीग्राम एक मैसेंजर एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप लोग मैसेज एक दूसरे को कर सकते हो साथ ही उसके अंदर ग्रुप बना सकते हो और बहुत सारे लोगों को जोड़ सकते हो टेलीग्राम के ऊपर चैनल क्रिएट किया जा सकता है उसके अंदर वह सारे लोगों को जोड़ा जा सकता है एक एडमिन उसके अंदर मैसेज करके लोगों के लिए अलग-अलग कंटेंट प्रोवाइड कर सकता है मतलब एक तरह से यूट्यूब की तरह ही बस फॉर्मेट अलग है इसके अंदर अलग-अलग तरीके से लोगों को वह कंटेंट प्रोवाइड कर सकता है.

टेलीग्राम से कमाई कैसे करें ?

देखिए टेलीग्राम से इनकम जनरेट करने का सिंपल प्रोसेस है जैसे कि यूट्यूब के ऊपर जब हम वीडियो डालते हैं और वहां पर ऐड चलते हैं और जब हम उसे ऐड को देखते हैं उसके बदले में जो चैनल का ओनर है उसकी कमाई होती है.

सेम वही प्रक्रिया फेसबुक के ऊपर भी फॉलो होता है और उसी तरह की प्रक्रिया और भी सोशल मीडिया के ऊपर फॉलो होती है और वहीं से प्रक्रिया टेलीग्राम के ऊपर भी चलने वाला है हम जो भी कंटेंट यहां पर क्रिएट करेंगे और जब हम एक फिक्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा कर लेंगे तो उसके बाद हमारे टेलीग्राम चैनल के ऊपर ऐड चलने शुरू होंगे और और जितने भी सब्सक्राइबर आपके चैनल के ऊपर है जब वह उसे एडवर्टाइजमेंट के ऊपर क्लिक करेंगे उसको देखेंगे तो उसका एक फिक्स अमाउंट आपको दिया जाएगा.

मोनेटाइजेशन का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ?

देखिए अलग-अलग प्लेटफार्म के अलग-अलग क्राइटेरिया रखे गए हैं इस तरह के टेलीग्राम का भी एक फिक्स क्राइटेरिया उन लोगों ने रखा है टेलीग्राम का कहना है कि आज के समय में, टेलीग्राम के ऊपर जो पूरे दिन के व्यूज आते हैं वह आते हैं वन ट्रिलियन से भी ज्यादा एक दिन के टेलीग्राम के ऊपर व्यूज आते हैं.

और यही एक कारण है जिस वजह से टेलीग्राम में रेवेन्यू प्रोग्राम शुरू किया है,

तो बात करते हैं कि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कि आपका यहां पर एक चैनल होना चाहिए आपका टेलीग्राम के ऊपर एक चैनल होना चाहिए जो की पब्लिक चैनल होना चाहिए प्राइवेट चैनल होगा तो वह मोनेटाइज नहीं होगा आपका एक पब्लिक चैनल होना चाहिए.

और आपके चैनल के ऊपर 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर होने चाहिए.

बस यह दो ही मेथड यहां पर रखे गए हैं जो अगर आप लोग कंप्लीट कर लेते हो तो समझ लीजिए उसी दिन आपका चैनल मोनेटाइज हो चुका है इसका कोई भी और प्रक्रिया नहीं है या और ज्यादा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नहीं है रखा गया है बस उतना ही है.

कमाई किस currency मैं होगी ?

अगर कोई दूसरा सोशल मीडिया होता जैसे युटुब फेसबुक तो यह सवाल इतना मायने नहीं रखता है लेकिन इस बारइस प्लेटफार्म की वजह से यह सवाल कुछ ज्यादा ही मायने रखता है क्योंकि यहां पर आपकी कमाई ना रुपए में होगी ना डॉलर में होगी ना पाउंड में होगी या फिर दूसरे किसी भी ई में होने वाली है.

