Best Apps to Refer and Earn – 2023 | Earn Daily ₹500

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे पैसा कमाने वाला एप के बारे में बताने वाले हैं, जहाँ आप Refer & Earn के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं, और कमाए गए पैसे को Paytm या अन्य UPI App के द्वारा सीधे अपने Bank Account में मांगा सकते हैं |

वैसे दोस्तों एक तरीके से देखा जाए, तो आज के समय में बेरोजगारी इतना ज्यादा बढ़ गई हैं, की आज के समय के लोग घर बैठे खाली हाथ बैठना नहीं चाहते हैं, और घर बैठे ही पैसे कमाने की कोशिश करते हैं |

ऐसे में दोस्तों अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहाँ पर बस आपको कुछ एप को अपने मोबाइल फ़ोन में Download करके तथा उसमे अपना Account बनाकर उसे Refer Link को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों में Share करना होगा |

इसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके Share किये गए Refer Link से उस App को Download करता हैं, तो इधर आपको App में कुछ रूपए मिल जाते हैं, खैर हम आगे आपको बताएँगे, की आखिर Refer Karke Paisa Kamane Wala App की तरीके से काम करता हैं |

Read More : Complete survey and earn 500/- per day

लेकिन उससे पहले हम यहाँ आपको इंटरनेट पर मौजूद Top 10 Refer Karke Paisa Kamane Wala App के बारे में बता रहे हैं, हम यहाँ कुछ ऐसे भी Refer करके पैसा कमाने वाला एप के बारे में बताएँगे जहाँ आप एक रेफ़र के बदले ₹500 से ₹1000 कमा सकते हैं |

2023 का बेस्ट रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एप का – लिस्ट

1. Gromo App

दोस्तों मेरे नज़रिये से Gromo App एक सबसे बढ़िया रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एप हैं, वैसे दोस्तों अगर आप Gromo App के बारे में पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बता दे की Gromo App एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसके माध्यम से आप लोगो का Saving Account Open करके ,

लोगो को Credit Card दिलाकर, लोगो को लोन दिलाकर, या उनका डीमैट अकाउंट खोलकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं, भारत में जितने भी फाइनेंसियल कंपनी है, उनमें से लगभग सभी Company के Service आपको इस App पर मिल जाता हैं |

बस आपको इसी Services को लोगो में बेचकर पैसा कमाना होता हैं, जैसे की हम सभी जानते हैं की Yes Bank भारत की एक जानी मानी फाइनेंसियल कंपनी है, तो Gromo App में आपको Yes Bank के Saving Account Open करने से लेकर इसका Credit Card दिलाने का भी आप्शन मौजूद हैं |

जिसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति का Yes Bank में Account खोलकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं, अब चलिए दोस्तों हम आपको आगे बताएँगे की किस प्रकार आप Gromo में Refer & Earn करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं,

लेकिन उससे पहले हम यहाँ Gromo App जो की मेरे ख्याल से एक बेस्ट रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एप हैं, उसके बारे में एक छोटा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एपGromo App
एक रेफ़र के बदले कितना रुपया मिलता हैं?₹3000 तक
इस एप पैसे कमाने के अन्य तरीकेफाइनेंसियल प्रोडक्ट को Sell करके
रेफ़र का पैसा कैसे मिलेगाआपके बैंक अकाउंट
डाउनलोड कीजिएDownload Gromo App

Gromo App को रेफ़र करके पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले तो आपको बता दे की Gromo App में आप 2 तरीको से रेफर का काम करके पैसे कमा सकते हैं, इन दोनों तरीको के नाम कुछ इस प्रकार हैं |

  • Gromo App को रेफ़र करना
  • Gromo App में मौजूद फाइनेंसियल कंपनी के प्रोडक्ट को रेफर करना

तो दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बता दिया हैं, की आप Gromo App में कुल 2 तरीको के Refer & Earn के द्वारा पैसे कमा सकते है, चलिए अब हम आपको Gromo App से रेफ़र करके इन दोनों तरीको से पैसे कमाने के बारे में आपको पुरी डिटेल्स में जानकारी बताना शुरू करते हैं |

#1. Gromo App को Refer करके पैसे कमाए – अगर आप Gromo App को रेफ़र करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको Gromo App के Refer & Earn Section में जाकर अपने Refer Link सहित Invite Code को अन्य लोगो में Share करना होगा ,

इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके Share किये गए Link के द्वारा Gromo App को Download करके आपका Invite Code का USE करते हुए, Gromo App में अपना अकाउंट बनाता हैं, तो इसके बदले में आपको Lifetime उस व्यक्ति के कमाई का 4% तक मिलता रहता हैं |

#2. Gromo App में मौजूद फाइनेंसियल कंपनी के Service को रेफर पैसे कमाए

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था की Gromo App में आपको बहुत सारी Company के Financial Services देखने को मिल जाते हैं, जिसको आप लोगो को Sell करके कमीशन के रूप पैसे कमा सकते हैं, यहाँ पर हम आपको बता देना चाहते हैं, की Financial Services Sell करने से मेरा मतलब हैं की, इन Services को लोगो में देना ,

उदाहरण के लिए Gromo में बहुत सारी बैंकों के Saving Account Open करने का आप्शन मिल जाता हैं, तो आप Gromo App के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का Bank Account को Open कर सकते हैं, और इसे ही हम Financial Services को Sell करना बोल रहे हैं |

अब चलिए दोस्तों अब हम यह समझते हैं, की आखिर किस प्रकार आप Gromo App में मौजूद Financial Company के Service को Refer करके पैसे कमा सकते हैं,

तो आपको बता दे की इसके लिए आपको Gromo App में मौजूद Services का Refer Link को बनाकर दुसरे लोगो में शेयर करना होगा, उदाहरण के लिए आपको बता दूँ, की जब आप Gromo App के द्वारा AXIX Bank में किसी व्यक्ति का Bank Account को Open करते हैं |

तो आपको ₹750 मिलते हैं, तो अगर आप चाहे तो Gromo App के द्वारा Axix Bank का Account Opening का Referral Link बनाकर दुसरे लोगो में Share कर सकते हैं, अब इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके Share किये गए Referral Link पर क्लिक करता हैं |

तो उसके सामने Axix Bank का Account Opening का Portal आ जायेगा, अब यहाँ पर अगर वो व्यक्ति Axix Bank में अपना Account Open कर लेता हैं, तो इधर Gromo में आपको तुरंत ₹750 मिल जाते हैं , तो कुछ इस प्रकार आप Gromo App में रेफ़र का काम करके पैसे कमा सकते हैं |

अब दोस्तों अगर आपको मेरी कही गई ये बात ज्यादा कुछ समझ में नहीं आई है, तो मेरे ख्याल से आपको यहाँ निचे दिए अगये Guide Video को देखना चाहिए, जिसमे हमने आपको Gromo App से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी को दी हैं |

2. Winzo App

वैसे दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं हैं की आखिर Winzo App क्या हैं, तो आपको बताते चले की Winzo App भारत का सबसे बड़ा Gaming Application हैं, जहाँ पर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, Winzo पर आपको पैसा कमाने वाला लूडो गेम से लेकर पैसा कमाने वाला बबल शूटर गेम खेलने को मिल जाता हैं |

तो अगर आप गेम खेलकर पैसे कमाने के सौखीन हैं, तो आप कम से कम एक बार Winzo App का इस्तेमाल जरुर कीजिये, मुझे आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं, आप यहाँ से कुछ ना कुछ पैसे जरुर कमाएंगे ,

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की Winzo एक कमाल का पैसा कमाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप बहुत सारे प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन मुझे मालुम हैं की अभी आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा, की हम इस पोस्ट में आपको तो Refer Karke Paisa Kamane Wala App के बारे में बता रहे हैं |

तो हम आखिर Winzo जो की एक Gaming App हैं, उसका नाम क्यों बता रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि Winzo भी एक बहुत ही बढ़िया रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप एक रेफ़र के बदले ₹100 तक कमा सकते हैं,

अब चलिए दोस्तों हम आपको आगे बताएँगे की किस प्रकार आप Winzo App को Refer करके पैसा कमा सकते हैं, लेकिन सुअसे पहले हम यहाँ Winzo App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एपWinzo App
एक रेफ़र के बदले कितना रुपया मिलता हैं?₹100 तक
इस एप पैसे कमाने के अन्य तरीकेगेम खेलकर पैसे कमाए
रेफ़र का पैसा कैसे मिलेगाPAYTM, UPI, Bank Transfer
डाउनलोड कीजिएDownload Winzo App

