दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि हमें एमरजैंसी में पैसों की जरूरत पड़ती है और जहां पर हम किसी को मांगते हैं तो पैसे मिलते नहीं हैं तो हमें लगता है कि यार हमें अगर कोई इंसटेंट लोन दे दे तो बहुत बढ़िया होगा.
और जैसे कि बैंक का तो हमें पता ही है कि बैंक में जाओ वहां पर फॉर्म भरो और लोन के लिए इतना वेट करो वहां पर केवाईसी का प्रोसेस होता है उसके लिए डॉक्यूमेंट सबमिट करने पड़ते हैं और भी बहुत सारे प्रोसेस होती है जिन्हें फॉलो करने के बाद आपको लोन मिलता है.
Read More : How many types of loan in bank
तो इन सभी का समाधान मैं आज आपके लिए लेकर आया हूं मैं आज आपको पांच ऐसे एप्लीकेशन बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप इंसटेंट लाखों रुपए का लोन अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं.
तो नीचे हम आपको जो 5 एप्लीकेशन बताएंगे उनमें से कोई भी एक एप्लीकेशन आप सेलेक्ट कर सकते हो जो कि आपको बढ़िया लगे और उसके अंदर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो.
तो चलिए शुरू करते हैं और वह जो पांच एप्लीकेशन है उनके बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना है.
.1 CreditScore, CreditCard, Loans
तो दोस्तों यह रहा हमारा सबसे पहला एप्लीकेशन जिसके जरिए आप लोन ले सकते हैं और भी इसके अंदर आपको बहुत सारी फैसिलिटी मिलते हैं.
सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं यह जो एप्लीकेशन आता है यह आता है पैसा बाजार डॉट कॉम की तरफ से जो कि एक ट्रस्टेड कंपनी है और बहुत ही पुरानी कंपनी है.
यहां पर आप अपना फ्री में सिबिल स्कोर भी चेक कर सकते हो जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपको क्रेडिट कार्ड मिलेगा या नहीं या फिर आपको लोन मिलेगा या नहीं.
इसके अलावा आपको एक हजार से लेकर ₹50000 तक का लोन इस एप्लीकेशन के जरिए आपको मिल सकता है.
और अगर आप स्टूडेंट हो अगर आप पढ़ाई करते हो तो आपको यहां पर माइक्रो लोन की सुविधा भी मिलती है.
इसके अलावा यहां पर आप क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हो जो कि आपको इसीलि मिल जाता है.
इसके अलावा आपको यहां पर डॉक्यूमेंट सबमिशन का कितना चार्ज लगेगा बाकी का इंटरेस्ट कितना लगेगा यह सारी चीजें आपको यहां पर पढ़ने को मिल जाएगी तो एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद उसे आप अच्छे से पढ़ लेना
.2 Piramal Finance
तो यह रहा हमारा दूसरा एप्लीकेशन जिसके जरिए आप लोन ले सकते हैं इस एप्लीकेशन के अंदर आपको बस अपना अकाउंट क्रिएट करना है और कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद यहां पर अपलोड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यहां पर आपको पर्सनल लोन मिलता है जो कि आप 10,000 से लेकर 100000 रुपए तक का लोन ले सकते हो.
यहां पर आप जो भी पर्सनल लोन लेते हो उसका इंटरेस्ट आपको 11:00 पर्सेंट से लेकर 35% तक चुकाना पड़ सकता है प्रति वर्ष के हिसाब से.
जो भी आप यहां से लोन लेते हो उसे रिटर्न करने का पीरियड होता है वह खुद 12 महीने से लेकर 60 महीने के बीच का होता है.
तो चलिए मैं आपको यहां पर एक एग्जांपल के जरिए समझाता हूं: मान लीजिए कि आप यहां से ₹100000 का लोन लेते हो .
और उसे आप 12 मंथ के अंदर रिटर्न करते तो उसके ऊपर आपको फिक्स 12 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट को देना होता है साथ ही ₹999 प्रोसेसिंग फीस आपके यहां पर चार्ज की जाती है.
और आपका जो महीने का एमआई आता है वह आता है ₹8885
.3 IBL : Instant Personal
तो यह तुम्हारा दूसरा एप्लीकेशन है जिसके अंदर और दो हजार से लेकर ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं जहां पर आपको जो एनुअल रेट मिलता है जिसे हम इंटरेस्ट रेट कहते हैं वह 15 परसेंट से लेकर 36 परसेंट के बीच में मिलता है.
