नमस्कार दोस्तों आज हम देखेंगे कि आप लोग quora.com से पैसे कैसे कमा सकते हो, इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको यह प्लेटफॉर्म क्या है कैसे काम करता है इसके जरिए कमाई कैसे की जा सकती हैं इसके बारे में सारी जानकारी देने वाला हूं.
Read More : Complete tasks and earn Rs.600/- every day
वैसे तो दोस्तों quora.com के ऊपर हमने पहले भी बहुत बार लिखा है और उसके जरिए कमाई करने के तरीकों के बारे में भी लिखा है लेकिन उसमें हमने बताया है जो बाहर के तरीके हैं जिनके जरिए कमाई कर सकते हैं उन तरीकों के बारे में बताएं लेकिन आज हम उसे तरीके के बारे में बात करने वाले हैं जो खुद quora.com हमें प्रोवाइड कर रहा है.
Quora.com क्या है ?
अगर आपको इसके बारे में थोड़ी भी जानकारी नहीं हैतो यहां पर मैं आपको बेसिक जानकारी देने वाला हूं, यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने सवाल डाल सकते हो और लोग आंखें उसके जवाब देंगे. अगर आपको किसी भी तरह का सवाल का जवाब नहीं मिलता है तो उसे आप यहां पर पोस्ट कर सकते हो और जिसको भी जवाब पता होगा वह यहां परडाल देगा.
एक तरह से आप इसे गूगल समझ सकते हो लेकिन गूगल से थोड़ा सा डिफरेंट तरीके से यह काम करता है गूगल के ऊपर जाकर हम तुरंत सर्च करते हैं और सवालों का जवाब हमें वहां पर मिल जाता है लेकिन यहां पर हमें पहले सवाल पोस्ट करना पड़ता है और उसके बाद कोई आकर वहां पर सवाल का जवाब देता है.
Quora space क्या है ?
दोस्तों जब तक आप Quora को अच्छी तरह से समझ नहीं लेते तब तक आप इसके ऊपर काम नहीं कर सकते क्योंकि इसके अंदर बहुत सारे फीचर नए हैं और हर दिन अपडेट आते रहते हैं.
तो चली सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि Quora के अंदर Quora space क्या होता है? तो जैसे कि मैं आपके ऊपर ही बताया कि यहां पर लोग अपने सवाल पूछते हैं या फिर आंसर देते हैं तोयहां पर आप एक ब्लॉग की तरह काम कर सकते हैं खुद ही सवाल और उसके आंसर यहां पर डाल सकते हैं.
मान लीजिए एक सवाल है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो सवाल भी आप ही डालेंगे और उसका जवाब भी आप ही डालेंगे.
और जैसे-जैसे आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब देते जाएंगे वैसे-वैसे लोग आपको फॉलो करते जाएंगे और आप एक दिन यहां पर कमाई करने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे इनका जो मोनेटाइजेशन प्रोग्राम है उसके अंदर आप एलिजिबल हो जाएंगे.
सवालों के जवाब
Quora के अंदर हर तरह के सवाल मौजूद है जिसके आप जवाब दे सकते होजैसे कि रिलेशनशिप से लेकर ऑनलाइन कमए सॉफ्टवेयर हर तरह की सवाल यहां पर मौजूद है,
अब यह आपके ऊपर डिपेंड है कि आप किस चीज में एक्सपर्ट हैऔर कौन से सवाल का जवाब दे पाते हैं और अगर आपका जवाब पूरी तरह से सही है तो लोग आपको ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करेंगे आपका सवाल का जवाब ज्यादा से ज्यादा पढ़ा जाएगा आपको फॉलो किया जाएगा और आपकी यहां पर कमाई पड़ती रहेगी.
अगर आपको ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर कमाने हैं तो उसके लिए भी एक तरीका है यहां पर ज्यादा ग्रुप बने हुए होते हैं तो आप उनके अंदर ज्वाइन कर सकते हैं और पहले ही जिन लोगों ने सवाल पूछे हैं और जिस सवाल के ऊपर ज्यादा फॉलोअर हैउसे सवाल का आंसर आप दे सकते हैं
Payout
अब बारी आती है कि आपने जितनी भी कमाई की है उसे निकालने के यहां पर जैसे ही आपके $10 हो जाते हैं तो उसे आप तुरंत निकाल सकते होलेकिन अभी के लिए यहां पर इन्होंने बैंक अकाउंट का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया हैबस कमाई निकालने का यहां पर एक ही तरीका है और वह है Stripe.
गूगल के ऊपर जाकर आप इसके अंदर अपना एक बहुत ही आसानी से अकाउंट बना सकते हैं अगर कोई डॉक्यूमेंट लगे भी तो आप इसके अंदर प्रोवाइड कीजिए ट्रस्टेड और पुराना बेहतरीन पेमेंट का प्लेटफार्म है यह
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.