4 best ways to earn from a website

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए फिर से एक नई वेबसाइट लेकर आए हैं जिसके जरिए आप लोग ऑनलाइन कमाई करसकते हो.

और दोस्तों यहां पर जो आपकी कमाई होगी वह डॉलर में होने वाली है और यह कोई छोटी-मोटी वेबसाइट नहीं है यह बहुत बड़ी वेबसाइट है यहां पर जो है वहां आपको ट्रांसक्रिप्शन का काम मिलता है और भी बहुत सारे काम आपके यहां परमिलने वाले हैं.

तो और कौन-कौन से आपको यहां पर कम मिलेंगे कुल मिलाकर कर काम आपके यहां पर मिलेंगे तो उनमें से कोई भी एक काम या फिर चारों में अगर आपका दिमाग लगता है तो चारों को करके आप अपने हिसाब से कर सकते हैं और यहांसे कमाई कर.

तो पूरी जानकारी इस वेबसाइट के बारे में हम आपको देंगे बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना है.

Step : 1

सबसे पहले तो आपको इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको एक 60 सेकंड का टाइमर चलता हुआ दिखेगा उसे खत्म होने तक रुकना है टाइमर खत्म होते हैं आपके सामने एक Visit का बटन आएगा जिसके ऊपर क्लिक करके आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर पहुंच जाना है

Influencer Program

तो दोस्तों हम अब एक-एक करके यहां पर कितने कमाए के तरीके हैं उनके बारे में आपको बताएंगे तो यह सबसे पहला तरीका जिसके जरिए आप लोग यहां से कमाई कर सकते हैं जिसका नाम है इनफ्लुएंसर प्रोग्राम.

अब इनफ्लुएंसर कौन होता है तो उसके बारे में थोड़ी सी बात करते हैं इनफ्लुएंसर यानी कि जो वीडियो बनाता है जिससे कि हम दूसरा नाम से भी जानते हैं जिसे हम क्रिएटर भी कहते हैं जैसे कि यूट्यूब पर या फिर इंस्टाग्राम के ऊपर कोई वीडियो बनाता हूं तो उसे भी हम इनफ्लुएंसर कह सकते हैं.

तो इनफ्लुएंसर के बारे में अगर आपको पता चल गया हो तो अगर आप एक इनफ्लुएंसर हो आपका यूट्यूब पर चैनल है फिर या फिर आप कहीं पर भी अपना कंटेंट क्रिएट करते हो तो आप इस वेबसाइट के जरिए कमाई कर सकतेहो.

इनफ्लुएंसर को इस वेबसाइट से कमाई करने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यहां पर रखा गया है तो उसके बारे में पहलेजान लेते हैं.

अगर आपको इस वेबसाइट की जड़ी कमाई करनी है तो आपके 25000 फॉलोअर्स होना जरूरी है तभी आप कमाई कर पाओगे.

इनफ्लुएंसर इस वेबसाइट से कमाई कैसे कर सकता है ?

1- Apply

पहले तो आपको इनके पास अपना एप्लीकेशन सेंड करना है कि आपको इनके इनफ्लुएंसर प्रोग्राम के साथ जुड़ना है करकेएक एप्लीकेशन इनके पास भेजना है.

2- Create content

तो आपको आगे क्या करना है एक वीडियो बनाना है और आप जिस भी प्लेटफार्म के ऊपर काम करते हैं वहां पर अपनी रिफेरल लिंक के जरिए इस प्लेटफार्म के ऊपर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक भेजने की कोशिश करनी है.

3- Get paid

यहां पर जो आपको यूनिक यूआरएल दिया जाता है जो आपका रेफरल यूआरएल होता है उसके ऊपर जो भी क्लिक आएंगे और आपके क्लिक के थ्रू जहां पर जितने भी लोग आएंगे उसे हिसाब से आपको कमीशन हर महीने आपके अकाउंट में पहुंचा दिया जाएगा 

Freelance

अगर आप डाटा एंट्री का वर्क करने में इंटरेस्टेड है तो यहां वेबसाइट आपके लिए बहुत बढ़िया साबित हो सकती है क्योंकि इसका जो दूसरा काम है वह डाटा एंट्री की तरह ही होने वाला है बस थोड़ा सा मुश्किल हो सकता हैआपके लिए.