Winzo App को रेफ़र करके पैसे कैसे कमाए

अब जैस अकी हमने आपको ऊपर बताया हैं की, आप Winzo App को रेफ़र करके ₹100 तक कमा सकते हैं, अब ऐसे में अगर आप भी Winzo App को Refer करके पैसा पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए तो सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए Winzo के Download Link पर क्लिक करके |

Winzo App को अपने मोबाइल फ़ोन में Download करके उसमे एक Account बना लेना हैं, जब आप इस App में अपना एक Account बना लेंगे, तो इसके बाद आपको निचे Refer का आप्शन मिलेगा , आपको बस Winzo App को Refer करने के लिए इसी Refer के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

अब एक बार जब आप इस आप्शन पर क्लिक कर देंगे, तो इसके बाद Refer Now & Earn के आप्शन पर क्लिक करके Winzo App के Refer Link को Copy या किसी भी Social Media पर Share कर देना हैं, एक बार जब आप अपना रेफ़र लिंक को शेयर कर देंगे,

तो इसके बाद जब ही कोई आदमी आपके Share किये गए Refer Link के द्वारा Winzo App को Download करता हैं, तो आपको ₹25 मिलता है, और इसके आलवा आपके Refer Link से Download करने वाला व्यक्ति के कमाई का 2.5% हमेशा मिलता रहता हैं |

लेकिन दोस्तों अगर आप Winzo App को करीब 500 लोगो को Refer कर देते हैं, तो इसके बाद Winzo आपको एक Refer के बदले में ₹100 देने लगता हैं, तो अगर आप किसी बेस्ट रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एप की तलाश में हैं, तो मेरे ख्याल से आपको आज ही Winzo App को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर लेना चाहिए |

3. Upstox App

वैसे दोस्तों अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो थोड़ा बहुत भी Share Market के बारे में जानता हैं, तो आपने Upstox App का नाम तो ज़रुर सूना होगा , क्योंकि जितने लोग भी भारत में रहकर शेयर मार्किट में अपना पैसा लगाते हैं,

उनके मुताबिक़ Upstox भरक का एक बेस्ट शेयर मार्किट में पैसा लगाने वाला एप हैं, जिसके माध्यम से हम लगभग हर छोटे बड़ी Company के Share Price को खरीद सकते हैं, और सबसे ख़ास बात यह हैं की Upstox India का सबसे Trustable शेयर मार्किट में पैसा लगाने वाला एप हैं |

जिसमे खुद भारत के सबसे बड़े Business Man रतन टाटा जी ने भी अपने पैसे को लगाया हैं, अब ख़ुशी की बात यह हैं की आप इस App अपने पैसे को Share Market में लगाकर पैसे कमाने के आलवा इस इसको Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं |

और आप Upstox को Refer करने के बदले में लगभग ₹500 तक कमा सकते हैं, तो चलिए दोस्तों हम बाकी रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एप की तरह, इस एप के बारे में भी जिसका नाम Upstox हैं, उसके बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

इसके बाद हम आपको बताएँगे की आखिर किस प्रकार आप Upstox App को Refer करके एक व्यक्ति को रेफ़र करने के बदले लगभग

Main PointDetails
रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एपUpstox
एक रेफ़र के बदले कितना रुपया मिलता हैं?₹800 तक
इस एप पैसे कमाने के अन्य तरीकेअपने पैसे को शेयर मार्किट में लगाकर
रेफ़र का पैसा कैसे मिलेगाBank Transfer
डाउनलोड कीजिएDownload Upstox App

Upstox App को रेफ़र करके पैसे कैसे कमाए

आपको बता दे की Upstox App के Refer & Earn फीचर्स के द्वारा पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको आपको Upstox के Website पर जाकर खुद का एक Demat Account बना लेना हैं, जब आप Upstox के Website पर जाकर खुद का एक Account बना लेते हैं |

तो अकाउंट बनाने के कुछ घंटो बाद आपके Email ID पर Upstox Team के तरफ से आपका Upstox का User ID तथा Password मिल जायेगा, एक बार जब आपका Upstox App के User ID तथा Password मिल जाएँ, तो इसके बाद आप Play Store से Upstox App को Download करके, वफ़