यहां पर जब आप लोन लेते हो तो कम से कम 3 महीने से लेकर 12 महीने के बीच में उसे आपको रिपेयरमेंट करना होता है.
जब भी आप इस एप्लीकेशन के अंदर लोन के लिए अप्लाई करोगे तो हो सकता है कि कई बार आपसे कुछ भी फीस ना मांगी जाए लेकिन कई बार 1500 रुपए तक की भी हिसाब से चार्ज की जाती है.
अब यहां पर भी हम आपको एक एग्जांपल के जरिए ही समझाएंगे:
तो आपने यहां पर ₹40000 का लोन लिया जिसे आप 12 महीने में चुकाने वाले हो तो उसके लिए आपको ₹750 की प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी और जिसका इंटरेस्ट रेट 12 महीने के हिसाब से ही आपको लगेगा.
लोन के ऊपर आपका जो इंटरेस्ट रेट लगेगा वह 23 परसेंट का लगेगा साथ ही आपका जो मंथली ईएमआई रहेगा वह ₹4925 रहेगा.
और जब तक आप लोन झुकाओगे तब तक आपका जो टोटल अमाउंट बनता है वह बनता है 45678 रुपए.
यानी कि ₹40000 लोन लेने के ऊपर आपको 12 महीने के बाद ₹5678 इनको उसका ब्याज देना पड़ता है
.4 CASHe Personal Loan App
यह भी एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जिसके अंदर आप 1000 से लेकर ₹400000 तक का लोन ले सकते हैं, एप्लीकेशन बहुत इंटरेस्टेड एप्लीकेशन है क्योंकि इसके टोटल वर्ल्ड वाइड यूजर10 मिलियन है.
इसके अंदर आपको एक बेस्ट फीचर मिलता है जो कि कुछ इस तरह से है कि आपको पहले शॉपिंग करनी है और पैसे जब आपके पास आएंगे तब आपको देने हैं.
जब आप किसी बड़ी-बड़ी शॉपिंग साइट पर जाते हो जैसे कि फ्लिपकार्ट अमेजॉन तो वहां पर भी आपको इसका ऑप्शन मिल जाएगा इसे हम बाय नऊ पे लेटर कहते हैं.
और भाई ना ऊपर लेटर के अंदर आपको 0% का इंटरेस्ट रेट करता है.
अगर आपको यहां से लोन लेना है तो आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए साथ ही आपकी सैलरी ₹12000 होनी चाहिए तभी आप यहां से लोन ले सकते हैं.
यहां से आप जो भी लोन लेते हो डायरेक्ट वह आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
यहां पर आप जो भी लोन लेते हो उसे आप ईएमआई के जरिए रिटर्न कर सकते हो साथ ही यहां पर कोई भी पेपर का काम नहीं है सारा प्रोसेस पेपरलेस है.
और अप्लाई करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस आपका आधार कार्ड पैन कार्ड और दूसरा कुछ गवर्नमेंट आइडिया पर सबमिट करना है और बसप्पा लोन अप्रूव हो जाएगा
.5 Privo: Instant Credit Line App
तो यह रहा हमारा सबसे आखिरी एप्लीकेशन जिसके अंदर आप सबसे कम इंटरेस्ट रेट के ऊपर लोन ले सकते हैं यहां पर आपको ₹500000 का लोन मिलता है सिर्फ 9% इंटरेस्ट रेट के साथ.
आपका जो कुछ भी लो यहां पर अप्रूव होता है उसे आप अपने डायरेक्टली बैंक अकाउंट में निकाल सकते हो.
एप्लीकेशन की जानकारी के हिसाब से सबसे पहले तो आपको यहां पर 20000 की क्रेडिट लिमिट दी जाएगी अगर आप यहां पर रीपेमेंट अच्छे से करते हो तो आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ते हुए ₹500000 तक जाती है जिसे आप 3 महीने से लेकर 60 महीने के बीच में रिपे कर सकते हो.
यहां पर जब आप ढूंढ लेते हो तो आपसे कुछ पोषित सिंह फीस भी नहीं जाती है जो कि 1% से लेकर 3 परसेंट के बीच में हो सकती है.
अगर हम बात करें कि यह एप्लीकेशन काम कैसे करता है ?
तो सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है इस को ओपन करके केवाईसी पूरी करनी है और जो भी लोन आपको लेना है उसे एंटर करके उसके लिए अप्लाई कर देना है.