यहां पर जो आपकी कमाई होगी वह होगी क्रिप्टोकरंसी में जो की है Ton,

देखिए दोस्तों जब कोई भी एडवर्टाइजमेंट यहां पर चलने के लिए आएगा तो वह पहलेपैसे देगा और यहां से क्रिप्टोकरंसी खरीदेगी और उसके बदले में टेलीग्राम उसके एडवर्टाइजमेंट आपके चैनल के ऊपर दिखाएगा,

और आज तक जितना भी सुना है उसे हिसाब से जो टेलीग्राम है वह Ton के साथ मिलकर काम करता है तोआपकी जोकमाई होती है वह Ton मैं ही होती है जिसे आप बाद में Ton वॉलेट में भेज सकते हो और उस डॉलर में कन्वर्ट करकेउसके बाद जाकर रुपीस में कन्वर्ट कर सकते हो.

आप यहां से कमाई कैसे निकालोगे ?

जैसे कि आपलोग ऊपर के पैराग्राफ में देख सकते हो कि मैं आपको कहा था कि आप यहां पर क्रिप्टो करेंसी में कमाई करोगे तो आपको एक Ton का वॉलेट क्रिएट करना पड़ेगा और उसके बाद आपकी कमाई सारी उसे वॉलेट में क्रेडिट होजाएगी।

और जो भी कमाई वहां पर क्रेडिट हो जाएगी वहां से आप उसे $ में कन्वर्ट करोगे और उसके बाद जाकर आपकी कमाई रूपी  में कन्वर्ट होकर आपके बैंक तक भेजी जाएगी 

सबसे पहले तो आपने देखा कि जो टेलीग्राम की ओर से कमाई का तरीका आता है और अब हम देखेंगे पांच ऐसे तरीके जो की अलग से है जिनका इस्तेमाल करके भी आप लोग कमाई कर सकते हो अगर आप इतनी ज्यादा जो टेलीग्राम का खुद का प्रोग्राम है उसमें आप ज्यादा इंटरेस्टेड नहीं हो तो इन बाकी को भी आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हो

1. Sell Ads

जो हमारा पहला तरीका है यहां से कमाई करने का वह है आप ऐड सेल कर सकते हैं,  अब बहुत से लोगों को इसका मतलब पता नहीं होगा तो रुके मैं आपको समझाता हूं .

 तो यहां पर जितने भी लोग यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं और उनमें से बहुत से लोगों ने टेलीग्राम को इस्तेमाल भी किया होगा तो वहां पर टेलीग्राम में अलग-अलग ग्रुप्स या चैनल सोते हैं जिनके अंदर आप ज्वाइन कर  सकते हो,

 और इन टेलीग्राम ग्रुप्स में आपने देखा होगा कि लाखों की तादात में लोग ज्वाइन होते हैं.

और इतने सारे लोग ज्वाइन होने के कारण टेलीग्राम ग्रुप का जो मालिक है उसके पास स्पॉन्सर आने शुरू होते हैं और उसी को वह स्पॉन्सर्ड एड्स को शो करवाकर ऑनलाइन कमाई करता है.

 मान लीजिए कोई एक प्रोडक्ट है उस प्रोडक्ट का मालिक टेलीग्राम के ऊपर आया और उसने आपके चैनल को देखा जो कि बहुत बड़ा है तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा और बोलेगा कि मेरी प्रोडक्ट की एडवर्टाइजमेंट आप अपने टेलीग्राम ग्रुप के ऊपर कीजिए और इसके बदले में मैं आपको पैसे दूंगा.

तो यह होता है कमाई करने का तरीका.

2. Charge a Subscription Fee

अब यह जो है यह दूसरा तरीका है  टेलीग्राम से कमाई करने का, 

तू देख लीजिए आपका एक मूवी का चैनल है, और टेलीग्राम ग्रुप में फ्री में  कुछ मूवी प्रोवाइड करते हैं,  और आपके कुछ दिनों बाद  टेलीग्राम के ऊपर ज्यादा मेंबर हो जाते हैं,

तो आप अपना और एक प्राइवेट ग्रुप बना सकते हैं, और आपका जो पहला पब्लिक  ग्रुप है उसमें कह सकते हैं कि जिन जिन लोगों को मेरी प्राइम मेंबरशिप चाहिए वह मेरे प्राइवेट ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हैं.