उसके अपना Upstox Account को LOG IN कर ले, इसके बाद आप Profile के आप्शन पर क्लिक करके Reward के आप्शन पर क्लिक कर ले, अब यहाँ पर आपको Invite Friend का आप्शन मिल जायेगा, अब आपको इस आप्शन पर क्लिक करके Upstox App के Refer Link को Copy कर लेना हैं |

अब एक बार जब आप Upstox App का Refer Link को Copy कर ले, तो इसके बाद आप आप अपने Refer Link को अपने Network में Share कर सकते हैं, अब इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके Refer Link पर क्लिक करके Upstox पर अपना Account बनाता हैं,

तो आपको उस व्यक्ति के Account बनाते ही, ₹400 मिलते हैं, लेकिन इसके बाद आपके रेफ़र लिंक से Upstox App को Download करने वाला व्यक्ति Upstox App के द्वारा किसी Company के Share Price को खरीदता हैं, तो आपको फिर से ₹400 मिलते हैं , यानी कुल मिलाकर आप यहाँ पर एक Refer के बदले में ₹800 रूपए कमा लेते हैं,

तो दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल था की क्या मैं रेफर करके पैसे कमा सकता हूं, तो हमें उम्मीद हैं की आपको आपके सवाल का जबाब मिल गया होगा |

4. Paynearby App

मुझे ऐसा लगता हैं की आप में से बहुत सारे लोग जो Smart हैं, वो Paynearby App के बारे में पहले से ही जानती होगी, लेकिन अगर आप Paynear By App का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बताते चले की Paynearby एक आधार से पैसा निकालने वाला एप हैं |

जिसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति का जिसका बैंक अकाउंट आधार कार्ड के साथ लिंक हैं, उसके अकाउंट में से पैसा निकालने के साथ साथ पैसा को जमा या ट्रान्सफर कर सकते है, Paynearby का आज के समय में ज्यादा दूकान वाले लोग इस्तेमाल कर रहे हैं |

सिर्फ यही नहीं Paynearby App के द्वारा आप हर तरह का Billing का काम कर सकते हैं, चाहे वो बिजली का बिल भरना हो, क्रेडिट कार्ड का बिल भरना होगा , लगभग सभी प्रकार का Bill Payments आप Paynearby App के द्वारा कर सकते हैं,

अब इस App के सबसे अच्छी बात यह है, की आप इस App को अपने Refer करके भी पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इस App से Refer करके पैसा कमाने के लिए आपको पहले खुद Paynearby को Join करना होगा, जिसमे आपको लगभग ₹1000 रूपए को अपने पास से खर्च करना होगा |

अब चलिए हम आपको आगे विस्तार पूर्वक बताएँगे की किस प्रकार आप paynearby के Refer & Earn Program की साहयता से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम इस Refer Karke Paisa Kamane Wala App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एपPayNearBy
एक रेफ़र के बदले कितना रुपया मिलता हैं?₹650 तक
इस एप पैसे कमाने के अन्य तरीकेआधार से पैसे निकालकर
रेफ़र का पैसा कैसे मिलेगाBank Account
डाउनलोड कीजिएDownload PaynearBy App

Paynear By App को रेफ़र करके पैसे कैसे कमाए

अब जैसा की हमने आपको ऊपर आपको बताया हैं, की PaynearBy App के माध्यम से रेफ़र करके आपसी कमाने के लिए सबसे पहले आपको खुद PaynearBy App को Join करना होता हैं, जिसमे आपको अपने पास से कुछ पैसे को खर्च करना होता हैं |

क्योंकि जब आप PaynearBy App में अपना Account बनाते हैं, तो Paynearby के Features का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले आपको Paynearby का Subscription लेना होता हैं, और जो Paynear By का सबसे सस्ता Subscription हैं, वो ₹1000 का होता हैं |

तो यहाँ पर अगर आप Paynearby App को Refer करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले तो आपको Paynearby को Join कर लेना हैं,

जब आप Paynearby को Join कर लेते हैं, तो सिअके बाद Play Store से Paynearby का Official App को Download करके उसमे अपना PaynearBy का User ID तथा Password डालकर Log In कर लेना हैं |

