Earn $300 per month just by completing tasks

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आपको बहुत ही छोटे-छोटे टाक दिए जाएंगे और उन्ही टास्क को कंप्लीट करने के बदले में आपको डॉलर में कमाई होने वाली है.

क्या आपने कभी सुना है कि आपको किसी यूट्यूब चैनल के ऊपर जाना है और कोई वीडियो देखना है और उसके बदले में आपको कोई पैसे दे रहा है या फिर किसी वीडियो को लाइक करना है या फिर किसी वेबसाइट के ऊपर जाना है.

या फिर सिर्फ इंस्टाग्राम के ऊपर जाना है और वहां परकिसी प्रोफाइल को फॉलो करना है ऐसे ही छोटे-छोटे टास्क आपको मिलने वाले हैं.

तो आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते हैं कि 1 मिनट का टास्क 2 मिनट का टास्क और इन्हीं के लिए आपको 0.5 डॉलर 0.10 ऐसी कमाई हो रही है और डॉलर में कमाई हो रही है भले ही यह काम है लेकिन जब डॉलर रुपए में कन्वर्ट हो जाता है तो इसकी वैल्यू बढ़ जाती है.

तो यहां पर जितने भी आपको टास्क मिलते हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा पूरा करने के लिए आपके पास 5 से 10 मिनट ही समय होता है और उसके अंदर ही आप इन सारे टास्क को पूरा सकते हैं और कमाई कर सकते हैं। 

तो चलिए शुरू करते हैं और इस वेबसाइट के बारे में हम आपको डिटेल में जानकारी देते हैं बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना है। 

Step १:

सबसे पहले तो आपको इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको एक 60 सेकंड का टाइमर चलता हुआ दिखेगा उसे खत्म होने तक रुकना है टाइमर खत्म होते हैं आपके सामने एक विजिट का बटन आएगा जिसके ऊपर क्लिक करके आपको उनकी ऑफिशियल साइट के ऊपर चले जाना है.

जब आप इनके ऑफिशल साइट के ऊपर पहुंच जाते हो तो वहां पर आपको बहुत सारी चीज पढ़ने को मिल जाती है जैसे कि यह साइट काम कैसे करती है यहां से आप कितना कमाई कर सकते हो और भी बहुत सारी चीज हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हो और इस वेबसाइट के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकते हो.

लेकिन आपके ऊपर ही एक साइन अप का भी बटन मिलता है तो पहले आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Step २:

जैसे ही आप साइन अप के बटन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन ओपन हो जाती है जिसके अंदर आपको एक छोटा सा फॉर्म नजर आएगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल डालनी है,

जैसे कि आपके यहां पर अपना नाम डालना है ईमेल एड्रेस डालना है पासवर्ड डालना है और आप किस कंट्री से बिलॉन्ग करते हो उसे कंट्री को यहां पर सेलेक्ट कर लेना है और बस यह चीज डालने के बाद कैप्चा डालना है और आखिर में साइन अप के बटन पर क्लिक करना है। 

Step ३:

बस इतना प्रोसेस करने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और जैसे ही अकाउंट क्रिएट हो जाता है आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आती है जिसके अंदर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि आपने अभी तक कितनी कमाई की है आपका आईपी एड्रेस क्या है सभी चीज दिखती है लेकिन मैं आपको नीचे बस एक टास्क का स्क्रीनशॉट दिख रहा हूं.

कि आप देख सकते हैं कि इसके अंदर आपको कितने सारे टास्क दिखाई दे रहे हैं और इन सभी को पूरा करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

यहां पर एक टास्क पूरा करने के कभी आपको 0.20डॉलर मिलते हैं तो कभी आपको 0.5 डॉलर भी मिल सकते हैं यह पूरा टास्क के ऊपर डिपेंड करता है कि अगर टास्क छोटा हो तो कम मिलेंगे और टास्क बड़ा हो तो ज्यादा मिलेंगे। 

यहां पर यह भी दिया गया है कि यह टास्क कितनी बार कितने लोगों ने कंप्लीट किया है और यह टास्क कंप्लीट करने के लिए बचा भी है या फिर नहीं और भी कुछ जरूरी बातें हैं जो आपको टास्क पूरा करने से पहले ध्यान देनी पड़ेगी वरना आपको पैसे नहीं मिलेंगे।

  • हर एक टास्क के आगे दो चीज़ लिखी गई है सबसे पहले तो है कि वह टास्क किस देश के लोग पूरा कर सकते हैं तो अगर वहां पर इंडिया नहीं है या फिर इंटरनेशनल नहीं है तो आप उसे पूरा मत कीजिए अगर पूरा करते हैं तो भी आपको पैसे नहीं मिलेंगे।
  • और दूसरा की यह कितने टास्क थे और उसमें से कितने लोगों ने पूरे किए हैं और कितने बच्चे हैं अगर सारे के सारे पूरे हो चुके हैं और फिर भी आप उसे टास्क को पूरा करते हैं तो भी आपको पैसे नहीं मिलेंगे। 

Step 4:

अब बारी आती है कि उसे टास्क को आपको कैसे पूरा करना है तो किसी भी एक टास्क के ऊपर क्लिक कीजिए जैसे ही टास्क के ऊपर क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी।

अब इसके अंदर आप देख सकते हैं कि उस टास्क के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, की जिसने भी यह टास्क यहां पर डाला है वह टोटल कितने टास्क थे उसमें से कितने पूरे हो चुके हैं और कितने बाकी हैं.

टास्क को पूरा करते वक्त आपको कौन-कौन सी बातों का ख्याल रखना पड़ेगा, और टास्क पूरा हो जाने पर प्रूफ के तौर पर आपको क्या चीज यहां पर अपलोड करनी पड़ेगी तो सारी चीज यहां पर डिटेल में दी गई है तो आप इसे अच्छे से पढ़िए।

और एक बात अगर आप किसी दूसरे देश से हैं और किसी अलग ही देश का टास्क वीपीएन लगाकर पूरा कर रहे हैं तो भी यहां पर उसका पैसा आपको नहीं मिलता है तो अपने ही देश का टास्क अच्छे से पूरा कीजिए।

Withdraw :-

अब बात करते हैं अपने कमाई तो कर ली लेकिन बात करते हैं कि आपको उसे कमाई को निकालना कैसे हैं सबसे पहली बात की यहां पर कमाई निकालने के लिए पहले आपको यहां पर काम से कम $8 की कमाई करनी पड़ेगी जैसे ही आप यहां पर $8 कमाते हो तो उसे आप तुरंत अपने अकाउंट में ले सकते हो उसके लिए कुछ स्टेप है.

जैसे ही आपके यहां पर $10 हो जाते हैं आपको विड्रॉ के बटन पर क्लिक करके इस वाले पेज पर आना है जहां पर आपको एक ईमेल मिलेगा उसे ईमेल के ऊपर आपको अपना Paypal का ईमेल ऐड्रेससाथ ही जब आपने लास्ट टाइम लॉगिन किया था तो उसका आईपी ऐड्रेस और जिस ईमेल के साथ अपने लोगों किया है वह ईमेल एड्रेस इनको सेंड कर देना है बस कुछ ही दिन के बाद आपके पैसे आपके अकाउंट में पहुंच जाएंगे।

Visit


Spread the love
Subscribe
Notify of
guest
4 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Ramesh kumar
26 days ago

Niec sar

Ramesh kumar
26 days ago

Vary good sar

Deepak
Deepak
26 days ago

Caserool

Live Coin Watch
10 days ago

Live Coin Watch Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.

4
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x