इसके अंदर तीन तरह के काम आपको मिलते हैं सबसे पहले तो है सब टाइटल को इंटर करना तीसरा जो है वह है कैप्शन इंटर करना और जो दूसरा है वह है ट्रांसक्राइब करना.

काम को आप कभी भी और कहीं भी बैठकर कर सकते हैं कि वही भी ट्रैवल वगैरा करने की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी.

और जो भी आप यहां से कमाई करोगे यानी कि यहां पर आपको प्रोजेक्ट दिए जाते हैंयहां पर बहुत सारे प्रोजेक्ट होते हैं उनमें से अपने लिए आप कोई भी प्रोजेक्ट चुन सकते हो और हर प्रोजेक्ट का आपको वीकली यहां पर पेमेंट किया जाता है.

अगर मैं आपको बता दूं कि यहां पर कौन सा काम करने की आपको कितने रुपए मिलेंगे तो देखी उसकी लिस्ट में आपको नीचे दे रहा हूं और एक बात यहां पर रुपए में नहीं डॉलर में कमाई होती है और कौन से काम की कितनी होती है तो वह मैं आपको नीचे दे रहा हूं उसेआप पढ़ सकते हैं.

Transcriptionist

  • Listen to audio and video
  • Accurately type what is being said
  • Label speakers

Range of pay

$0.30-$1.10

Per audio/video minute

Captioner

  • Watch video
  • Accurately type what is being said
  • Creatively convey sounds
  • Sync typed audio with video

Range of pay

$0.54-$1.10

Per audio/video minute

Subtitler

$1.50-$3.00

Per audio/video minute

Affiliate Program

एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो आपको पता ही होगा एफिलिएट मार्केटिंग में क्या होता है कि किसी दूसरे का प्रोडक्ट आपको सेल करना पड़ता है चाहे वह फिजिकल हो या फिरवर्चुअल हो.

अब यहां पर यह तो वर्चुअल प्रोडक्ट है यहां पर उनकी आपको एक एफिलिएट लिंक मिलेगी उसे आपको दूसरे के साथ शेयर करना है और कोई भी आपके लिंक के जरिए इस प्रोडक्ट को खरीदना है उनकी जो भी सर्विस है उसे खरीदना है तो आप एक प्रोडक्ट के पीछे $40 या फिर उससे भी ज्यादा कीकमाई कर सकते.

और दोस्तों मैं आपको बता दूं कि $40 जब हमारे इंडिया में आते हैं तो वह3000 से भी ऊपर हो जाते हैं 

Partner

देखिए दोस्तों आप डायरेक्ट उनके पार्टनर बनकर भी कमाई कर सकते हैं लेकिन उसको बहुत डिप्ली आपको समझाना पड़ेगा.

उसके लिए उनकी वेबसाइट के ऊपर बहुत ज्यादा मात्रा में जानकारी मौजूद है जिसके लिंक आपको कहां पर मिलेगी यह मैंने ऊपर ही आपको समझादिया है.

आप पहले उनकी वेबसाइट के ऊपर जाइए वाटर क्षेत्र में आपको बिकम ए पार्टनर का ऑप्शन मिलेगाउसके ऊपर क्लिक करने के बाद आपको सारी जानकारी मिलेगी कि आपको कैसे किस तरीके से आप उनके पार्टनर बन सकते हैं और सबसे ज्यादा इनकम कर सकते हैं 


Spread the love
Subscribe
Notify of
guest
5 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
DMCA uyum hizmetleri
20 days ago

DMCA uyum hizmetleri Google SEO, işimizi büyütmek için harika bir araç. https://www.royalelektrik.com/besiktas-gayrettepe-elektrikci/

Ravi Yadav
18 days ago

Ok

Sachin
20 days ago

Bn

Ravi Yadav
18 days ago

Ok

techyin
3 days ago

I have been browsing online more than three hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my view if all website owners and bloggers made good content as you did the internet will be a lot more useful than ever before

5
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x