अब एक बार जब आप Paynearby App में Login हो जाते हैं, तो इसके बाद आपको Refer & Earn के आप्शन पर क्लिक करेंगे, इसके बाद आप PaynearBy App के Refer Link को Copy करके अपने Network में Share कर देना हैं |

अब इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके शेयर किये गए Refer Link से Paynear By को Join करके कोई Subscription को Buy करते समय आपका Refer Code का इस्तेमाल करता हैं, तो इससे उस व्यक्ति को उसके Subscription पर ₹100 की छुट मिलेगी |

और इधर आपके PaynearBy App में उस व्यक्ति के Subscription Buy करते ही ₹300 मिलेंगे, इसके बाद अगर वो व्यक्ति Paynearby App में अपना KYC को पूरा करता हैं, तो इधर फिर से आपको आपके Paynearby App के Wallet में ₹300 मिलता हैं |

इतना ही नहीं दोस्तों, अगर आपके लिंक से Paynearby को Join करने वाला व्यक्ति 30 दिन के अन्दर अन्दर ₹35,000 का ट्रांजैक्शन कर देता है, तो आपको इसके बदले में फिर से ₹200 मिलते हैं, और इस प्रकार आप PaynearBy के केवल एक Referral से ₹650 कमा लेते हैं, तो अगर आप रेफ़र करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको कम से कम एक बार PaynearBy App को जरुर से जरुर TRY करना चाहिए |

5. Phone Pe

मुझे ऐसा लगता हैं की आज के समय में हर SmartPhone Users को Phone Pe के बारे में मालूम होगा, जैसा की हम जानते हैं की, PhonePe एक UPI Payments App हैं, जिसके जरिये हम अपने बैंक से दुसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा को भेज सकते हैं |

यही नहीं PhonePe App के माध्यम से आप सभी प्रकार के Bill Payments को कर सकते हैं, और सबसे अच्छी बात जिसके बारे हम हम इस पोस्ट को लिख रहे हैं, की यहाँ पर आप Refer & Earn के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं |

हो सकता हैं की आप में से बहुत सारे लोग PhonePe के इस Refer & Earn फीचर्स के बारे में पहले से ही जानते होंगे, लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं, उनको बताते चले की जिस Phone PE का इस्तेमाल आप Daily Payments के लिए करते हैं,

उसी Phone Pe को आप अपने दोस्तों में रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं, अब चलिए दोस्तों हम आगे आपको विस्तार पूर्वक बताएँगे की किस प्रकार आप Phone Pe App में Refer & Earn के द्वारा किस तरीके से और कितना पैसा कमा सकते हैं,

लेकिन उससे पहले हम यहाँ Phone Pe के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं।

Main PointDetails
रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एपPhone Pe
एक रेफ़र के बदले कितना रुपया मिलता हैं?₹100
इस एप पैसे कमाने के अन्य तरीकेBill Payments को करके
रेफ़र का पैसा कैसे मिलेगाBank Transfer
डाउनलोड कीजिएDownload Phone Pe App

Phone Pe App को रेफर करके पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अगर आप Phone Pe App को Refer करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले तो अगर अपने मोबाइल फ़ोन मे Phone Pe को Download नहीं किया हैं, तो सबसे पहले आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Phone Pe App को Download करके , उसमे एक Account बनाकर अपना UPI Setup कर ले |

इसके बाद Phone Pe App के Homepage ही आपको Refer & Earn ₹100 का आप्शन मिलेगा, बस आपको इसी Option पर क्लिक करके अपने Phone Pe App के रेफ़र लिंक को अन्य व्यक्तियों में Share कर देना हैं |

अब इसके बाद जब भी कली व्यक्ति आपके Share किये गए Refer Link से Phone Pe App को Download करके, पहली बार Phone Pe App से कही Payment करता हैं, तो उसके Payment करते ही आपको, ₹100 मिलते हैं |

इस हिसाब से अगर एक दिन में Phone Pe App के Refer Link को 5 लोगो में भी Share कर देते हैं, तो यहाँ से रोजाना ₹500 आसानी से कमा सकते हैं |


Spread the love

हेलो गाइज, मै Twinkle और में इस ब्लॉग की ओनर हु, और पिछले 3 सालोसे डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग पर काम कर रही हु। और यहाँ पे ये भी आशा करती हु की आपको हमारे ब्लॉग का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है।

Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x