How to Earn Money From A2 Hosting Affiliate Program

Spread the love

दोस्तों अगर आप एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में जानते हो तो आज मैं आपको एक ऐसा एपलेट प्रोग्राम बताने वाला हूं जहां पर ज्वाइन होकर अगर आप दिन का एक सेल भी लाते हो तो उस सेल के ऊपर आप $55 से लेकर $125 तक की कमाई कर सकते हो.

और अगर उस $125 को हमारी इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो वह करीब हो जाते हैं ₹8000 से भी ऊपर.

Earn More: Kotak 811 savings account kaise open kare

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में समझाएंगे की आपको कैसे इस एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और कैसे बिना ₹1 खर्च के ऑनलाइन कमाई करनी है.

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है ?

इस प्रोग्राम के अंदर आप ज्वाइन तो हो जाओगे लेकिन अगर आपको यही नहीं पता कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है तो आप काम नहीं कर सकते.

तो पहले आप को समझना होगा कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है.

अगर आप कोई बिजनेस करते हो तो उसके लिए आपको प्रोडक्शन करना पड़ता है अपने प्रोडक्ट खुद बनाने पड़ते हैं उसके लिए आपको बहुत बड़े बजट की जरूरत पड़ती है उस प्रोडक्ट को रखने के लिए एक वेयरहाउस की जरूरत पड़ती है.

लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग के अंदर आप कुछ इस तरह से ज्वाइन कर सकते हो कि आपको ना ₹1 खर्च करना पड़ता है ना ₹1 किसी को देना पड़ता है बस आपको किसी डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर का एफिलिएट प्लेटफार्म को ज्वाइन करना है.

और वहां पर आपको जो भी प्रोडक्ट मिलेंगे उसकी लिंक आपको शेयर करते रहनी है. जैसे ही आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको तुरंत कमीशन मिलेगा.

How to Earn Money From A2 Hosting Affiliate Program

तो दोस्तों हम सभी को पता है कि अगर हम कोई भी वेबसाइट बनाते हैं तो उसको एक होस्टिंग की जरूरत पड़ती है तो यह A2 Hosting प्लेटफार्म भी एक होस्टिंग प्रोवाइडर ही है,

और साथ ही बहुत बड़े और बहुत पुराने होस्टिंग प्रोवाइडर है, और इनका भी एक खुद का एफिलिएट प्रोग्राम है जिसके जरिए आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं यह प्रोग्राम आप कैसे ज्वाइन कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं इसके बारे में डिटेल में जानकारी आपको बताते हैं 

तो जब आप इस प्लेटफार्म के ऊपर एक से 10 सेल करते हैं तो आपको एक सेल के ऊपर $55 मिलते हैं, 

जब आप 11 से 15 शेयर करते हो तो आपको $75 यहां पर मिलते हैं,

जब आप 16 से 20 से यहां पर करते हो तो आपको $100 पर सेल के हिसाब से पैसे मिलते हैं.

और जब आप 21 सेल के आगे बढ़ते हो तो आपको $125 प्रति सेल के हिसाब से पैसे मिलते हैं 

यहां पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

तो सबसे पहले आपको इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको Visit का बटन मिलेगा जिसके ऊपर क्लिक करके आपको इनकी ऑफिशियल साइट पर पहुंच जाना है.

जैसे ही आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर पहुंच जाते हो तुरंत आपके सामने कुछ इस तरह का पे जाता है जिसके अंदर आपको SignUp Now के बटन के ऊपर क्लिक करते हुए आगे बढ़ना है.

1) जैसे ही आप बटन के ऊपर क्लिक करते हो तो आपके सामने तुरंत एक फॉर्म खुल जाता है जो कि बहुत बड़ा फॉर्म होता है जिसके अंदर आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन एंटर करने हैं,

यहां पर आपको अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन तो डालनी है इसके साथ अपनी प्रोफेशनल इंफॉर्मेशन भी डालनी है,

तो सबसे पहले आपको अपना फर्स्ट नेम लास्ट नेम और यूजर नेम यहां पर सेट करना है और पेज को कॉल करना है.

2)

जब आप फॉर्म फील करते हो तो उसके अंदर आप से पूछा जाएगा कि आपके पास कोई वेबसाइट है क्या तो उसके बारे में आपको जानकारी देनी है बाकी की सारी इनफार्मेशन आपको यहां पर डाली है और लास्ट में,

आपको अपना पेमेंट रिसीव करने के लिए यानी कि जब आप यहां से कमाई करोगे तो उसे अपने बैंक अकाउंट में लेने के लिए PAYPAl का ईमेल एड्रेस यहां पर एंटर करना है और सब नेट के ऊपर क्लिक करना है 

3)

और जब सारा कुछ आप यहां पर सबमिट कर दोगे तो इनकी तरफ से आपको एक ई-मेल आएगा जिसके अंदर आपको बता दिया जाएगा कि आपका अकाउंट अप्रूव होने में थोड़ा सा समय लगेगा.

यानी कि यहां पर अकाउंट ओपन करते हैं हमारी कमाई स्टार्ट नहीं होती है पहले हमारा अकाउंट अप्रूवल के लिए जाता है और बस कुछ ही समय के अंदर अकाउंट अप्रूवल हो जाता है और हम यहां से कमाई शुरू कर सकते हैं.

Affiliate Program = Visit

Visit


Spread the love
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x