 और प्राइम ग्रुप में ज्वाइन करने के लिए आप उनसे कुछ फीस भी चार्ज कर सकते हैं,

और इसी तरह से आप ऑनलाइन  टेलीग्राम ग्रुप के जरिए कमाई कर सकते हैं, 

 यहां पर मान लीजिए आपने एक  यूजर से ₹100 चार्ज किए, अगर आपके साथ एक हजार लोग भी जुड़ जाते हैं तो आप,  तो आप ₹100000 कमा सकते हैं,

3. Donations

आपके दिमाग में आप पर आएगा कि डोनेशन करना है क्या जी नहीं बिल्कुल नहीं करना,

 मैं आपको यहां पर एक बात बताने की कोशिश कर रहा हूं कि आप एक चैनल है जो कि टेलीग्राम चैनल है और उसके ऊपर आप लोगों को अच्छी सर्विस प्रोवाइड कर रहे हो मान लीजिए कोई एजुकेशन से रिलेटेड या फिर,  किसी और चीज से रिलेटेड.

 तो आप उन्हीं से कह सकते हैं कि भाई मैं आप सबके लिए इतना सारी चीजें फ्री में प्रोवाइड कर रहा हूं तो आप मुझे कृपया कुछ डोनेशन दे सकते हैं ताकि मैं यह काम और भी  उत्साहित  होकर कर सकूं .

4. Sell Your Products and Services

आप यह भी कर सकते हो मतलब की अगर कोई आपकी सर्विस है या आप खुद से सर्विस प्रोवाइड कर रहे हो तो आप वहां पर शेयर कर सकते हो,

 या फिर आप प्रोडक्ट वापस ऐड कर सकते हो जैसे कि आप एफिलिएट प्रोडक्ट जो होते हैं,  उन्हें भी आप सेंड कर सकते हो.

 और प्रोडक्ट आप कौन से सेल करोगे वह आपका चेहरा किस चीज के ऊपर है उसके ऊपर डिपेंड करता है,  मतलब कि आपका चैनल है मोबाइल से रिलेटेड तो आप जाहिर सी बात है कि वहां पर मोबाइल से प्रोवाइड करोगे.

 और इसी तरह से आप की कमाई होती.

5. Paid Posts

अब देखिए यह हमारा आखरी तरीका है जब आपके टेलीग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं तो,  तो फिर से लोग आपको कांटेक्ट करके बोलते हैं कि बस हमारा यह मैसेज आप अपने टेलीग्राम ग्रुप के ऊपर पोस्ट कर दीजिए हम आपको इतने पैसे देंगे,

 मैसेज मतलब कि उस मैसेज के अंदर उनकी कुछ सर्विस का डिस्ट्रक्शन हो सकता है या फिर कुछ और उसका लिंक हो सकता है या फिर छोटी सी पोस्ट होती है कुछ भी हो सकता है और उसके बदले आपको पैसा मिलता है आपको आपके चैनल पर पोस्ट करना होता है


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

Subscribe
Notify of
guest
11 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
bitlis medyum
4 months ago

Prava vidovnjačka web stranica izvrsna usluga

MEDYUM BUL
4 months ago

Türkiye medium finding site Bitlis Medyum

bancho vs azabudai real estate reddit

allegheny county real estate I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.

Techarp
4 months ago

Techarp I just like the helpful information you provide in your articles

globesimregistration
4 months ago

Your blog is a beacon of light in the often murky waters of online content. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Keep up the amazing work!

Tech to Force
4 months ago

Tech to Force Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.

largehints
4 months ago

Nice blog here Also your site loads up very fast What host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my site loaded up as quickly as yours lol

forbesblogs
4 months ago

I just could not depart your web site prior to suggesting that I really loved the usual info an individual supply in your visitors Is gonna be back regularly to check up on new posts

Simply sseven
4 months ago

Simply Sseven I really like reading through a post that can make men and women think. Also, thank you for allowing me to comment!

Simply sseven
4 months ago

Simply Sseven Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated

11
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x